Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

हेमामालिनी इस शख्स को समझ बैठी थी कोहली, इस नेता का हैं ये बेटा

NEW DELHI: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ऐसी शख्सियत हैं जिसे शायद ही कोई पहचानने में धोखा खा बैठे। लेकिन बीजेपी लीडर और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस हेमामालिनी किसी और को विराट कोहली समझ बैठी।

अब आप सोचेंगें कि आखिर हेमामलिनी इतनी बड़ी गलती कैसे कर सकती हैं तो हम आपको बता दें कि जिस शख्स को हेमा विराट कोहली समझ बैठी थी, वो कोई और नहीं बीजेपी लीडर रामचंद्र मिश्रा के बेटे अमित मिश्रा हैं। चलिये हम आपको बताते हैं कौन हैं अमित मिश्रा। 

अमित मिश्रा जीएलए यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक कर रहे हैं। अमित सुल्‍तानपुर के रहने वाले हैं। अमित बताते हैं कि जब मैं 11वीं क्लास में था तब मैंने अपनी एक फोटो फेसबुक पर पोस्ट की थी। उस पर हजारों लाइक्स तो आए ही साथ ही लोगों ने कमेंट बॉक्स में मुझे विराट कोहली कहने लगे।

असल जिंदगी में अमित विराट कोहली से काफी प्रभावित हैं। इसलिए वो उन्हीं की तरह कपड़े पहनते हैं और हेयर स्टाइल रखते हैं। अमित मिश्रा के फेसबुक अकाउंट पर ऐसी बहुत सारी तस्वीरें हैं जिसमें वह हू ब हू विराट कोहली की तरह दिख रहे हैं।

उन्होंने अपना एक फोटोशूट भी फेसबुक पर अपलोड किया है। इसमें वह टीम इंडिया की जर्सी पहने विराट की शॉट की कॉपी करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वह कई फोटोज में विराट के कई एक्सप्रेशन्स की भी कॉपी कर रहे हैं। खुद अमित विराट के बहुत बड़े फैन हैं। अमित की एक ही हसरत है कि वो एक बार सामने से विराट कोहली से मिल लें। अमित ने कहा कि विराट कोहली इस समय क्रिकेट स्टार हैं और मैं ऊपर वाले से दुआ मांगता हूं कि ये स्टार यूंही चमकता रहे।

अमित के बताए अपनी लाइफ से जुड़े ये दिलचस्प किस्से, जब लोग समझ बैठे उन्हें विराट कोहली अमित एक बार छुट्टियां बिताने दोस्तों के साथ उत्तराखंड गया था। वहां लड़कियों के एक ग्रुप ने मुझे कार से निकलता देखा तो सभी मेरी तरफ दौड़ पड़ीं। वो मुझे विराट कोहली समझ रही थीं। वो सुनने को तैयार ही नहीं थी कि मैं अमित हूं। मैं जैसे-तैसे उनसे बचकर वहां से निकला।

ऐसे ही टीवी में एक दिन इंडिया का मैच चल रहा था हम कहीं से गुजर रहे थे। लोग कहने लगे विराट यहां जा रहा है तो टीवी में कौन खेल रहा है। मम्मी के साथ बाजार सामान लेने जाओ और लोग पीछे लग जाते हैं। घर वाले अलग परेशान होते हैं। कॉलेज में भी सब यही कहते हैं।

अमित अपने पिता के काम में भी काफी हाथ बंटाते हैं। अमित भी बीजेपी के वॉलंटियर हैं। अमित बताते हैं कि पार्टी के जरिए मैं एक बार मथुरा सांसद हेमा मालिनी से भी मिला था। वो भी मुझे विराट समझ रही थीं। फिर वो समझ गईं कि यह सिर्फ एक इत्तेफाक है।

 .

Share the post

हेमामालिनी इस शख्स को समझ बैठी थी कोहली, इस नेता का हैं ये बेटा

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×