ब्लॉग्गिंग से आप भी कमा सकते है लाखो रूपये , जानिए कैसे बने एक Successful ब्लॉगर
दोस्तों ये इंटरनेट का जमाना है आजकल लोग अपनी सुविधाओं के लिए इंटरनेट का उपयोग कर रहे है। लेकिन कई लोग इसी इंटरनेट का उपयोग करके करोड़ों कमा रहे है। दोस्तों वैसे तो इंटरनेट से कमाने के कई साधन है। जैसे - वीडियो मेकिंग , वीडियो एडिटिंग , ग्राफ़िक डिजाइनिंग आदि लेकिन आज हम एक ऐसे तरीके के बारे में बात करने जा रहे है जिससे आप भी महीने के करोड़ों रूपये कमा सकते है, वो है ब्लॉग्गिंग । जिससे आज भारत में ही नहीं बल्कि पुरे विश्व में लोग लाखो कमा रहे है। तो दोस्तों आइये जानते है की ब्लॉग क्या होता है, और ऐसे कौन से तरीके है जिससे आप भी एक सफल ब्लॉगर बन सकते है ।
कुछ समय पहले की बात करे तो भारत में इंटरनेट इतने सस्ता नहीं था और न ही लोग इसके बारे में जानते थे लेकिन आज के समय में ब्लॉग्गिंग एक बहुत ही अच्छा क्षेत्र बनता जा रहा है । तो आइये जानते है ब्लॉग क्या होता है ?
आज के समय में जो चीजे हमें नहीं आती या जो चीज हम जानना चाहते है हम उसे इंटरनेट पर सर्च करते है तब जो चीजे एक लिखित रूप से आपके सामने आती है उसे हम ब्लॉग कहते है । जैसे इस समय आप एक ब्लॉग पढ़ रहे है जिसमे आपको बताया जा रहा है की आप एक सफल ब्लॉगर कैसे बने । इसी तरह से जब हम कोई भी तथ्य या प्रश्न हम इंटरनेट पर सर्च करते है तो हमें एक पेज पर लिखे हुए उसके जबाब मिलते है इसी को कहते है ब्लॉग। या किसी तथ्य पर लेख लिखकर जब हम इंटरनेट पर पोस्ट करते है तो उस लिखे हुए लेख को ब्लॉग बोलते है। और इस ब्लॉग यानि लेखों को लिखने वाले को ब्लॉगर बोला जाता है।
लेकिन दोस्तों आपको ब्लॉग लिखने के लिए एक वेब साइट यानि एक डोमेन और होस्टिंग की जरुरत होती है जहाँ आप अपने ब्लॉग को पोस्ट करते है और यहीं से आप पैसे कमाते है। डोमेन आपकी वेब साइट का नाम होता है जो यूजर type करके यहाँ तक पहुँचता है यानि एक तरह से ये आपका एड्रेस होता है। और होस्टिंग जैसे दोस्तों आपको रहने के लिए एक घर की जरुरत होती है उसी तरह से वेब साइट को भी होस्ट यानि रहने के लिए एक सर्वर की जरुरत होती है । लेकिन इनको लेने के लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने होंगे । इंटरनेट पर कई लिस्टेड वेब होस्टिंग compinies है जो डोमेन और होस्टिंग सेल करती है आप उनसे अपनी डोमेन और होस्टिंग खरीद सकते है ।
तो दोस्तों अभी तक हमने समझा की ब्लॉग क्या होता है , ब्लॉगर किसे कहते है , और हमें इसके लिए अपनी एक वेब साइट की जरुरत होती है अब जानते है की आप एक सफल ब्लॉगर कैसे बन सकते है।
दोस्तों मेरे हिसाब से जो भी ब्लॉग्गिंग को एक काम समझाता है वह कभी भी एक सफल ब्लॉगर नहीं बन सकता । ब्लॉग्गिंग एक पैशन है और इसे आप अपने हॉबी की तरह ले । और ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र में जाने से पहले अच्छी तरह जान ले और समझ ले की यह एक दिन का काम नहीं है की आप एक दिन 5 या 10 व्लॉग लिखा और पैसे कमाने लगे । इसमें आपको कठिन मेहनत और रिसर्च करनी होगी और इसमें जूनून का होना बहुत जरुरी होता है इसमें आपको धैर्य रखने की जरुरत होगी और धैर्य के साथ साथ अपने लिखने की स्किल पर भी ध्यान देने की जरुरत है । इसमें आपको करीबन ६ महीने से एक साल तक का समय लग सकता है लेकिन ये पूरा दावा है की अगर आप पुरे धैर्य के साथ अपने स्किल पर फोकस करेंगे तो आप निश्चित ही एक सफल ब्लॉगर बन सकते है और आप भी नाम और सौहरत कमा सकते है ।
तो आइये जानते है इसे कौन से तरीके है जिसे अपना कर आप भी एक प्रोफेशनल ब्लॉगर बन सकते है ।
। ) अपने ब्लॉग के लिए एक सही टॉपिक और सही निच का चुनाव
