Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Yoga Day 2022: योग दिवस की तैयारियां तेज, LU में 28 मई से 21 जून तक होंगे कार्यक्रम

Lucknow: एलयू में आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (8th International Yoga Day at LU) को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय में 28 मई से 21 जून 2022 तक अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 21 जून को मनाए जाने वाले योग दिवस को लेकर पूरी रुपरेखा तैयार कर ली गई है, इसका आगाज आज से विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन की स्थापना दिवस समारोह से शुरू हो गया है।

योग एक समग्र विकास का विषय: कुलपति

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय (Vice Chancellor Professor Alok Kumar Rai) ने किया। उन्होंने कहा कि योग एक समग्र विकास का विषय है। वर्तमान में मन की शान्ति और स्वास्थ्य उपलब्धि का साधन है। इस फैकल्टी की स्थापना इन्ही उद्देश्यों को लेकर किया गया है। कुलपति ने इस अवसर पर योग फैकल्टी में स्थापित मानव रचना विज्ञान की प्रयोगशाला का भी उद्घाटन किया।

प्रतिदिन योग का सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक ज्ञान प्रदान किया जाता है: प्रोफेसर

वहीं, प्रोफेसर इंचार्ज नवीन खरे (Professor Incharge Naveen Khare) ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया की फैकल्टी में उत्कृष्ट शिक्षण पद्धति के आधार पर शिक्षा प्रदान किया जाता है। प्रतिदिन योग का सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक ज्ञान प्रदान किया जाता है। फैकल्टी के कोऑर्डिनेटर डॉ अमरजीत यादव ने कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय की योग फ़ैकल्टी देश की प्रथम योग एवं वैकल्पिक चिकित्सा की फैकल्टी हैं।

फैकल्टी में सफलता पूर्वक स्नातक, परास्नातक, पीजी डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स सफलता पूर्वक संचालित किए जा रहे हैं। एनाटॉमी लैब बन जाने से अब योग के विद्यार्थी भी शरीर संरचना के बारे में जान पाएंगे क्योंकि प्रत्येक आसन और प्राणायाम, ध्यान का प्रभाव सर्वप्रथम शरीर पर ही पड़ता है। इस लैब के माध्यम से पड़ने वाले प्रभाव का भली भांति आकलन किया जा सकता है।

ये रहे उपस्थित

इस समारोह की अध्यक्षता डॉ राजेन्द्र प्रसाद, पूर्व निदेशक, पटेल चेस्ट इंस्टिट्यूट, दिल्ली यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली ने किया। इस मौके पर उन्होंने योग को जीवन शैली में अपनाने के लिए बताया।



This post first appeared on World Breaking News, please read the originial post: here

Share the post

Yoga Day 2022: योग दिवस की तैयारियां तेज, LU में 28 मई से 21 जून तक होंगे कार्यक्रम

×

Subscribe to World Breaking News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×