Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

इजरायल की रोबोट गार्ड की तकनीक कश्मीर में कारगर साबित होगी

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इजरायल दौरे में हैं। इजरायल जो अपने डिफेंस सिस्टम के लिए दुनियाभर में मशहूर है। मिली जानकारी के मुताबिक इजरायल की सिक्योरिटी सिस्टम 'रोबोट गार्ड' की चर्चा पूरे भारतभर में है।

इजरायल की बॉर्डर सिक्योरिटी सिस्टम 'रोबोट गार्ड' जो दुनिया भर में मशहूर है। पीएम मोदी की इजरायल यात्रा की वजह से वहां के डिफेंस सिस्टम की बेहतरीन इजात में से एक बॉर्डर सिक्योरिटी रोबोट गार्ड माना जाता है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि इजरायल अपनी सीमा पर रोबोट के द्वारा गश्त लगाता है। यहां जवानों को पलभर में दुश्मनों की  जानकारी का आभास हो जाता है। रोबोट गार्ड  एक ऐसी सिक्योरिटी है जिसे मात देना नामुमकिन है। रोबोट लंबे समय तक का सीमा की निगरानी कर सकते हैं। खबरों के मुताबिक, इजरायल की तरह भारत में भी इस तरह के  सिस्टम  की तैनाती की जा  सकती है।

यह इफ्रारेड सेंसरों और कैमरों से लैस होते हैं। ये रोबोट  गार्ड हर तरह की  हरकतों  को भांप कर जवानों को  आगाह कर देता है। रोबोट गार्ड कंट्रोल रुम से कंट्रोल किए जाते हैं  लेकिन इसकी सबसे खास बात ये है कि अगर कंट्रोल रुम में कोई परेशानी आ गई तो ये रोबोट गार्ड अपने सेंसर का इस्तेमाल करता है। इसमें 15 मीटर तक की हरकत पकड़ने की क्षमता है

इस रोबोट गार्ड में दो कैमरे लगे होते हैं जो कंट्रोल रुम से जुड़े होते हैं। रोबोट से मिली जानकारी के आधार पर सैनिक दुश्मनों को घेर लेते हैं। पीएम मोदी का कहना है कि रोबोट गार्ड  की ये तकनीक कश्मीर में कारगर साबित हो सकती है। क्योंकि इससे सीमा पर जवानों का लहू बहने से बच जाता है। निगरानी ज्यादा सटिक हो गई है। इस रोबोट से घुसपैठिए नहीं बच सकते  हैं। 

.

Share the post

इजरायल की रोबोट गार्ड की तकनीक कश्मीर में कारगर साबित होगी

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×