Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Highlight मेलबर्न टेस्ट :मैन ऑफ़ द मैच बुमराह की घातक गेंदबाजी से भारत ने आस्ट्रेलिया को 137 रनों से हराया

Highlight मेलबर्न टेस्ट, 30 दिसम्बर : मैन ऑफ़ द मैच बुमराह की घातक गेंदबाजी से भारत ने आस्ट्रेलिया को 137 रनों से हराया l 

भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया को 137 रनों से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में पांचवें और आखिरी दिन रविवार को

भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 261 रनों पर समाप्त कर यह जीत हासिल की। 

इस मैच को जीतने के साथ भारतीय टीम ने 150वां टेस्ट मैच जीता है।

वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाली पांचवीं टीम है। 

भारती गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। वह एक तेज गेंदबाज के रूप में

आस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अधिक नौ विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं।

इस क्रम में उन्होंने दिग्गज गेंदबाज कपिल देव को पछाड़ा है। 

एक कप्तान के रूप में विराट कोहली ने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

कोहली ने कप्तान के तौर पर विदेशी सरजमीं पर 11 टेस्ट मैच जीत लिए हैं।

भारत ने अपनी दूसरी पारी के आधार पर आस्ट्रेलिया को जीत के लिए 399 रनों का लक्ष्य दिया था।

इस लक्ष्य को हासिल करने उतरी आस्ट्रेलिया ने चौथे दिन आठ विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए थे।

पैट कमिंस (63) और नाथन ल्योन (7) नाबाद थे। 

इसके बाद, पांचवें और आखिरी दिन का पहला सत्र बारिश के कारण बाधित रहा और ऐसे में पहले सत्र में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई।

इसके साथ ही भोजनकाल की घोषणा कर दी गई। 

दूसरे सत्र में अपने बाकी बचे 141 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी आस्ट्रेलिया के लिए कमिंस

और नाथन ने 46 रन ही जोड़े थे कि जसप्रीत बुमराह ने कमिंस को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट करा टीम का विकेट गिरा दिया। 

कमिंस ने इस पारी में आस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक रन बनाए।

उन्होंने अपनी पारी में खेली गईं 114 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाया। 

इसके बाद, 10वें विकेट के लिए नाथन का साथ देने उतरे जोश हेजलवुड (0) को इशांत शर्मा ने एक भी रन जोड़ने का मौका नहीं दिया। 

इशांत ने नाथन को 261 के स्कोर पर आउट करने के साथ आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी समाप्त कर दी और भारत ने 137 रनों से जीत हासिल की।

नाथन विकेट के पीछे खड़े ऋषभ पंत के हाथों लपके गए। 

भारत के लिए इस पारी में जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने सबसे अधिक तीन-तीन विकेट लिए,

वहीं मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा को दो-दो विकेट मिले। 

भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट गंवाकर 443 रनों पर घोषित कर दी थी।

इसके बाद मेहमान टीम ने आस्ट्रेलिया की पहली पारी 151 रनों पर समेट दी। 

भारत ने इसके बाद अपनी दूसरी पारी 106 रनों पर घोषित कर आस्ट्रेलिया को 399 रनों का लक्ष्य दिया था। 

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट मैच तीन से सात जनवरी तक सिडनी में खेला जाएगा। 

–आईएएनएस

The post Highlight मेलबर्न टेस्ट :मैन ऑफ़ द मैच बुमराह की घातक गेंदबाजी से भारत ने आस्ट्रेलिया को 137 रनों से हराया appeared first on Samaydhara.



This post first appeared on Samaydhara News, please read the originial post: here

Share the post

Highlight मेलबर्न टेस्ट :मैन ऑफ़ द मैच बुमराह की घातक गेंदबाजी से भारत ने आस्ट्रेलिया को 137 रनों से हराया

×

Subscribe to Samaydhara News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×