Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

इराकी PM की दहाड़, बोले-अब इंच भर जमीन के लिए भी तरसेंगे बगदादी और उसके आतंकी

.

Baghdad: इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) के कब्जे से देश का हर इंच मुक्त कराने का संकल्प लिया है। साथ ही अबादी ने इस बात की भी पुष्टि की है कि इराकी सेना IS के खिलाफ नए सिरे से हमला करने की तैयारी कर रही है।

अबादी ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हम आईएस आतंकवादियों के हाथ में एक इंच नहीं छोड़ेंगे।" अबादी इराकी सेनाओं के कमांडर इन चीफ भी हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल आतंकवादियों के खिलाफ हमले की तैयारी में लगे हुए हैं, जिसके चलते सैन्य अभियान में देरी हो रही है।

 गौरतलब है कि शिया हश्द शाबी बल और सुन्नी कबायली लड़ाकों सहित इराकी सुरक्षा बल ने इराक के उत्तरी शहर मोसुल को आईएस आतंकवादियों के कब्जे से पूरी तरह मुक्त कराने के लिए मोसुल के पश्चिमी हिस्से में सैन्य अभियान की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

इराकी सुरक्षा बलों को आईएस आतंकवादियों को दक्षिण पश्चिम में किरकुक के हावीजाह, इसी से सटे हुए सलाहुद्दीन प्रांत के पूर्वी हिस्से और पश्चिमी प्रांत अनबार के सीरिया से सटे इलाकों में उनके गढ़ से उखाड़ फेंकने के लिए अभी लंबी लड़ाई लड़नी है। अबादी ने कुर्दिश प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई बैठक की भी चर्चा की और बताया कि अर्ध स्वायत्त क्षेत्र कुर्दिस्तान की आजादी के लिए जनमत संग्रह पर बातचीत की। अबादी ने इसी साल 10 जुलाई को मोसुल को आईएस के कब्जे से मुक्त घोषित कर दिया था।

Share the post

इराकी PM की दहाड़, बोले-अब इंच भर जमीन के लिए भी तरसेंगे बगदादी और उसके आतंकी

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×