Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

WINDIES के खिलाफ धोनी के बल्ले से रिकार्ड्स की बारिश, किया ये नया कारनामा

New Delhi : एमएस धोनी ने एंटीगा में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में 78 रन की पारी खेलने के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

धोनी ने इस मुकाबले में लिस्ट ए में अपने 12 हजार रन भी पूरे कर लिए। धोनी यह कारनामा करने वाले भारत के छठवें और दुनिया के 48वें खिलाड़ी बन गए हैं। धोनी साल 1999 से लिस्ट ए क्रिकेट में सक्रिय हैं। इस दौरान उन्होंने 367 मैचों की 321 पारियों में 50.94 की औसत से 12,022 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 17 शतक और 77 अर्धशतक लगाए हैं।

लिस्ट ए क्रिकेट में दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के ग्राहम गूच के नाम है। गूच के नाम 613 मैचों में 22,221 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। भारत की ओर से नंबर एक पर सचिन तेंदुलकर हैं। वह दुनिया में तीसरे नंबर पर हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम 551 लिस्ट मैचों की 238 पारियों में 21,999 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस दौरान सचिन ने 60 शतक और 114 अर्धशतक लगाए हैं। भारत की ओर से लिस्ट ए क्रिकेट में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सौरव गांगुली के नाम है। गांगुली ने 15,271 रन बनाए, तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ ने 15,277 रन बनाए, चौथे नंबर पर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 12,931 रन बनाए, पांचवें नंबर पर युवराज सिंह ने 12,227 रन बनाए वहीं छठवें नंबर धोनी 12022 रन के साथ हैं।

इसके अलावा दुनिया में धोनी सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने के मामले में 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं। साल 2004 में अपने वनडे करियर का आगाज करने वाला एमएस धोनी ने अबतक 294 वनडे की 254 पारियों में 51.01 की औसत से 9,387 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 10 शतक और 62 अर्धशतक जमाए हैं।

धोनी के नाम इस दौरान भारत की ओर से सबसे ज्यादा 208 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी है। रन बनाने की बात करें तो भारत की ओर से पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर 18,426 रन के साथ, दूसरे नंबर पर 11,363 रन के साथ सौरव गांगुली, तीसरे नंबर पर 10,889 रन के साथ राहुल द्रविड़, चौथे नंबर पर 9,442 रन के साथ एमएस धोनी और पांचवें नंबर पर 9,378 रन के साथ मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं। जाहिरतौर पर एमएस धोनी टीम इंडिया की ओर से 10 हजार रन पूरे करने वाले चौथे बल्लेबाज बनने की राह पर हैं। वनडे में अबतक 11 बल्लेबाजों ने 10 हजार रन बनाए हैं। अगर धोनी यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते हैं तो वह इस लिस्ट में 12वें नंबर पर होंगे।

.

Share the post

WINDIES के खिलाफ धोनी के बल्ले से रिकार्ड्स की बारिश, किया ये नया कारनामा

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×