Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Delhi-NCR : एयर पॉल्यूशन ‘बेहद खराब’, कोहरे से 9 ट्रेन लेट

Delhi: Air pollution ‘extremely bad’, 9 trains late due 2 fog

नई दिल्ली, 20 जनवरी :  एयर पॉल्यूशन ‘बेहद खराब’, कोहरे से 9 ट्रेन लेट l 

दिल्ली में रविवार सुबह सर्द रही और कोहरा छाया रहा, जिसके कारण नौ ट्रेनें लेट चल रही हैं। 

राजधानी की वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में दर्ज की गई।

यहां का न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम का औसत तापमान है। 

शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, रविवार को भी यह इसी के आसपास रहने का अनुमान है। 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, “सुबह हल्का कोहरा छाया रहा। दिनभर आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।” 

Delhi: Air pollution ‘extremely bad’, 9 trains late due 2 fog

एक रेलवे अधिकारी ने कहा कि दिल्ली की ओर जाने वाली कम से कम 9 ट्रेनें कोहरे के कारण देरी से चल रही हैं। 

सुबह 8.30 बजे आद्रता का स्तर 97 फीसदी दर्ज हुआ। 

वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूवानुर्मान प्रणाली (सफर) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 377 दर्ज किए जाने के साथ समग्र वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पाई गई। 

वहीं, शनिवार को न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सीजन के औसत तापमान से एक डिग्री कम है। 

Delhi: Air pollution ‘extremely bad’, 9 trains late due 2 fog

–आईएएनएस

The post Delhi-NCR : एयर पॉल्यूशन ‘बेहद खराब’, कोहरे से 9 ट्रेन लेट appeared first on Samaydhara.



This post first appeared on Samaydhara News, please read the originial post: here

Share the post

Delhi-NCR : एयर पॉल्यूशन ‘बेहद खराब’, कोहरे से 9 ट्रेन लेट

×

Subscribe to Samaydhara News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×