Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

मुझे एक पल चैन न आये सजना तेरे बिना : [Copied or Inspired Song - 38]

Copied or Inspired By Other Song [38]
-------------------- --------------------------------------

इस श्रंखला के अंतर्गत हम नुसरत फतह अली खान साहब के ऐसे गानों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें हिंदी सिनेमा के गानों में कापी किया गया ! 

1997 में रिलीज हुयी फ़िल्म 'जुदाई' में एक गाना सुपर हिट हुआ - "मुझे एक पल चैन न आये सजना तेरे बिना" ! इस गाने को 'नदीम श्रवण' के संगीत निर्देशन में अलका याग्निक और जसपिंदर नरूला ने गाया था ! जिसे फ़िल्म के परदे पर श्री देवी, अनिल कपूर और उर्मिला मातोडकर के ऊपर फिल्माया गया ! 

हकीकतन ये गाना भी नुसरत फतह अली खान साहब के गाये एक पुराने गाने - "सानु इक पल चैन न आवे, सजणा तेरे बिना ..."  से कापी किया गया था !

आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
सानूं इक पल चैन न आवे, सजणा तेरे बिना 
 सडा कलिया जी नहीं लगदा सजणा तेरे बिना  
Sanu ik Pal Chain Na Awaiy Sajna Tere Bina 
Sada Kaliya Jee Nahi Lagda Sajna Tere Bina 

Singer : Nusrat Fateh Ali Khan 
*****
=================================================
***** 

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
  मुझे एक पल चैन न आये सजना तेरे बिना 
 मेरे दिल को कुछ नहीं भाए सजना तेरे बिना
Mujhe Ek Pal Chain Na Aaye Sajna Tere Bina 
 Mere Dil Ko Kuchh Nahi Bhaye, Sajna Tere Bina

Singer : Alka Yagnik, Jaspinder Narula
Film : Judaai (1997)
Music : Nadeem Shravan
Lyrics : Sameer
Star Cast : Anil Kapoor, Sri Devi, Urmila Mantodkar

================================================== 
End
======================


This post first appeared on सिनेमा गीत-संगीत, please read the originial post: here

Share the post

मुझे एक पल चैन न आये सजना तेरे बिना : [Copied or Inspired Song - 38]

×

Subscribe to सिनेमा गीत-संगीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×