बगदाद.आतंकी संगठन में जाने वाले कई युवा घुस तो जाते हैं मगर इस दलदल से बहार नहीं निकल सकते वर्ण होता हिअ ये हश्र .
Related Articles
आतंकी संगठन आईएसआईएस ने जंग छोड़कर भागने वाले सात लड़ाकों को पकड़कर खौलते पानी में डालकर मार डाला। बताया जा रहा है कि ये सभी लड़ाई छोड़कर सलालुद्दीन इलाके के शरकत शहर से भाग रहे थे। पिछले महीने भी आईएस ने लड़ाई छोड़कर भागने वाले 19 आतंकियों को मौत की सजा सुनाई थी। हाथ-पैर बांधे ताकि भाग न सकें…
– सलालुद्दीन इलाके के शरकत शहर से भागे इन लोगों को आईएस ने काफी मशक्कत के बाद पकड़ा और अपनी कोर्ट में पेश किया। इस दौरान उनके हाथ-पैर बांध रखे थे।
– सुनवाई के बाद कोर्ट ने इन्हें खौलते पानी में डालकर मार डालने की सजा सुनाई।
लड़कियों की बॉडी पर डालते थे उबलता पानी
- खौलते पानी में डालकर मारने का यह पहला मामला नहीं है।
- आतंकियों से छूटकर आई 17 साल की एक सेक्स स्लेव ने बताया कि उन्हें रोज मौत से जूझना पड़ता था।
- उसके साथ गैंगरेप किया जाता और आतंकियों की डिमांड न मानने पर बॉडी पर उबलता हुआ पानी डालते थे।
- उसने बताया कि उसे किसी अल-रसिया नाम के आतंकी को बेचा गया था।
पहले भी मारा 19 साथियों को
- पिछले महीने ही आईएसआईएस ने इसी तरह भाग रहे 19 साथियों को भी मार डाला था।
- उस वक्त ये आतंकी फल्लुजाह के अल-शुहादा और अल-नसफ इलाकों से भाग रहे थे। इन्हें सिर में गोलियां मारी गई थीं।
लड़कियां चीखती हैं, खुश होते हैं आतंकी -
आतंकियों की हैवानियत का एक नया वीडियो भी सामने आया है। ये वीडियो मरे हुए आतंकी के मोबाइल में था।
- वीडियो में एक आतंकी लड़की का रेप कर रहा है और बाकी आतंकी उसकी चीख सुन हंस रहे हैं।
- हालांकि, वीडियो में केवल लड़की की चीख सुनाई दे रही है। इसमें रेप का कोई फूटेज नहीं है।
This post first appeared on Being Reporter | News And Views For You, By You!, please read the originial post: here