Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

ब्लू व्हेल गेम को लेकर हरियाणा में स्कूलों को निर्देश, छात्रों की कराई जाए काउंसलिंग

New Delhi:

Gurgaon: HCPC ने ब्लू व्हेल चैलेंज गेम को लेकर राज्य के सभी स्कूलों को निर्देश दिए है, कि छात्रों की काउंसलिंग की जाए ।

HCPC ने राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों से कहा है कि जिन छात्रों का व्यवहार अलग लगे, उन पर विशेष ध्यान दिया जाए। 5वीं से12वीं तक के सभी छात्रों को ब्लू व्हेल चैंलेज और इस तरह की सभी खतरनाक गेमों के बारे में बताया जाए, ताकि वे इन गेमों को खेलने से बचे । आयोग का कहना है कि क्योंकि इन गेमों की वजह से दुनियाभर में सैंकड़ों बच्चों की मौत हो चुकी है ।

HCPC ने बताया है कि ब्लू व्हेल गेम काफी खतरनाक गेम है, जिसमें 50 टास्क होते हैं, और गेम के लास्ट टास्क में प्लेयर को अपनी जान देनी होती है ।  ये गेम सिर्फ दो ही लोगों एक प्लेयर और दूसरी एडमिन के बीच खेली जाती है । जिसमें हर टास्क पूरा करने के साथ ही प्लेयर गेम के एडमिन को अपनी फोटो भेजता है, और इस गेम का लिंक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ही बच्चों को भेजा जाता है । गेम से भारत में कई स्कूली बच्चों की मौत हो चुकी है, इसलिए स्कूल प्रशासन बच्चों पर विशेष ध्यान दे ।

HCPC ने स्कूलों को 17 प्वाइंट पर काम करने को कहा है, जिनमें स्कूल में डिजिटल सर्विलांस सिस्टम, स्कलों के सिस्टम में फिल्टर इंस्टॉल करना, सिस्टम के साफ्टवेयर पर ध्यान देना, इंटरनेट के यूज पर ध्यान देना आदि शामिल है । NCPC के निर्देश पर HCPC को राज्य के सभी स्कूलों में यह निर्देश लागू करवाने को कहा गया है ।

HCPC ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि बच्चों को इन खतरनाक ऑनलाइन गेमों के बारे में समझाया जाए । स्कूलों को सख्त हिदायत दी गई है कि अगर किसी भी बच्चे का व्यवहार एबनॉर्मल लगता है, तो तुरंत उसकी काउंसलिंग की जाए । जिला शिक्षा अधिकारी को सभी स्कूलों के औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है । साथ ही कहा गया है कि हर रोज स्कूलों से फीडबैक ले ।

Share the post

ब्लू व्हेल गेम को लेकर हरियाणा में स्कूलों को निर्देश, छात्रों की कराई जाए काउंसलिंग

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×