Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Facebook News: फेसबुक सुधारेगी अपनी इमेज, घबरायें नहीं फ़ेसबुक अपना नाम बदलेगी, जानें क्या होगा नाम

Facebook News: सोशल मीडिया की शहंशाह फेसबुक की इमेज काफी बिगड़ चुकी है। तरह तरह के आरोप और मुकदमे इसका पीछा नहीं छोड़ रहे। अब फेसबुक अपनी इमेज बदलने की कोशिशें करने जा रही है। रिब्रांडिंग के इस क्रम में उसका नाम भी बदला जा सकता है।

वेबसाइट द वर्ज ने एक सूत्र के हवाले से यह खबर दी है कि फेसबुक चूंकि अब मेटावर्स पर ध्यान देना चाहती है तो नया नाम उसी कड़ी का हो सकता है। फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग की योजना 28 अक्टूबर को होने वाली कंपनी की सालाना कॉन्फ्रेंस में नए नाम के बारे में बात करने की है। मुमकिन है कि नया नाम उससे पहले भी उजागर कर दिया जाए। बताया जाता है कि फेसबुक की रिब्रांडिंग के जरिए विभिन्न सोशल मीडिया ऐप जैसे इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और ऑक्युलस आदि को एक छतरी के नीचे लाया जा सकता है।

वॉशिंगटन पोस्ट ने भी एक रिपोर्ट में कहा था कि मेटावर्स की घोषणा के जरिए फेसबुक अपनी छवि को सुधारने की कोशिश कर सकती है। मेटावर्स में कंपनी की दिलचस्पी कंपनी की छवि को फिर स्थापित करने और फेसबुक को इंटरनेट तकनीकों की अगली लहर के लिए तैयार करने की कोशिशों का हिस्सा हो सकती है।दरअसल, फेसबुक एक के बाद एक कई संकटों से जूझ रही है। हाल ही में कई बार उसकी सेवाएं घंटों तक ठप्प रहीं, जिस कारण उसे अरबों का नुकसान उठाना पड़ा।

कंपनी के पूर्व कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे खुलासों ने भी फेसबुक की छवि को नुकसान पहुंचाया है। फेसबुक की एक पूर्व कर्मचारी फ्रांसिस हॉगेन ने कुछ दस्तावेज लीक करते हुए बताया था कि फेसबुक जानती थी कि उसकी वेबसाइट युवा लोगों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकती है। इसके अलावा, कई देशों में फेसबुक के बढ़ते प्रभाव पर नियंत्रण की मांग तेज हो रही है। अमेरिका में फेसबुक पर एन्टीट्रस्ट मामला चल रहा है।

क्या है मेटावर्स

मेटावर्स ऐसी तकनीक है जिसके तहत इन्सान डिजिटल जगत में वर्चुअली प्रवेश कर सकेगा। यह कुछ ऐसा महसूस होगा जैसे आप किसी से बात कर रहे हैं तो वह आपके सामने ही बैठा है जबकि असल में दोनों लोग इंटरनेट के जरिए मीलों दूर से जुड़े हुए हैं।फेसबुक ने भविष्य के इंटरनेट 'मेटावर्स' पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही है। यूरोप में मेटावर्स टीम के लिए दस हजार लोगों को भर्ती का एलान करते हुए कंपनी ने एक ब्लॉग में लिखा था कि मेटावर्स भविष्य है। फेसबुक ने कहा है कि मेटावर्स में रचनात्मक, सामाजिक और आर्थिक मोर्चे पर नए आयाम खोलने की संभावना है।

क्या हैं व्हाट्सएप के नए आकर्षक फ़ीचर्स

लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए एक नया कॉलिंग फीचर लॉन्च किया है जो उनके ग्रुप चैट के अनुभव को और बेहतरीन बनाएगा। व्हाट्सएप के इस इस नए फीचर का नाम"जोइनबेल कॉल्स" (joinable calls) होगा जो कि उन यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगा जो व्हाट्सएप ग्रुप के सदस्य हैं। इसके अलावा "जोइनबेल कॉल्स " फीचर के द्वारा यूज़र्स वीडियो या ऑडियो कॉल करने के बाद दूसरों को कॉल में शामिल होने के लिए कह सकेंगे तथा यूज़र्स गूगल मीट या जूम मीटिंग के समान फ़ीचर्स का इस्तेमाल कर कॉल में शामिल हो सकेंगे।

