Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

सबसे तेज बुलेट ट्रेन दौड़ाने के लिए चीन तैयार

.

    New Delhi: China Media के मुताबिक China अपनी Bullet Trains की रफ्तार वापस 350 किमी प्रतिघंटा पर लाने वाला है। 6 साल पहले हुए एक भयानक हादसे के बाद से ट्रेनों की Speed कम कर दी गई थी।

चीन की हाई-स्पीड ट्रेनें 350 kph की रफ्तार तक जा सकती हैं लेकिन 2011 में झेजियांग प्रांत में हुए हादसे के बाद अधिकतम रफ्तार 250-300kph करने के आदेश दे दिए गए थे। उस हादसे में 30 लोगों की जान चली गई थी।

    द पेइचिंग न्यूज के मुताबिक सरकार ने पेईचिंग और शांघाई के बीच ट्रेनों की रफ्तार सितंबर से बढ़ाने का फैसला लिया है। इससे 6 घंटे का सफर 4.5 घंटे में तय किया जा सकेगा। चीन की सबसे नई फुक्सिंग बुलेट ट्रेनें जून में लॉन्च हुई थीं। उनकी रफ्तार 400 kph तक जा सकती है। पेइचिंग और शंघाई के बीच यही ट्रेनें चलेंगी।

चीन में दुनिया का सबसे लंबा हाई-स्पीड रेल नेटवर्क है। चीन के 31 में से 29 प्रांतों में हाई-स्पीड रेल नेटवर्क मौजूद है।

Share the post

सबसे तेज बुलेट ट्रेन दौड़ाने के लिए चीन तैयार

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×