Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

इसी हफ्ते होगा मोदी कैबिनेट का विस्तार, अमित शाह को मिल सकता है बड़ा पद

.....

New Delhi: JDU के बाद अब AIADMK के एनडीए में शामिल होने की अटकलों के बीच इसी सप्ताह मोदी कैबिनेट में विस्तार हो सकता है। माना जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार के बाद BJP संगठन में भी बड़े पैमाने पर बदलाव किया जा सकता है। फिलहाल मोदी कैबिनेट में कुछ मंत्रियों के शामिल होने के साथ यह भी उम्मीद की जा रही है कि मौजूदा मंत्रिपरिषद के कुछ सदस्यों को संगठन में भी भेजा जा सकता है। इस बीच खबर ये भी है कि BJP अध्यक्ष अमित शाह को बड़ा पद दिया जा सकता है।

BJP सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट और संगठन के बदलाव को लेकर पार्टी के भीतर सरगर्मियां शुरू हो चुकी हैं। हालांकि कैबिनेट विस्तार के लिए किसी तारीख का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि 25 अगस्त को नए शामिल होने वाले मंत्रियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हो सकता है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि JDU के बाद अब AIADMK के एनडीए में शामिल होने के औपचारिक ऐलान की प्रतीक्षा की जा रही है। माना जा रहा है कि AIADMK के दोनों गुटों के विलय के बाद जल्द ही इस बारे में घोषणा हो सकती है। ऐसे में मोदी सरकार में AIADMK को तीन और JDU को दो मंत्री पद मिल सकते हैं। इसके अलावा BJP के कुछ नेताओं को भी मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। अगर यह बदलाव होता है तो संभवत: मोदी सरकार के कार्यकाल में यह अंतिम कैबिनेट बदलाव हो सकता है। 

 इस वक्त मोदी की टीम में 71 मंत्री हैं, जाहिर है कि अब इसमें अधिकतम दस मंत्रियों को ही जगह दी जा सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि मौजूदा मंत्रियाें की टीम में से कुछ को संगठन में लाया जा सकता है। इनमें बिहार कोटे से बने दो मंत्री हो सकते हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक हाल ही में बिहार में सामने आए सृजन घोटाले को लेकर भी कुछ मंत्रियाें को किनारे किया जा सकता है ताकि विपक्ष को करप्शन के नाम पर मोदी सरकार पर हमला करने का मौका न मिले। 

पार्टी सूत्रों के मुताबिक सोमवार को BJP अध्यक्ष अमित शाह ने केंद्रीय मंत्री वीरेन्द्र सिंह, राजीव प्रताप रुडी और उपेन्द्र कुशवाहा से अलग अलग बात की। इसके अलावा उन्होंने पार्टी के कुछ पदाधिकारियों को भी अलग-अलग बुलाकर मुलाकात की। इन मुलाकातों को कैबिनेट और संगठन मे बदलाव से जोड़कर देखा जा रहा है। इस वक्त वैसे भी सरकार में रक्षामंत्री, सूचना और प्रसारण मंत्री, आवास एवं शहरी विकास कार्य मंत्रालय का कार्यभार दूसरे मंत्रियों के जिम्मे है। जाहिर है कि इस बदलाव के बाद ये पद भरे जाएंगे। इस बीच हेल्थ मिनिस्टर जे.पी. नड्डा को विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी हिमाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की योजना बना रही है। ऐसे में हो सकता है कि नड्डा की जगह भी स्वास्थ्यमंत्री की जिम्मेदारी किसी और नेता को सौंपकर नड्डा को हिमाचल प्रदेश में चुनाव की बागडोर थमायी जाए।

Share the post

इसी हफ्ते होगा मोदी कैबिनेट का विस्तार, अमित शाह को मिल सकता है बड़ा पद

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×