Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

सऊदी के किंग सलमान ने छुट्टियों पर उड़ाए साढ़े 600 करोड़ रुपए, पुतिन और ट्रंप के भी उड़े होश

NEW DELHI:

सऊदी किंग सलमान को तो आप जानते ही होंगे। उन्हें शायद खुद भी पता न हो कि उनके पास कीतनी दौलत है। सोनी की कार, सोने के प्लेन। इन दिनों सलमान का हॉलिडे टूर चर्चा में हैं। वो एक महीने की छुट्टियों पर मोरक्को में अपने परसंदीदा हॉलिडे स्पॉट पर थे। यहां पर टंगेर में 74 एकड़ में फैले अपने समर पैलेस में रूके थे।

जबकि उनके साथ गए एक हजार के स्टाफ के लिए लग्जरी होट्ल बुक थे। उनके साथ 200 कार का बेड़ा भी था। इस एक महीने के हॉलिडे पर किंग ने साढ़े 6 अरब रुपए खर्च किए। 

किंग के वेकेशंस के लिए उनका समर पैलेस पिछले 12 महीने से रेन्नोवेट (मरम्मत) हो रहा था। इसमें नया हैलीपैड बनाया गया है। अक्टूबर 2016 की सैटेलाइट इमेज में मोरक्को की इस साइट पर हुए बदलाव साफ नजर आ रहे हैं। अब इस जगह पर तीन नए हैलिपैड, कई नई बिल्डिंग्स और बड़े सर्कस के बराबर का टेंट नजर आ रहा है। ये पूरा कॉम्पलैक्स 1,500 मीटर की दीवार से घिरा है, जिसमें स्टाफ के तौर पर मोरक्कन रॉयल गार्ड के 30 मेंबर काम कर रहे हैं। 

इस पैलेस में अपनी अलग मेडिकल फेसिलिटी, रेस्टोरेस्ट स्टाइल का किचन और तमाम फेसिलिटीज मौजूद हैं। मोरक्को की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश के फॉरेन टूरिज्म रेवेन्यू का 1.5 फीसदी हिस्सा तो सिर्फ किंग सलमान के ही ट्रिप से आ गया। किंग सलमान ने वेकेशंस के लिए वो वक्त चुना, जब कतर के साथ संबंधों को लेकर गल्फ में सबसे ज्यादा तनाव की स्थिति थी।

 इसी साल फरवरी में सऊदी किंग इंडोनेशिया के दौरे पर गए थे। उनका 459 टन का लगेज काफी चर्चा में रहा था। इस लगेज में उनकी दो लिमोजिन कार और दो इलेक्ट्रिक एलिवेटर्स भी शामिल थे। किंग के सामान को हैंडल करने के लिए 572 वर्कर लगाए गए थे। सऊदी किंग के साथ वहां पहुंचे ग्रुप में कुल 1500 लोग शामिल थे। इनमें 10 मिनिस्टर, 25 प्रिंसेज और 100 सिक्युरिटी स्टाफ है।

सऊदी रॉयल्स का इस तरह का ये कोई पहला दौरा नहीं है। 2015 में भी उनका वॉशिंगटन दौरा बहुत चर्चित रहा था। सऊदी किंग सलमान ने इस दौरे के लिए जॉर्जटाउन में पूरा फोर सीजन होटल ही बुक करवा लिया था। 2015 में फ्रांस के टूर को लेकर वो सुर्खियों में रहे थे। उनकी प्राइवेसी और सेफ्टी को देखते हुए फ्रेंच रिवेरा बीच को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया था। किंग के लिए बीच पर एलिवेटर इंस्टॉल करने को लेकर लोकल मेयर ने फ्रेंच प्रेसिडेंट से इसकी शिकायत भी की थी।

Share the post

सऊदी के किंग सलमान ने छुट्टियों पर उड़ाए साढ़े 600 करोड़ रुपए, पुतिन और ट्रंप के भी उड़े होश

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×