Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

एक “वानी” ये भी , जो BSF कमाडेंट में टॉप कर के करेगा हिंदुस्तान के बॉर्डर की रखवाली


Photo Source: ANI

जहाँ एक और हिज़्बुल मुजाहिद्दीन का कमांडर बुरहान वानी, जोकि भारतीय फ़ौज द्वारा एनकाउंटर में मर दिया गया और जिसके बाद से घाटी जल रही है अभी तक ,
वहीँ दूसरी ओर नबील वानी जो की BSF अस्सीसनातन्त कमांडेंट के परीक्षा में टॉप करके अब भारत के बॉर्डर की सुरक्षा करेगा ,

रविवार को राजनाथ सिग्न नबील वानी से मिले और उन्हें बधाई दी , राजनाथ सिंह ने कहा की नबील बाकि कश्मीरियों के लिए एक प्रेरणा बनेंगे!



नबील के पिता की मृत्यु २ साल पहले ही हो चुकी है वो एक स्कूल टीचर थे ,उन्होंने २०१२ में बी.टेक किया था और २०१३ में भी BSF असिस्टेंट कमांडेंट का एग्जाम दिया था मगर सफल नहीं हो पाए थे , इस साल उन्होंने ये एग्जाम टॉप किया है ।

उन्होंने कहा की उनका सपना NSA में जाके देश की सुरक्षा में अपना और योगदान करना चाहते हैं ।

वो दिल्ली में BSF चीफ के. के. शर्मा , NSA अजित डोवाल और IB और RAW के अधिकारियों से भी मिले ।



This post first appeared on Being Reporter | News And Views For You, By You!, please read the originial post: here

Share the post

एक “वानी” ये भी , जो BSF कमाडेंट में टॉप कर के करेगा हिंदुस्तान के बॉर्डर की रखवाली

×

Subscribe to Being Reporter | News And Views For You, By You!

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×