Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

सिक्किम,उत्तर प्रदेश,बिहार सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में भारी बारिश

Several Areas in Bihar-Sikkim-UP-Tripura and other state waterlogged following heavy rainfall

नई दिल्ली, 13 जुलाई : पहले गर्मी से  हालात बेकार और अब भारी बारिश की मार l

पूरे भारत में भारी बारिश से हालात अस्त-व्यस्त है l कई इलाकों में पानी भर गया है l आम रास्तों पर चलना दुर्भर हो गया है l

घरों-अस्पतालों में पानी घुस आया है l कई लोगों की बिजली गिरने से मौत हो गयी है l करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया है l

उत्तराखंड सहित कई पहाड़ी इलाकों में भुक्खलन की घटनाओं से कई गावों का आपस में संपर्क टूट गया है l 

देश में इस साल बारिश ने अपना रोद्र रूप पहले से ही दिखाना शुरू कर दिया है l

बारिश आई तो देर से पर अपना रोद्र रूप  दिखाने से वो पीछे नहीं रही l

कई नदियाँ खतरे के निशान के आस-पास बह रही है l  ब्रह्मपुत्र नदी अपने पूरे उफान पर है l करीब 1500 गाँव टापू में तब्दील हो गए है l

असम

असम में बाढ़ और बारिश का डबल अटैक है l 21 जिलों में बाढ़ का असर देखा जा सकता है l बाढ़ का तांडव यहाँ जरी है l 

त्रिपुरा में भी बाढ़ का असर साफ़ देखा जा सकता है l 

Several Areas in Bihar-Sikkim-UP-Tripura and other state waterlogged following heavy rainfall

बिहार 

बिहार में भी बाढ़ ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है l बिहार के बगहा में स्कूल-सड़के-अस्पताल सभी बाढ़ की चपेट में है l

सीतामढ़ी में नीचले इलाकों में बारिश की मार ज्यादा है l 4 दिनों से अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात है l

बरसात से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल के बच्चों को हो रही है l

छपरा में अस्पताल के बाहर पेड़ गिरने से हालात खराब हो गए l कई जगह धरा 144 लागु की गयी है l   

fish finds in government hospital of patna after heavy rain fall

Several Areas in Bihar-Sikkim-UP-Tripura and other state waterlogged following heavy rainfall

उत्तर प्रदेश

UP बीते 3 दिनों में 15 लोगों की आंधी-तूफान और बिजली गिरने से मौत हुई है। वहीं 23 जानवर इसकी चपेट में आए हैं।

इसके अलावा 133 इमारतें धराशाई हो गईं। UP में बीते 3 दिनों के अंदर कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई है।

मॉनसूनी वर्षा से राज्‍य के 14 जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। इन जिलों में भारी बारिश,

आंधी-तूफान और बिजली गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हो गए हैं।

मौतों का यह आंकड़ा आधिकारिक है जो अभी और बढ़ सकता है। यूपी के जो जिले प्राकृतिक आपदा से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं,

उनमें उन्नाव, आंबेडकर नगर, प्रयागराज, बाराबंकी, हरदोई, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, कानपुर नगर,

पीलीभीत, सोनभद्र, चंदौली, फिरोजाबाद, मऊ और सुल्तानपुर शामिल हैं।

heavyrain – Thoudands of #passengers stuck on the platform and near ticket counter in India’s No 1 SmartCity in Bhubaneswar due to heavy rain fall

Several Areas in Bihar-Sikkim-UP-Tripura and other state waterlogged following heavy rainfall

सिक्किम 

लगातार हो रही भारी बारिश के कारण सिक्किम में कई जगहों पर भूस्खलन की घटना सामने आई है।

इसकी वजह से सिक्किम देश के बाकी हिस्सों से शुक्रवार को दूसरे दिन भी कटा रहा।

मूसलाधार बारिश ने एनएच-31 ए को अवरुद्ध कर दिया है। सिक्किम में, राजमार्ग पर रांगपो और 32-नंबर के पास भूस्खलन हुआ है।

पश्चिम बंगाल में सेतीझोरा और कालीझोरा के बीच पांच स्थानों पर पहाड़ियों के महत्वपूर्ण हिस्से ढह गए हैं, जिससे राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है।

कुल मिलाकर सिर्फ दक्षिण भारत ही नहीं पूर्व से लेकर पश्चिम व उत्तर भारत में भी बारिश का कहर जारी है l

कई घर पानी में बह गए है l कई कारें तो कई मवेशी पानी में तैरतें नजर आ रहे है l 

अगले 48 घंटों में भी भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जाहिर की है l 

The post सिक्किम,उत्तर प्रदेश,बिहार सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में भारी बारिश appeared first on Samaydhara.



This post first appeared on Samaydhara News, please read the originial post: here

Share the post

सिक्किम,उत्तर प्रदेश,बिहार सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में भारी बारिश

×

Subscribe to Samaydhara News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×