Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Lucknow Video: देखें मौलवी की गंदी हारकत, जंजीर में बांधकर मदरसे में करता था काम

Lucknow Maulvi Video: लखनऊ के गोईसाईंगंज इलाके (Goisaiganj areas of Lucknow) में जंजीर में बंधे मिले दो मासूम बच्चों को देखने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते लोगों का हुजूम इकठ्ठा हो गया। ग्रामीणों ने जब उन बच्चों से पूछा कि, आखिर उनकी ये हालत किसने की। तो मासूम बच्चों ने पास में ही स्थित शिवलर गांव के सुफ़्फ़ा मदसरे के मौलवी मोहम्मद रियाज़ पर आरोप लगाया। फ़िलहाल मौलवी पुलिस हिरासत में है।

बच्चों ने बताया कि, मौलवी मो. रियाज़ उसे बंधक बनाकर रखता है। इतना ही नहीं वह मारता-पीटता भी है। जिसके बाद ग्रामीणो के होश उड़ गए | ग्रामीणों ने इस बाबत सूचना पुलिस महकमे को दी। गोसाईगंज पुलिस दोनों बच्चों को थाने लेकर गई है। मौलवी को भी पकड़कर थाने लाया गया। जहां उससे पूछताछ जारी है। पुलिस के मुताबिक, मदरसे से भागे हुए छात्रों में से एक छात्र का नाम शहबाज़ (15 वर्ष) है। यह गोसाईगंज के रनमऊ गांव का रहने वाल है। वहीं, दूसरा छात्र राजू है। यह बाराबंकी जिले के सत्रिक का रहने वाला है।

बेड़ियों में बंधे थे दोनों छात्र 

पुलिस के मुताबिक, दोनों छात्र बेड़ियों में बंधे थे। पुलिस गांव पहुंची, जहां दोनों बच्चे ग्रामीणों को मिले थे। उन्हें देखते ही फ़ौरन उन्हें बेड़ियों से मुक्त कराया। एक छात्र के पैर में जंजीर लगी थी। उसे ताले से बंद किया गया था। जबकि, दूसरे छात्र के हाथ बंधे थे। वह अपने हाथों का इस्तेमाल किसी भी काम में नहीं कर पा रहा था। 

छात्र को जबरन भेजा था मदरसा: अभिवावक

एक छात्र जो गोसाईगंज का रहने वाला है। उसके अभिभावक ने कहा, कि उसे अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए मदरसे भेजा था। मौलवी से शख्ती से पेश आने के लिए भी बोल रखा था। मगर, बंधक बनाने की बात सही नहीं है। उनके बेटे का दाखिला उस मदसरे में कराया गया था। कई बार पढ़ाई से दूर भागने के लिए वह भाग चुका है। पुलिस के अनुसार, दूसरे छात्र के अभिभावक बाराबंकी के सतरिख में रहते है। खबर लिखे जाने तक वो नहीं पहुंचे थे। अगर, उनके द्वारा कोई शिकायत मौलवी या मदरसे के खिलाफ दी जाती है, तो कार्रवाई होगी। 

क्या कहा पुलिस ने? 

इस मामले में गोसाईगंज इंस्पेक्टर शैलेन्द्र गिरी की मानें, तो 'सूचना के बाद सुफ़्फ़ा मदरसे के मौलवी मो. रियाज़ को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। ऐसे में अगर मौलवी के खिलाफ अभिभावक केस दर्ज कराएंगे तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।'   



This post first appeared on World Breaking News, please read the originial post: here

Share the post

Lucknow Video: देखें मौलवी की गंदी हारकत, जंजीर में बांधकर मदरसे में करता था काम

×

Subscribe to World Breaking News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×