Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

8वीं पास ने बनाई डिवाइस, 5KM दूर बैठ मोबाइल से गाड़ी कर सकेंगे स्टार्ट

NEW DELHI: मंडी के गांव छपराहन लोट के 8वीं पास युवक ने एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस तैयार की है। जिससे मोबाइल के जरिए घर के लाइटनिंग सिस्टम को कंट्रोल किया जा सकता है।

घर के अंदर चल रहे टीवी, बल्ब व अन्य उपकरणों को इस इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की मदद से घर से बाहर रह कर भी मोबाइल फोन की मदद से ऑन-आॅफ किया जा सकता है। जिसके लिए युवक ने इस डिवाइस को पासवर्ड सिस्टम से भी लैस किया है।

घर के लाइटनिंग सिस्टम को कंट्रोल करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस तैयार करने वाले युवक हेमराज उर्फ अजय ने डिवाइस की जानकारी देते हुए बताया कि डिवाइस की रेंज लगभग 5 किमी तक है। घर से दूर लगभग 5 किमी के एरिया से भी घर के अंदर के लाइटनिंग सिस्टम को इस डिवाइस के प्रयोग व मोबाइल फोन की मदद से ऑन-ऑफ किया जा सकता है।

 

युवन ने इस डिवाइस को ब्लैक बॉक्स का नाम दिया है। हेमराज ने बताया कि इस डिवाइस को फोन से जोड़ कर गाड़ी को काफी दूर से स्टार्ट किया जा सकता है। किराए के कमरे में रहने पर हमेशा ही कमरे की लाइट व टीवी सोते समय ऑन रह जाते थे और मुझे नींद आ जाती थी। उससे बचने के लिए मैंने ऐसा उपकरण बनाने की सोची जिससे घर के बाहर से ही लाइट व टीवी बंद हो सके। इस उपकरण पर मैंने 2015 में काम करना शुरू किया औॅर दो साल की मेहतन के बाद मुझे सफलता मिली।

Share the post

8वीं पास ने बनाई डिवाइस, 5KM दूर बैठ मोबाइल से गाड़ी कर सकेंगे स्टार्ट

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×