मेरी फर्म उत्तर प्रदेश में है । मैं तमिलनाड़ू से माल खरीदकर कर्नाटक भेजता हूं । मैंने E-way Bill के नियम वेबसाइट पर पढ़े हैं लेकिन ये समझ नहीं आता कि जब हम किसी माल को बिना अपने पास मंगाये, सीधे कस्टमर के पास भेजें तो E-way Bill में जानकारी किस प्रकार से दर्ज की जाएगी ?
क्या इस प्रकार से संभव है कि From वाले सेक्शन में हम अपने सप्लायर का डिटेल भरें और To वाले सेक्शन में अपना डिटेल जैसे कि नाम और GST no, (लेकिन पता लिखें destination वाला यानि कि हमारे कस्टमर का)???
अगर किसी सज्जन को जानकारी हो तो अवश्य बतायें । ये E-way Bill सिस्टम बिलकुल नया है इसलिए इस तरह की दिक्कत आ रही हैं ।
फोन – 8979480617
ईमेल – [email protected]
धन्यवाद
राजीव
The post मेरी फर्म उत्तर प्रदेश में है। मैं तमिलनाड़ू से माल खरीदकर कर्नाटक भेजता हूं, तो इसके लिए E-way Bill में डिटेल कैसे भरी जाए? appeared first on ASK HINDI.