Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

आधारकार्ड धारकों को राहत, अब किसी भी केंद्र पर होगा अपडेशन

अयोध्या: जिले में आधार कार्ड बनाने एवं आधार कार्ड धारकों का दृश्य करण किए जाने का कार्य जिले में विभिन्न स्थानों पर शुरू किया जाएगा उक्त आशय की जानकारी जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने देते हुए बताया कि जनपद का कोई भी व्यक्ति उचित व आवश्यक डाक्यूमेंट के साथ अपने आधार नामांकन या पूर्व बने आधार/कार्ड में अपडेशन अपने विवरण किसी भी केन्द्र पर जाकर करा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: कोरोना का प्रकोप: यूपी के बने ऐसे हालात, 24 घंटों में मिले इतने मरीज

जिलाधिकारी ने आगे बताया कि भारतीय डाक विभाग/डाकघरो में आधार नामांकन व पूर्व में बने आधार में अपडेसन की सुविधा प्रदान कर रहा है। प्रधान डाकघर सिविल लाइन, अयोध्या डाकघर, साहबगंज डाकघर, सिटी पोस्ट आफिस चैक, मोती नगर, मजऊद्दीनपुर, पूरा बाजार। सब पोस्ट आफिस बारून, टिकरी (बीकापुर), मिल्कीपुर, हरिंग्टनगंज, रूदौली, मीरमऊ (रूदौली), मवई, पटरंगा, बड़ागाॅव, दर्शननगर, गोसाईगंज, मया बाजार, कुचेरा, महबूबगंज।

जिलाधिकारी ने आगे बताया कि बैंक आफ बड़ौदा शाखा रूदौली, भारतीय स्टैट बैंक शाखा सिविल लाइन एवं शाखा अयोध्या, इंडियन ओवर सीज बैंक शाखा अलका टावर रिकाबगंज, बड़ौदा उ0प्र0 ग्रामीण बैंक शाखा रौनाही एवं शाखा आर0बी0एन0 इण्टर कालेज गोसाईगंज, कैनरा बैंक शाखा नाका मुजफ्फरा (पहाड़गंज जगत हास्पिटल के सामने) एवं कैनरा बैंक शाखा सिविललाइन, बैंक आफ इंडिया शाखा रिकाबगंज, बैंक आफ इंडिया (ग्रामीण बैंक आफ आर्यवृत शाखा रूदौली), कारपोरेशन बैंक फैजाबाद, पंजाब नैशनल बैंक रूदौली, भारत संचार निगम लि0 बीएसएनएल आफिस रूदौली, स्कूल एजूकेशन एण्ड स्र्पोट्स शाखा बीआरसी तारून, शाखा बीआरसी पाराताजपुर (हरिग्टनगंज), शाखा बीआरसी सोहावल (अरकुना), शाखा मया (खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय), शाखा बीआरसी बीकापुर।

यहां भी नामंकन एवं अपडेसन कराया जा सकता है

जिलाधिकारी ने बताया कि उपरोक्त के अतिरिक्त सीएससी आधार केन्द्र रामनगर मिश्ररौली तथा दीक्षा कम्प्यूटर मेदनीपुर पोस्ट जगदीशपुर रसूलाबाद में भी आधार कार्ड नामंकन एवं अपडेसन कराया जा सकता है। जिलाधिकारी ने जनपद वासियो से अपील की है कि इच्छुक व्यक्ति अपना आधार कार्ड बनवाने अथवा पूर्व में बने आधार कार्ड में कोई संसोधन करना हो तो वे अपने निकटतम किसी भी डाकघर बैंक आदि शाखाओ जिनका नाम ऊपर दिया गया है में जाकर अपना आधार संबंधी कार्य करा सकते है।

रिपोर्ट: नाथ बख्श सिंह

ये भी पढ़ें: Paytm की वापसी: यूजर्स को बड़ी राहत, चार घंटों में Google ने हटाया बैन

The post आधारकार्ड धारकों को राहत, अब किसी भी केंद्र पर होगा अपडेशन appeared first on Newstrack.



This post first appeared on World Breaking News, please read the originial post: here

Share the post

आधारकार्ड धारकों को राहत, अब किसी भी केंद्र पर होगा अपडेशन

×

Subscribe to World Breaking News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×