दोस्तों वैसे व्लॉग के टॉपिक और निच को लेकर ब्लोग्गेर्स के बीच थोड़ी खींचा तानी रहती है कुछ लोग कहते है की आपको ऐसी निच चुननी चाहिए जिसे लोग ज्यादा पसंद करें जिसकी cpc ( cost per click ) ज्यादा हो यानि कमाई ज्यादा हो जबकि वहीँ कुछ लोगों का कहना है की आप ऐसे निच का चुनाव करे जिसमे आपको एक्सपीरियंस हो जिसके बारे में आप जानते हो जिसे आप एन्जॉय कर सके । ऐसे में आपको ही सोच समझकर ये निश्चित करना है की आप ऐसे टॉपिक का चुनाव करे जो दोनों पहलुओं पर लागू हो जिसे आप एन्जॉय भी करे और जिसमे आपकी कमाई भी अच्छी खासी हो ।
2 ) अपने आप में सुधार लाये, अपनी स्किल को और मजबूत बनाइये।
दोस्तों अब आपने एक निच सेलेक्ट किया जिसमे आप अच्छे है तब भी आप लगातार पढाई करते रहे और उस क्षेत्र में अपने नॉलेज को बढ़ाते रहे क्यूंकि ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती। और साथ ही साथ उस क्षेत्र में जो भी प्रश्न हो उन्हें लिखते जाये जो लोग सर्च कर सकते है क्युकी शुरुवात में तो आपको कई टॉपिक मिल जायेंगे ब्लॉग लिखने के लिए लेकिन एक समय बाद आपको परेशानी होगी की ब्लॉग लिखने के लिए टॉपिक नहीं मिल रहे है । इसलिए बेहतर यही होगा की आप ज्यादा समय कुछ नया सीखने में बिताएं ।
3 ) Cosistant रहें ।
दोस्तों यदि आप चाहते है की हमारे लिखे हुए व्लॉग रैंक करे लोगो के सामने आये और गूगल उसे ज्यादा प्रमोट करे तो जरुरी है की आप नियमित रूप से लगातार ब्लॉग अपलोड करते रहिये और शुरुवाती दिनों में ऐसा करने से आपको जल्दी फायदा हो सकता है । क्युकी गूगल उन ब्लोग्गेर्स को ज्यादा प्राथमिकता देता है जो नियमित रूप से ब्लॉग पोस्ट करते रहते है । ऐसी गलती कभी न करें की जोश जोश में आज 5 व्लॉग अपलोड कर दिया और फिर 10 दिन बाद फिर ब्लॉग डालें।
4 ) Lengthy कंटेंट लिखे ।
दोस्तों किसी भी टॉपिक के बारे में लिखने से पहले उस पर अच्छी खासी रिसर्च कर ले और उसके बारे में विस्तार से लिखें क्युकी यूजर हमेशा उसी वेब साइट पर जायेगा जहाँ उसे पूरी जानकारी मिले । और साथ ही साथ गूगल या अन्य सर्च इंजन भी हमेशा lenghty और detailed content को ज्यादा प्रमोट करता है । लेकिन इस बात का ध्यान रहे की ब्लॉग को लम्बा करने के लिए उसमे कोई अलग बातें न लिखें कंटेंट हमेशा टॉपिक के हिसाब से ही लिखें जिससे यूजर एक बार आपके ब्लॉग को पढ़ने के उसे लगे की हाँ अच्छी जानकारी मिली ।
5 ) हमेशा अच्छी वेब होस्टिंग ख़रीदे।
दोस्तों एक सस्ती और गलत वेब होस्टिंग आपके इस ब्लॉग्गिंग करियर को बर्बाद कर सकती है क्युकी कभी कभी कंपनियों का ज्यादातर समय सर्वर लौ रहता है जिससे आपका लिखा ब्लॉग भी बहुत स्लो लोड होगा जिससे यूजर तुरंत बैक हो जायेगा जिससे आपको काफी नुकसान हो सकता है । इसलिए हमेशा जब भी वेब होस्टिंग ले तब सोच समझ कर trusted और listed कंपनी से ही लें ।
6 ) अपने ब्लॉग में इमेज और वीडियो का भी करे उपयोग
दोस्तों कहा जाता है की एक तस्वीर हजार शब्द बयां कर देती है । हमारी जिंदगी में तस्वीरों का काफी महत्व होता है । जो चीजें हमें शब्दों से यद् नहीं होती ओ चीजें हमें तस्वीरों से याद हो जाता है। और रिसर्च में पाया गया की हमारा दिमाग भी तस्वीरों के हिसाब से ही काम करता है जैस मैंने बोला कार तो आपके मन में एक कार की इमेज आयी न की शब्द । इसलिए आप अपने ब्लॉग को लोगों को और आसानी से समझाना चाहते है तो अपने टॉपिक के हिसाब से अच्छी क्वालिटी की इमेज का ही उपयोग करे। और साथ ही साथ इमेज आपके ब्लॉग को attractive और engaging बनाता है ।
7 ) अपने व्लॉग का SEO करे ।
दोस्तों SEO का फुल फॉर्म होता है ( सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन ) जो आपके ब्लॉग को फर्स्ट रैंक पर लाने में आपकी सहायता करता है । ये 2 प्रकार के होते है
1 ) ON PAGE SEO 2) OFF PAGE SEO
