Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Video Elephant: गड्ढे में गिरा नन्हा हाथी, देख दौड़ पड़े माता-पिता और फिर हुआ ऐसा जो सोचा ना था

Viral Video: हाथी हमेशा झुंठ में रहना पसंद करते हैं, यही वजह है कि उनकी एकता की मिसालें दी जाती है। झुंठ का कई भी सदस्य चाहे वो छोटा हो या बड़ा मुश्किल में होता है तो अन्य सदस्य उसकी मदद के लिए दौड़ पड़ते हैं। ऐसा करने से उनकी और उनके बच्चों की सुरक्षा में कोई कमी नहीं आती है और वह हर चुनौती का सामना मिलकर करते हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल (Elephant Video Viral) हो रहा है, जिसमें कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है।

नन्हें गजराज का रेस्क्यू ऑपरेशन

वीडियो में आप देख सकते हैं कि किचड़ से सने एक गड्ढे में नन्हा गजराज फंसा होता है और वो उससे बाहर निकलने की कोशिश करता है। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद वह बाहर निकलने में असफल रहता है। थोड़ी दूर खड़े उसके माता –पिता की नजर जब उसकी जद्दोजहद पर पड़ती है तो दोनों फौरन उसकी ओर दौड़ते हैं और खुद गड्ढे में धंस कर बच्चे को अपनी सूंडों की मदद से बाहर निकाल लेते हैं। इस क्रम में माता – पिता का साथ देने के लिए झुंड का एक और सदस्य पीछे से आता दिखता हैजिस तरह से हाथियों ने नन्हें गजराज को रेस्क्यू किया, वाकई में वह दिल जीत लेने वाला है। यही वजह है कि हाथी को सबसे समझदार माना जाता है। बेहद शांत स्वभाव वाले हाथी इंसानों की तरह ही पारिवारिक होते हैं। इसलिए वो हमेशा झुंठ में रहना पसंद करते हैं।

ताकि आने वाली चुनौतियों और मुश्किलों का एकसाथ मुकाबला किया जा सके। जैसा कि हम और आप बचपन से पढ़ते आए हैं – एकता में बल होता है। हाथी इस मुल मंत्र का पूरी शिद्दत से पालन करते हैं। इंटरनेट पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स जमकर इसे शेयर कर रहे हैं। वीडियो पर काफी कुछ कमेंट भी किया जा रहा है। कुछ यूजर्स तो हाथी को पृथ्वी का सबसे स्मार्ट प्राणी तक बता रहे हैं।



This post first appeared on World Breaking News, please read the originial post: here

Share the post

Video Elephant: गड्ढे में गिरा नन्हा हाथी, देख दौड़ पड़े माता-पिता और फिर हुआ ऐसा जो सोचा ना था

×

Subscribe to World Breaking News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×