हर बार नए रूप से कॉल करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी

नए फ़ीचर्स के साथ व्हाट्सएप पर ग्रुप वीडियो या ऑडियो कॉल करना बहुत ही आसान हो जाएगा। इसकी मदद से यदि आपकी कोई ग्रुप कॉल छूट जाती है तो आपको उस कॉल से जुड़ने के लिए दोबारा नई कॉल शुरू नहीं करनी पड़ेगी, इस नए व्हाट्सएप फीचर से आप आसानी से बस एक टैप की मदद से उस कॉल से जुड़ सकेंगे।

ग्रुप कॉल के लिए नया विकल्प

व्हाट्सएप ग्रुप के प्रत्येक सदस्य के पास अन्य सदस्यों को ग्रुप कॉल करने की सुविधा प्रदान होगी। इस ग्रुप कॉल में भाग लेने के लिए कोई भी प्रतिभागी का शामिल किसी भी समय स्वागत है। ग्रुप के सदस्य जो तुरंत कॉल में भाग लेने में असमर्थ हैं उन्हें एक नया टैब दिखाई देगा जिसमें ग्रुप कॉल से जुड़ने के लिए "जॉइन" (Join) बटन उपलब्ध रहेगा तथा इस बटन को दबाकर उस समय चल रही ग्रुप कॉल से जुड़ना और उसमें शामिल होना आसानी से संभव हो सकेगा।

व्हाट्सएप के नए अपडेट के साथ उपलब्ध होगा यह नया फीचर

व्हाट्सएप ने इस विषय पर जानकारी देते हुए के बयान में बताया है कि वर्तमान में ग्रुप कॉल की बढ़ती लोकप्रियता के चलते "जोइनबेल कॉल्स" फीचर की शुरुआत की गई है। "जोइनबेल कॉल्स" फीचर व्हाट्सएप यूज़र्स को अपने दोस्तों और परिवार के साथ आसानी से जुड़ने का मौका देता है।

व्हाट्सएप मोबाइल ऐप के यूज़र्स एप के नए अपडेट के साथ ही इस नए फीचर का उपयोग आसानी से कर सकेंगे। यह नया अपडेट व्हाट्सएप के कॉल नोटिफिकेशन में भी ज़रूरी तौर पर कुछ बदलाव करेगा जिसके चलते यूज़र्स जिस भी ग्रुप से वीडियो कॉल आ रही होगी उसका नाम अपने नोटिफिकेशन में देख पाएंगे

नए फीचर्स की सीमाएं

जो भी यूज़र्स किसी भी व्हाट्सएप ग्रुप के सदस्य हैं केवल वे ही उस ग्रुप में "जोइनबेल कॉल्स" फीचर का उपयोग कर सकेंगे। एप खोलने के तुरंत बाद जिस भी ग्रुप से ग्रुप कॉल आ रही होगी आपको तुरंत पता चल जाएगा तथा साथ ही यूज़र्स अपने डिवाइस की होम स्क्रीन पर "एग्जिट" (exit) का चयन करके किसी भी समय कॉल छोड़ कर ग्रुप कॉल से बाहर निकल सकेंगे। यह जानकारी उपलब्ध कराने के साथ ही व्हाट्सएप ने बताया कि इस फीचर के बाद जल्द ही व्यक्तिगत ग्रुप कॉलिंग की सुविधा भी वरदान की जाएगी जैसा कि आपको बता दें कि वर्तमान में सिर्फ ग्रुप में मौजूद लोगों के बीच ही ग्रुप कॉल की सुविधा उपलब्ध है।

क्लाउड बैकअप पर एंड टू एंड एन्क्रिप्शन

व्हाट्सएप अपने नए अपडेट में अन्य सेवाओं के अलाव गूगल ड्राइव और iCloud पर बैकअप के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (end to end ecryption) को सुनिश्चित कर रही है। व्हाट्सएप पर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन यह सुनिश्चित करता है कि केवल भेजने वाला और प्राप्तकर्ता ही एक दूसरे की बातचीत और कॉल को देख और सुन सकते हैं, इसके अलावा कोई भी तीसरा उनकी बातों को किसी भी तरह से रिकॉर्ड नहीं करता है। व्हाट्सएप के अनुसार इस नए अपडेट के फ़ीचर्स सभी यूज़र्स के लिए जल्द ही उपलब्ध कराए जाएंगे तथा साथ ही ऑनलाइन क्लाउड-आधरित बैकअप सुविधा को और भी अधिक सुरक्षित बनाया जाएगा।