इसके लिए आपको कुछ बातों को ध्यान देना होगा जैसे :
1 ) अपने कंटेंट की quality पर ध्यान दे और उसे लम्बा और डिटेल में लिखने का प्रयास करें ।
2 ) अपने कंटेंट के हिसाब से सही title और tag का प्रयोग करें ।
3 ) नियमित रूप से और स्वयं का लिखा हुआ ब्लॉग पोस्ट करें।
4) Blog लिखने से पहले अपने टॉपिक के हिसाब से keyword research करें |
5 ) Content मे अपने keywords को जरूर डालें |
6) अपने ब्लॉग को आप user friendly रखे जब भी कोई user आपके blog को पढ़े तो उसे आपका blog पूरी तरह समझ आना चाहिए |
7 ) User की problem पर ध्यान दें |
8 ) अपनी वेब साइट को मोबाइल friendly बनाये और साथ ही साथ आप अपने वेबसाइट की loading स्पीड को भी तेज करें |
9 ) अपने blogs को सोशल मीडिया पर प्रमोट करें |
दोस्तो आज के समय मे हर व्यक्ति अपना ज्यादातर समय social media पर बिताता है ऐसे मे अगर आप अपने blog को सोशल मीडिया पर प्रमोट करते है तो यह आपके लिए फायदा हो सकता है |
10) अपनी एक blogging team बनाये |
दोस्तो शुरुआत मे तो team बनाना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन समय के साथ आप अपने दोस्तो को बताकर उन्हें आप अपने टीम मे शामिल कर सकते है ।
10 ) एक शांत स्थान का करे चुनाव
Blog लिखने के लिए आप एक शांत स्थान और शांत समय का चुनाव करें | ऐसे मे आपका दिमाग सही तरीके से काम करता है | और आप अपना 100 ℅ फोकस लगा पाते हैं |
11 ) अपने ब्लॉग की एक theme design करें |
दोस्तों आप अपने blog की एक यूनीक् थीम select कर सकते है उसी तरह से आपका हर ब्लॉग design होगा याद रहे की थीम ज्यादा जटिल ना हो | और साथ ही साथ user भी इस design को देख समझ जायेगा की ये ब्लॉग आपने ही लिखा है |
12 ) अपने ब्लॉग को analysis करें |
दोस्तों आप अपने ब्लॉग लिखने के बाद उसे analysis करे | जब आप अपने लिखे हुए ब्लॉग को as a user analysis करते है तो आपको पता चलता है की आपके ब्लॉग मे कहाँ गलती है कहाँ user को समझ नही आ रहा है | और साथ ही साथ आपके ब्लॉग में कहीं grammer mistakes या spelling mistake तो नही है |
13 ) Domain आपका unique और easy हो |
दोस्तों domain लेते समय ये याद रखे की आपका domain unique और easy हो ताकि किसी भी user को आपकी वेबसाइट का नाम अच्छे तरीके से याद हो जाए और अगर आपका domain name जटिल होगा तो किसी भी user को दुबारा आपकी website पर आने मे problem होगी।
14 ) अपनी भाषा का चुनाव
दोस्तों आमतौर पर लोगों को ये confusion रहता है की वो अपना ब्लॉग किस भाषा में लिखे तो इस विषय मे आप उस भाषा का प्रयोग कर सकते है जिसमे आपको अच्छा ज्ञान हो या आप गूगल ट्रांस्लेटर का भी उपयोग कर सकते है।
15 ) Readers को समझे अपना स्टूडेंट
दोस्तों किसी भी ब्लॉग में आप लोगों को कोई भी प्रॉब्लम का solution बताते है जिस तरह से कोई टीचर अपने students को किसी question का answer सरल तरीके से समझाने की कोशिश करता है उसी तरह से आप भी अपने audience को समझे और उनकी problem को समझ कर उनकी मदद करे।
दोस्तों उम्मीद करते है की हम आपको समझने में सफल रहे होंगे की ब्लॉग क्या होता है , ब्लॉगर किसे कहते है , और आप कैसे एक सफल व् प्रोफेशनल ब्लॉगर बन सकते है और लाखो कमा सकते है । दोस्तों ऐसे ही और इंटरेस्टिंग ब्लॉग पढ़ने के लिए हमारे पेज को सब्सक्राइब करे । और अगर आप भी डिजिटल मार्केटिंग सीखकर कमाना चाहते है लाखो रूपये तो आज ही हमें कांटेक्ट करे और ज्वाइन करे हमारा एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स । Call for details : 7355784148
Related Articles
This post first appeared on Introduction: Understanding The Importance Of Google Algorithms, please read the originial post: here