New Delhi: जम्मू और कश्मीर में लगातार हो रही आतंकी हमले के बाद सरकार ने इस समस्या से निपटने की तैयारी कर ली है। सरकार की इस नए नीति के बाद भारतीय जवान शहीद नहीं होंगे।
Related Articles
बल्कि आतंकियों को खोज-खोज कर मारेंगे। क्योंकि सरकार जम्मू और कश्मीर में दुनिया की सबसे बेस्ट कमांडों में से एक मरीन कमांडो को तैनात करने जा रही है। अब सेना का साथ हाईली स्पेशलाइज फोर्स के कमांडोज देंगे। नौसेना के मरीन कमांडो को मार्कोस भी कहा जाता है।
मुंबई हमले के दौरान ताज होटल पर हुए आतंकी हमले में पहला मोर्चा संभालने वाले यही कमांडो थे। इन कमांडो को बेहद कड़ी ट्रेनिंग से गुजरना होता है। मार्कोस जल, थल और वायु सभी जगह ऑपरेशन को अंजाम देने में महारत हासिल रखते हैं।
यह कमांडो यूनिट दुश्मन को बिना भनक लगे उनपर टूट पड़ने में माहिर होती है। इनके पास हाइटेक वैपंस के साथ कई अन्य उपकरण भी होते हैं। इन्हें बेहद मुश्किल मिशन जैसे समुद्री लुटेरों को खत्म करने में लगाया जाता है।
यही वजह है कि सेना का साथ देने के लिए अब मार्कोस का इस्तेमाल करने का मन बनाया गया है। आतंकियों की धर-पकड़ और उन्हें खत्म करने में अब इनका सहयोग लिया जाएगा। लिहाजा अब आतंकियों का बच पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होगा।
This post first appeared on विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत, please read the originial post: here