Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

INX MEDIA CASE : 5 सितंबर तक CBI हिरासत में चिंदबरम

INX MEDIA CASE : 5 सितंबर तक CBI हिरासत में चिंदबरम

supreme-court-extends-chidambarams-cbi-custody

नई दिल्ली, (समयधारा) : सुप्रीम कोर्ट ने चिंदबरम की सीबीआई हिरासत 5 सितंबर तक बढ़ा दी l

इससे पहले, सोमवार को दिल्ली के एक ट्रायल कोर्ट ने इसे एक दिन के लिए बढ़ा दिया था l

गौरतलब है कि INX मीडिया मामले में चिदंबरम की CBI कस्टडी आज खत्म हो रही है l

कोर्ट में माननीय  जज ने कहा हम इस बात को लेकर सजग हैं कि हमें ट्रायल कोर्ट के फैसले में दखल नहीं देना चाहिए।

इसलिए जस्टिस  आर भानुमति और ए एस बोपन्ना की एक पीठ ने चिदंबरम की CBI कस्टडी को 5 सितंबर तक बढ़ा दिया l

जज ने कहा कि वह 5 सितंबर को चिदंबरम के लिए जारी गैर-जमानती वारंट के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करेंगे।

तब तक वह सीबीआई की कस्टडी में रहेंगे। चिदंबरम की तरफ से पैरवी करने वाले सीनियर एडवोकेट

कपिल सिब्बल और एएम सिंघवी ने कोर्ट को भरोसा दिलाया कि वे अंतरिम बेल के लिए दबाव नहीं बनाएंगे।

इससे पहले सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट को आदेश दिया था कि,

अगर वह जमानत की याचिका खारिज करता है तो तीन दिनों के लिए CBI कस्टडी बढ़ा दे।

supreme-court-extends-chidambarams-cbi-custody

सुप्रीम कोर्ट ने यह निर्देश कपिल सिब्बल के उस निवेदन के बाद दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि चिदंबरम को तिहाड़ जेल नहीं भेजा जाना चाहिए। 

फिलहाल उन्हें तिहाड़ जेल नहीं भेजे जाने के कारण उनकी सीबीआई हिरासत बढ़ा दी गयी l 

अब तक चिंदबरम की सीबीआई हिरासत 4- 4 दिन और फिर 3-3  दिन के लिए बढ़ाई गयी थी l

फिर कल उनकी सीबीआई हिरासत आज तक के लिए बढ़ाई गयी थी l और अब कोर्ट ने उन्हें 5 सितंबर तक सीबीआई हिरासत में भेज दिया l 

इससे पहले,

चिंदबरम की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही l

दिनांक 30 सितंबर को कोर्ट ने उन्हें फिर 3 दिन की रिमांड पर भेज दिया l अब उन्हें 2 सितंबर तक सीबीआई रिमांड पर रखा जाएगा l

सीबीआई ने कोर्ट में फिर चिदंबरम के रिमांड मांगी l आज कोर्ट में चिदंबरम ने खुद अपना पक्ष रखा l 

supreme-court-extends-chidambarams-cbi-custody

सीबीआई  ने कोर्ट को बताया है कि पूर्व वित्त मंत्री पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं और गोलमोल जवाब दे रहे हैं।

दूसरे आरोपियों के साथ उनका आमना-सामना कराने की जरूरत है। उधर, चिदंबरम के वकील ने कहा कि उनसे 400 सवाल पूछे गए हैं।

कोर्ट ने सीबीआई से कहा कि आप हर रोज 5 दिन की कस्टडी क्यों मांगते हैं, एक साथ ही 15 दिन की कस्टडी क्यों नहीं मांगी। 

इसके पहले, 20 अगस्त को दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद,

सीबीआई ने 21 अगस्त को उन्हें गिरफ्तार किया था। तब कोर्ट ने उन्हें 26 अगस्त तक के लिए,

सीबीआई कस्टडी में पूछताछ के लिए भेज दिया था। बाद में कस्टडी को 4 दिन बढ़ाकर 30 अगस्त तक किया गया था। 

चिदंबरम एक बार फिर CBI रिमांड पर, 2 सितंबर तक बढ़ी रिमांड 

BREAKING NEWS : कोर्ट ने चिदंबरम को 26 अगस्त तक रिमांड पर भेजा 

अभी तक की सभी मुख्य खबरें पढ़े :

शेयर मार्केट में Blood Bath, सेंसेक्स 770 व निफ्टी 225 अंक नीचे बंद

Highlights : हनुमां विहारी बने मैन ऑफ द मैच, भारत ने सीरीज 2-0 से अपने नाम की 

पति पत्नी और मगरमच्छ का सबसे खतरनाक, पति की जान आफत में डालने वाला जोक्स 

Big News: नवी मुंबई के ONGC प्लांट में भीषण आग, 5 की मौत, 8 घायल

supreme-court-extends-chidambarams-cbi-custody

3 सितम्बर राशिफल : इकतरफ़ा प्यार आपके लिए काफ़ी ख़तरनाक साबित होगा 

Tuesday Motivation: क्यों डरें कि जिंदगी में क्या होगा, हर वक्त क्यों सोचें कि बुरा होगा…

The post INX MEDIA CASE : 5 सितंबर तक CBI हिरासत में चिंदबरम appeared first on Samaydhara.



This post first appeared on Samaydhara News, please read the originial post: here

Share the post

INX MEDIA CASE : 5 सितंबर तक CBI हिरासत में चिंदबरम

×

Subscribe to Samaydhara News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×