Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

कोरोना का आंकडा 17.50 लाख के पार,आज 54735 नए केस,आंध्रप्रदेश में मामलें 865 गुना बढ़े

covid19-news-updates-in-hindi india-corona-cases 1750723

नई दिल्ली (समयधारा) : देश भर में -कोरोना का जहर घुलता ही जा रहा l

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि l

पांच दिनों में करीब 2.60 लाख मामलें – कुल केस-17,50,723

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक,  पिछले 24 घंटे में 54,735 हजार नए मामले सामने आए हैं

इन 24 घंटो के दौरान भारत में वायरस की वजह से 853 लोगों की मौत हुई हैl  

हालांकि, इन 24 घंटों में 51,255 लोग कोरोनावायरस (Coronavirus) को मात देने में कामयाब हुए हैं,

जो कोरोना महामारी के बीच बड़ी राहत की बात हैl

भारत के टॉप 10 कोरोना संक्रमित राज्य

  1. महाराष्ट्र – 4,11,729 (9,601)  व  मौतें – 15,316 (322)
  2. तमिलनाडू – 2,51,738 (5,879)  व  मौतें – 4,034 (99)
  3. आंध्रप्रदेश – 1,50,209 (9,276)  व  मौतें – 1407 (58)
  4. दिल्ली – 1,36,716 (1,118)  व  मौतें – 3,989 (26)
  5. कर्नाटका – 1,29,287 (5,172)  व  मौतें – 2,412 (98)
  6. उत्तरप्रदेश – 89,048 (3,587)  व  मौतें – 1,677 (47)
  7. पश्चिमबंगाल – 72,777 (2,589)  व  मौतें – 1,629 (48)
  8. तेलंगाना – 64,786 (1,083)  व  मौतें – 530 (11)
  9. गुजरात – 62,463 (1,025)  व  मौतें – 2,464 (23)
  10. बिहार – 54,240 (3,007)  व  मौतें – 309 (13)

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,601 नए मामले दर्ज किये गए है l

वही राज्य में 24 घंटे में मरने वालों का आंकडा 322 है जिससे मरने वालों की संख्या 15,316 पहुँच गयी है l 

पिछले 8 दिनों में कोरोना पूरी तरह से बेकाबू हो गया है l रोज करीब-करीब 50-60 हजार के करीब केस आ रहे है l

covid19-news-updates-in-hindi india-corona-cases 1750723

  • 25 जुलाई – 48,916 नए केस
  • 26 जुलाई – 48,661 नए केस
  • 27 जुलाई – 49,931 नए केस
  • 28 जुलाई – 47,703 नए केस
  • 29 जुलाई – 48,513 नए केस
  • 30 जुलाई – 52,123 नए केस
  • 31 जुलाई – 55,078 नए केस
  • 1 अगस्त  – 54,735 नए केस

दिल्ली  में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीज की संख्या 1 लाख 36 हजार 716 के पार पहुँच गयी है l

तो मुंबई में भी कोरोना संक्रमित 1.06 लाख को पार कर चुकी है l

आज यानि 1 अगस्त को देश में कोरोना के कुल 54,735 नए केस दर्ज किये गएl  

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 17,50,723 हो गयी है l  इसमें से एक्टिव केस 5,67,730 हैl 
पिछले 24 घंटे में 853 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 37,364 हो गयी है l
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 51,255 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 11,45,629 मरीज ठीक हो चुके हैl

देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का जहर दिन ब दिन जनता में और घुलता ही जा रहा है l 

covid19-news-updates-in-hindi india-corona-cases 1750723

अन्य राज्यों के कोरोना के कुल मरीजों की संख्या व मौतों का आंकड़ा इस प्रकार है l 

  • राजस्थान – 42,646 मौतें – 690
  • असम – 41,726 मौतें – 101
  • हरियाणा –  35,758 मौतें – 428
  • ओडिशा – 33,479 मौतें – 187
  • मध्य प्रदेश -32,614 मौतें – 876
  • केरल – 24,742 मौतें – 81
  • जम्मू कश्मीर – 20,972 मौतें – 388
  • पंजाब – 17,063 मौतें – 405
  • झारखंड – 11,686 मौतें – 113
  • छतीसगढ़ – 9,385 मौतें – 55
  • उत्तराखंड – 7,447 मौतें – 83
  • गोवा – 6,193 मौत – 48
  • त्रिपुरा – 5,233 मौत – 23
  • पांडेचेरी – 3,606 मौत – 51
  • मणिपुर – 2,756 मौत – 6
  • हिमाचल प्रदेश – 2,634 मौतें – 14
  • नागालेंड – 1,831 मौतें – 5
  • अरुणाचल प्रदेश – 1,673 मौत – 3
  • लद्दाख – 1,462 मौतें – 7
  • दादर नगर हवेली & दमन & दिउ- 1,145 मौत – 2 
  • चंडीगढ़ – 1,079 मौतें – 18
  • मेघालय – 856 मौते – 5
  • सिक्किम – 650 मौत – 1
  • अंडमान निकोबार – 636 मौतें – 7
  • मिजोरम – 468 मौत – 0
देश में कोरोना से हालात काफी चिंताजनक है l इस समय कोरोना से महाराष्ट्र व तमिलनाडु में हालात काफी ख़राब है l

हालात यह है कि आज कोरोना के मामले में भारत विश्व में तीसरे नंबर पर आ गया है l  

पिछले 24 घंटे में 49,931 हजार नए मामले, 708 लोगों की मौत, 31,991 मरीज ठीक हुए

covid19-news-updates-in-hindi india-corona-cases 1750723

The post कोरोना का आंकडा 17.50 लाख के पार,आज 54735 नए केस,आंध्रप्रदेश में मामलें 865 गुना बढ़े appeared first on Samaydhara.



This post first appeared on Samaydhara News, please read the originial post: here

Share the post

कोरोना का आंकडा 17.50 लाख के पार,आज 54735 नए केस,आंध्रप्रदेश में मामलें 865 गुना बढ़े

×

Subscribe to Samaydhara News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×