Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

हाइड्रोजन या लिक्विड फ्यूूल नहीं... अब मिट्टी के तेल से रॉकेट उड़ाएगा ISRO

....

 New Delhi:  GSLV Mk III के ऐतिहासिक लॉन्च के बाद (ISRO) एक ऐसा सेमी-क्रायोजेनिक इंजन विकसित कर रहा है,जिसमें ईंधन के तौर पर केरोसीन का इस्तेमाल किया जाएगा। केरोसीन अन्य ईंधन के मुताबले काफी हल्का होता है। खबरों के मुताबिक अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो इसरो इस सेमी-क्रायोजेनिक इंजन का फ्लाइट टेस्ट 2021 में करेगा। खबर के अनुसार रॉकेट लॉन्च के दौरान इस सेमी-क्रायोजेनिक इंजन के इस्तेमाल का एक फायदा यह है कि यह रिफाइंड केरोसीन का इस्तेमाल करता है, जो लिक्विड फ्यूल के मुकाबले हल्का होता है। इसे सामान्य तापमान पर स्टोर करके रखा जा सकता है। 

विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर के डायरेक्टर डॉ के सिवन ने बताया, 'ईंधन के तौर पर पारंपरिक रूप से इस्तेमाल होने वाले लिक्विड हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के मिश्रण के मुकाबले केरोसीन हल्का होता है।

  

यह रॉकेट लॉन्च के दौरान अपेक्षाकृत ज्यादा शक्तिशाली थ्रस्ट (धक्का) उत्पन्न करता है। केरोसीन कम जगह लेता है और इस वजह से इंजन में ज्यादा फ्यूल डाला जा सकता है। इसके इस्तेमाल का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि रॉकेट के जरिए लॉन्च होने वाले पेलोड की क्षमता चार टन से बढ़ाकर 6 टन हो जाएगी। 

केरोसीन से चलने वाले इंजन से लैस रॉकेट के जरिए ज्यादा वजनी सैटलाइट स्पेस में भेजे जा सकेंगे। दूसरे ग्रहों और सुदूर अंतरिक्ष के मिशनों में इनका इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Share the post

हाइड्रोजन या लिक्विड फ्यूूल नहीं... अब मिट्टी के तेल से रॉकेट उड़ाएगा ISRO

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×