Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Osama Bin Laden History | ओसामा बिन लादेन का इतिहास

पूरा  नाम    – Osama Bin Mohammed bin Awad bin Laden
जन्म          – March 10, 1957
जन्मस्थान  – सौदी अरेबिया
पिता          – महम्मह बिन लादेन / Osama Bin Laden Father
माता          – हमीदा अल-अट्टास

Osama Bin Laden

नये सहस्त्रक दहलीज पर आंतरराष्ट्रिय स्तर पर दहशतवाद से दुनिया हिलाकर रखनेवाला दशहतवादी के रूप जिसे जाना जाता है. वो ओसामा बिन लादेन / Osama Bin Laden है. बिसवी सदीके आखिर में इस्लाम के खिलाफ शक्ती से इस्लाम धर्म की सुरक्षा की कडवी भूमिका लेने वाले लादेन ने पहले रशिया के खिलाफ और सामर्थ्यशाली अमरीका के खिलाफ ‘जिहाद’ पुकारके एक तरहे से सभी दुनिया को चुनौती दी. उसके ‘अल – कायदा’ इस आंतरराष्ट्रिय संघटन ने 11 सितंबर, 2001 को अमरिका का ‘वर्ल्ड ट्रेड सेंटर’ पर हमला करके दुनिया को हिला कर राख दिया.

ओसामा बिन लादेन / Osama Bin Laden का जन्म सौदी अरेबिया के बड़े बिजनेस मॅन के घर में हुवा. उसके पिता महम्मद बिन लादेन ये broker थे. अल – अक्सा, मक्का, और मदीना इन इस्लाम के तीन पवित्र मशजिद का नवनिर्माण करने के काम में लादेन के बांधकाम कंपनी का सहभाग था. पिता के जैसी ही ओसामा की भी धर्म पर बहोत श्रध्दा थी.

1980 के आसपास तत्कालीन सोव्हिएत रशिया ने अफगानिस्तान पर आक्रमण करके कब्जा किया. ये हल्ला मतलब इस्लामी धर्म और सुसंस्कृति पर ही हमला होने की भावना दुनियाभर के मुस्लिमों में निर्माण हुयी. उन्होंने रशिया के खिलाफ ‘जिहाद’ पुकारला. ओसामा बिन लादेन इस ‘जिहाद’ साथ खड़े रहे. उसके लिये पैसा इकठ्ठा किया. जिहाद के लिये आये. अफगानिस्तान, सौदा अरेबिया, अल्जेरिया, इजिप्त पाकिस्तान आदि देशो से आये हजारो युवाकोके नेतृत्व का काम धीरे धीरे ओसामा बिन लादेन के साथ में आया. 1988 – 89 के समय में लादेन ने ‘अल-कायदा’ इस संघटने की स्थापना की. इस समय में सोव्हिएत रशिया और अमरिका इनमे संघर्ष था. सशक्त हुये अफगाणी बंडखोरो के प्रतिकार के वजह से 1989 में सोव्हिएत रशिया को अफगनिस्ता से पीछे हटना पड़ा.

दुनिया में अमरिका अकेली महासत्ता बनी. 1990 में इराक ने कुवेत पर कब्जा किया. कुवेत के मुक्तता के लिये अमरिका के नेतृत्व में ‘नाटो’ ने इराक के खिलाफ ‘ऑपरेशन डेझर्ट स्टॉर्म’ ये युद्ध घोषित किया. इसके लिये अमरिकी फौजा सौदी अरेबिया में दाखिल हुये. ‘अरेबिया के पवित्र धरतीपर दो धर्मो का अस्तित्व नहीं होना चाहिये’ ये धर्मवचन वाला लादेन अस्वस्थ हुवा. इसके वजह से ओसामा बिन लादेन के दहशतवादी संघटने अमरिका के खिलाफ अतिरेकी कार्यवाही शुरू की. 1992 में येमेन में अमरिकी कर्मचारी रहने वाले दो हॉटेल के परिसर में बम विस्फोट किये. 1993 में सोमालियात के 18 अमरीकी कर्मचारियों की हत्या वैसेही वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में बम विस्फोट 1998 में अमरिका के केनिया और रांझानिया यहा के वकिलाती में बमस्फोट ऐसी अतिरेकी कृत्य लादेन में कराये.

11 सितंबर 2001 को अल – कायदा संघटने अमरिका का आर्थिक सत्ता का का मुख्य ‘वर्ल्ड ट्रेड सेंटर’ के टॉवर्स पर और अमरिका के लष्करी सत्ता का शक्तिकेंद्र समझे जाने वाले पेटॅगॉपर हमला किया. अमरिका के विमान हाइजैक करके उन्होंने ये विध्वंस किया और अमरिका को चुनौती दी. सभी इस्लामिक दुनिया को अमरिका के खिलाफ एक होने की चुनौती लादेन ने दी. और दहशत वाद के खिलाफ जंग शुरू हुयी. लादेन को पकड़ने के लिये अमरिका ने बहोत प्रयास किये लेकिन दस साल वो उनके हाथ नहीं आया. आखिर कार अमरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा इनके सुचना के अनुसार अमेरिकन नेव्हिसिल्स इन्होंने CIA इस गुप्तचर संस्था की मदत से लादेन को ढूंड निकाला और पाकिस्तान के ओबाटाबाद के शहर के उसके अपने घर पर हमला करके 2 मई 2011 को उसे मार डाला.

लादेन ने ‘जिहाद’ की खुद की एक Definition की और आंतरराष्ट्रिय स्तर पर वो Use की. इससे उसने दुनिया भर में दहशतवाद निर्माण किया. दहशतवादी के रूप में इतिहास में उसका पन्ना लिखा गया.

मृत्यु / Osama Bin Laden Death  :-   2 मई 2011

जरुर पढ़े :-

  • दावूद इब्राहीम की कहानी
  • कुख्‍यात वीरप्पन की सच्ची कहानी

Note :-  आपके पास About Osama Bin Laden In Hindi मैं और Information हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो तुरंत हमें कमेंट और ईमेल मैं लिखे हम इस अपडेट करते रहेंगे. धन्यवाद… कुछ जानकारी ओसामा बिन लादेन के बारे मै wikipedia.org से ली गयी है.
अगर आपको Life History Of Osama Bin Laden In Hindi Language अच्छी लगे तो जरुर हमें WhatsApp और Facebook  पर Share कीजिये.
Note :- E-MAIL Subscription करे और पायें Essay With Short Biography About Osama Bin Laden in Hindi and More New Article, आपके ईमेल पर.

The post Osama Bin Laden History | ओसामा बिन लादेन का इतिहास appeared first on ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा.

Share the post

Osama Bin Laden History | ओसामा बिन लादेन का इतिहास

×

Subscribe to Gyanipandit - ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×