Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

धूलिया गंज शराब ठेके के खिलाफ गांधीवादियों का सत्यारग्रह

--अवकारी विभाग की नियमावली को अनदेख कर संयालित है ठेका

 आगरा: शराब विरोधी आंदोलन के नेतृत्‍व कर्त्‍ता श्री चिम्‍मन लाल जैन ने धूलिया गंज में संचालित
(गांधीवादी नेता  चिम्‍मन लाल जैन ने धूलियागंज  ठेके के
 विरुद्ध दिया धरना)
शराबके ठेंके विरुद्ध धरना देकर प्रशासन का ध्‍यान आक्रष्‍ठ करने का प्रयास कर उम्‍मी जताई है कि अवकारी विभाग के अपने नियम कानूनों को अनदेखा कर चल रहे इस ठेके को तत्‍काल यहां बन्‍द करवा के किसी उस स्‍थान पर शिफ्ट कर ले जायाजाये जो सरकार की अपनी ही नीति के
अनुकूल हो।
गांधीवादी नेता श्री चिम्‍मन लाल ने कहा कि उनके द्वारा ठेका शिफ्ट करने की मांग प्रशासन से किया जा रहा सत्‍याग्रह है, अवकारी नीति में शराब बिक्री की किसी उस स्‍थान पर इजाजत नहीं है जहां मन्‍दिर हो और विद्यालय संचालित होते हों।जबकि धूलियां गंज में जहां ठेका जिस स्‍थान पर संचालित है वह शिक्षा संस्‍थाओं और मन्‍दिर दानो ही मामलों में अवकारी नियमावली का उल्‍लघन करता है।
श्री जैन ने कहा कि इस ठेके के कारण आये दिन बबाल मचते रहते हैं,बेन गंज रोड शहर की मुख्‍य सडक है।आये दिन शराबी दारू पीकर हंगामे करते है। उनकीसमझ से परे है कि कानून को ताक पर
(धरने के विरुद्ध व्‍यूह रचना करते पुलिस  कर्मी)
रख कर इसे क्‍यों चलने दिया जा रहा है।
श्री चिम्‍मन लाल ने अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जैसे ही सत्‍याग्रह पर बैठे वैसे ही क्षेत्र के लोगो का धरना स्‍थल पर पहुंचना शुरू हो गया। क्षेत्रीयपुलिसके द्वारा श्री चिम्‍मन लाल को बैठने से रोकने का काफी प्रयास किया किन्‍तु अंतत- उन्‍हें नहीं रोका जा सका।
सांय धरना समाप्‍त होने पर उन्‍हों ने कहा कि इस ठेके का संचालन न केवल कानूनी दृष्‍टि से अनुपयुक्‍त स्‍थल पर संयालित किया जा रहा है अपितु ठेका संचालक पुलिस का काम काज भी अपने पक्ष में प्रभावित करने को प्रयास रत रहते है , जा कि अपने आप में अत्‍यंत गंभीर मामला है।

शराब बन्‍दी आंदोनसमिति के तत्‍वावधान और क्षेत्रीय जनता के सहयोग से दिये गये इस धरने में सर्वश्री गिरौज सिह धाकरे, अतुल दुबे, संजय अग्रवाल एउवोकेट, तेज प्रताप जादौन, चौधरी श्रीपाल, प्रदीप यादव, अभिषेक शर्मा, अरविंद चौधरी, अनूप चक, पुष्‍पेन्‍द्र शर्मा, अंश सिह , नोन्‍द्र शर्मा, विकास सिह राजकुमार गोस्‍वामी, सुरेश गांधी, अरून यादव, शिशुपाल यादव, तथा अनिल शर्मा आदि की भी शिकरत रही। थे।


This post first appeared on INDIA NEWS,AGRA SAMACHAR, please read the originial post: here

Share the post

धूलिया गंज शराब ठेके के खिलाफ गांधीवादियों का सत्यारग्रह

×

Subscribe to India News,agra Samachar

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×