Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

RR VS RCB: दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान को मिला 158 रनों का लक्ष्य, पाटीदार का बल्ला फिर चमका

RR VS RCB Qualifier 2: आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालिफायर में आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) की टीमों के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले जा रहे इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 157 रनों का स्कोर खड़ा किया। यह तो राजस्थान की टीम को यह मैच जीतने के लिए 158 रनों का लक्ष्य मिला है।

एलिमिनेटर मुकाबले में नाबाद शतक जड़ने वाले रजत पाटीदार ने आज भी शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 42 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली। दूसरी और टीम इंडिया और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस बड़े मुकाबले में एक बार फिर सबको निराश किया। विराट सिर्फ 7 रनों की पारी खेल सके। आज का मैच जीतने वाली टीम रविवार को फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस के साथ भिड़ेगी।

(फोटो साभार- ट्विटर)

कोहली ने फैंस को किया निराश

आरसीबी की टीम को आज पूर्व कप्तान विराट कोहली से काफी उम्मीदें थीं मगर कोहली ने आज के अहम मुकाबले में सबको निराश किया। अंतिम लीग मैच में 73 रनों की पारी खेलने वाले कोहली आज सस्ते में आउट हो गए। वे 8 गेंदों में सिर्फ 7 रन ही बना सके। उन्हें उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच कराया। कोहली ने खड़े-खड़े ऑफ स्टम्प के बाहर जाती हुई गेंद पर ऑफ साइड बड़ा शॉट लगाना चाहा मगर गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए सैमसन के हाथों में कैद हो गई।

आरसीबी के दूसरे सलामी बल्लेबाज कप्तान फॉफ डुप्लेसिस भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। उन्होंने 27 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेली। डुप्लेसिस को एक जीवनदान भी मिला था मगर वे इसका भी फायदा नहीं उठा सके।

आरसीबी की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने 13 गेंदों पर 24 रनों की तेज पारी खेली। बोल्ट ने मैक्सवेल को मैकॉय के हाथों कैच आउट कराया और इसी के साथ आरसीबी को तीसरा झटका लगा।

पाटीदार ने फिर खेली शानदार पारी

एलिमिनेटर मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करके सबका दिल जीतने वाले रजत पाटीदार ने आज भी शानदार पारी खेली। वे 42 गेंदों पर 58 रन बनाकर आउट हुए। पाटीदार ने छक्के के साथ 40 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था। पाटीदार को अश्विन ने जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया। पाटीदार के रूप में आरसीबी का चौथा विकेट गिरा।

 कार्तिक नहीं दिखा सके कमाल

रजत पाटीदार के आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक और महिपाल लोमरोर बड़ी पारियां नहीं खेल सके। लोमरोर मैकॉय की गेंद पर सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए। दिनेश कार्तिक से आरसीबी को काफी उम्मीदें थीं मगर वे भी इस मैच में कोई कमाल नहीं दिखा सके। 19वें ओवर की पहली गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा ने रियान पराग के हाथों कार्तिक को कैच आउट कराया। कार्तिक इस मैच में सिर्फ 6 रन ही बना सके। कृष्णा ने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर वानिंदू हसरंगा को भी बोल्ड कर दिया। हसरंगा अपना खाता भी नहीं खोल सके और इस तरह लगातार दो गेंदों पर 2 विकेट गिरे।

आखिरी ओवर में बने सिर्फ 3 रन

हसरंगा के आउट होने के बाद हर्षल पटेल भी सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। पटेल को बीच में ओवर की पहली गेंद पर मैकॉय ने बोल्ड किया। पटेल सिर्फ 1 रन बना सके। मैच के आखिरी ओवर में आरसीबी की टीम सिर्फ 3 रन ही जुटा सकी। आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 157 रन बनाए हैं। इस तरह मैच जीतने के लिए राजस्थान की टीम को 158 रन बनाने होंगे।

विजेता का होगा गुजरात से मुकाबला

राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस से मैच हार गई थी। अंकतालिका में दूसरे स्थान पर रहने के कारण राजस्थान की टीम को आज दूसरा क्वालीफायर खेलने का भी मौका मिला। दूसरी ओर आरसीबी ने पहले एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम को हराकर आईपीएल से बाहर कर दिया था। आज के मैच में विजेता टीम का फाइनल में गुजरात टाइटंस से मुकाबला होगा।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



This post first appeared on World Breaking News, please read the originial post: here

Share the post

RR VS RCB: दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान को मिला 158 रनों का लक्ष्य, पाटीदार का बल्ला फिर चमका

×

Subscribe to World Breaking News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×