लंदनः ब्रिटेन ने सूचना उल्लंघन के लिए FB पर 50 मिलियन पाउंड से अधिक का जुर्माना

प्रतिस्पर्धा और बाजार प्राधिकरण (Competition and Markets Authority - CMA) ने आज फेसबुक पर बंपर जुर्माना लगाया । इसी तरह के अपराध के लिए अब तक लगाये गये पिछले किसी भी जुर्माने की रकम से इस बार फ़ेसबुक पर लगाया गया जुर्माना 150 गुना ज़्यादा है।

फेसबुक पर यह जुर्माना साल 2020 में GIF वेबसाइट गिफी (giphy) के फेसबुक द्वारा 400 मिलियन डॉलर के अधिग्रहण के संबंध में है। CMA ने उस समय एक प्रारंभिक प्रवर्तन आदेश (Initial Enforcement Order) लागू किया था जिसके चलते सभी कंपनियों को एकीकरण को सीमित (limit integration) करने की आवश्यकता होती है, जबकि CMA इससे संबंधित संभावित सौदे की जांच करता है।

फेसबुक द्वारा CMA को नियमित रूप से बदलावों और अन्य को लेकर अपडेट प्रदान करना अवश्यक था। लेकिन CMA से बार-बार चेतावनी मिलने के बावजूद फेसबुक ने सम्बंधी अपडेट देने के दायरे को काफी हद तक कम कर दिया था।

CMA अधिकारी जोएल बैमफोर्ड (Joel Bamford) ने इस विषय से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए कहा कि-"हमने फेसबुक को चेतावनी दी थी कि हमें महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने से इनकार करना सरकारी आदेश का उल्लंघन है लेकिन दो अलग-अलग अदालतों में अपील हारने के बाद भी फेसबुक ने कानूनी प्रक्रियाओं और आदेशों की अवहेलना करना जारी रखा तथा इसी के चलते अब फेसबुक पर भारी जुर्माना लगाया जा रहा है।" साथ ही गैरकानूनी रूप से काम करने वाली अन्य कंपनियों को चेतावनी देते हुए बैमफोर्ड ने कहा कि-"जो भी कंपनियां यह सोचती हैं कि वह कानून से ऊपर हैं । उनके लिए फेसबुक पर लगाया गया यह जुर्माना एक चेतावनी के रूप में काम करेगा।"

फेसबुक पर लगे जुर्माने के बारे में बात करते हुए फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा कि-"हम CMA के अनुचित तरीके से फेसबुक को दंडित करने के निर्णय से पूरी तरह असहमत हैं। हम CMA के फैसले की समीक्षा करने के साथ ही अपने विकल्पों पर भी विचार करेंगे।"

CMA का यह कड़ा रुख फेसबुक के लिए सिरदर्द बन गया है।

हाल ही में फेसबुक प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम को भी अमेरिका में एक कंपनी के आंतरिक फेसबुक दस्तावेजों को प्रकाशित करने के बाद गहन जांच का सामना करना पड़ रहा है।

 रजत वर्मा ।

Facebook, Facebook News, facebook news in hindi, facebook latest news in hindi, facebook latest news in hindi today, facebook news today india, facebook news today india hindi, facebook news today india hindi, facebook news today india hindi live, facebook news today indian hindi live, facebook New name news, facebook New name news in hindi, facebook latest news, facebook latest news in hindi,facebook latest news in hindi today, Social Media news, social media news today, social media news today in hindi, social media news today in hindi, social media news today in hindi, social media latest news, social media latest news in hindi, social media breaking news in hindi



This post first appeared on World Breaking News, please read the originial post: here

Share the post

Facebook News: फेसबुक सुधारेगी अपनी इमेज, घबरायें नहीं फ़ेसबुक अपना नाम बदलेगी, जानें क्या होगा नाम

×

Subscribe to World Breaking News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×