Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

जम्मू कश्मीर में ईद पर हालात सामान्य, कड़ी सुरक्षा के बीच लोगों ने मनाई EID

जम्मू कश्मीर में ईद पर हालात सामान्य, कड़ी सुरक्षा के बीच लोगों ने मनाई EID

jammu-and-kashmir-on-eid-ul-azha-bakrid-news-updates-in-hindi

जम्मू-कश्मीर, 12 अगस्त (समयधारा) : आज देश भर में बकरा ईद मनाई जा रही है l

जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद यह पहला बड़ा त्यौहार है l बकरीद पर जम्मू कश्मीर में शांति का माहौल हैl

कही भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई l कश्मीर में बकरीद के दौरान अमन-चैन और शांति बनी रही।

उधर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल लगातार कश्मीर के अलग-अलग हिस्से में नजर आए।

डोभाल आज अचानक लाल चौक, पुलवामा और बेलगाम जैसे इलाकों में पहुंचे और लोगों से मुलाकात की।

राज्य में नमाज के दौरान पाबंदियों में ढील भी दी गई थी।

प्रशासन ने किसी भी अनहोनी से बचने के लिए अलग-अलग इलाकों की स्थानीय मस्जिदों में ईद की नमाज के लिए इजाजत तो दे दी है,

लेकिन घाटी की बड़ी मस्जिदों में ज्यादा संख्या में लोगों के एकत्र होने की इजाजत नहीं दी थी। 

गौरतलब है कि कश्मीर में ईद-उल-अजहा से पहले रविवार को बैंक, एटीएम व कुछ बाजार खुले रहे l

वही कई जगहों प्रतिबंधों में ढील दी गयीl यह ढील आम तौर पर नहीं दी जाती पर बकरीद के वजह से प्रसाशन ने यह छूट दी थी l

लोगों ने ईद का जश्न तो मनाया पर सरकार ने   बड़ी मस्जिदों में लोगों को इकट्ठा होने  नहीं दिया l 

पर प्रशासन लोगों के लिए जरुरी सामान व  नमाज की व्यवस्था में जुटा रहा l

श्रीनगर और शोपियां में प्रमुख मस्जिदों में नमाज पढ़ी गई।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार जम्मू कश्मीर में लोग नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में बाहर निकले। 

NSA डोभाल राज्य में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेते दिखे। वह राज्य के कई हिस्सों में लोगों से मिले।

डोभाल ने आज श्रीनगर, सौरा, पंपोर, लाल चौक, हजरबल, बडगाम और दक्षिण कश्मीर के जिले पुलवाा,

अंवतीपोरा में लोगों से मिले। घाटी की बड़ी मस्जिदों में ज्यादा संख्या में लोगों के जुटने की इजाजत नहीं थी।

प्रशासन को शक है कि आसमाजिक तत्व बड़ी भीड़ का फायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं।

jammu-and-kashmir-on-eid-ul-azha-bakrid-news-updates-in-hindi

( इनपुट एजेंसी से )

The post जम्मू कश्मीर में ईद पर हालात सामान्य, कड़ी सुरक्षा के बीच लोगों ने मनाई EID appeared first on Samaydhara.



This post first appeared on Samaydhara News, please read the originial post: here

Share the post

जम्मू कश्मीर में ईद पर हालात सामान्य, कड़ी सुरक्षा के बीच लोगों ने मनाई EID

×

Subscribe to Samaydhara News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×