Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Refurbished क्या हैं व Refurbished Product कैसे खरीदते हैं

नमस्कार मित्रों आपका PMO Yojana में स्वागत हैं आज हम आपको इस आर्टिकल में Refurbished Hindi meaning क्या होता हैं इसके बारे में बताने वाले हम सब अक्सर social media, ads, YouTube आदि के माध्यम से  Refurbished Phone के बारे में सुनते व देखते हैं पर कई लोगो को इसके बारे में जानकारी नही होती की ये आखिर क्या होता हैं व इसको खरीदना सही रहैंगा या नही तो आज हम इसी के बारे में आपसे बात करने वाले है.

अगर हम बात करे Refurbished phone की तो ये आपको online कही भी आसानी से मिल जाता हैं व branded phone की तुलना मे ये बेहद सस्ता भी होता हैं जिसके कारण हर व्यक्ति इसको खरीदना पसंद करता हैं व हम भी सोच सकते हैं की कोई mobile 10,000 का हैं व आपको दुसरा फोन 1000 में मिल रहा हैं जिसमे आपको सभी feature मिल रहे हैं व आपके पास पैसे कम हैं तो जाहिर सी बात हैं की आप वो phone ही खरीदेगे पर ऐसे product खरीदने से पहले आपको इसके बारे मे जानकारी होनी बहुत जरुरी है.

यह भी पढ़े – RAM और ROM क्या होता हैं व यह कैसे काम करते हैं

Refurbished Hindi Meaning

सबसे पहले तो हम इसके बारे में बात करेगे की Refurbished mobile होता क्या हैं तो आपने देखा होगा की flip kart, amazon, snap deal जैसी बडी बडी online shopping company भी आपको बहुत कम किमत मे ये phone उपलब्ध कराती हैं व इसमे आपको refund policy भी दी जाती हैं जिसमे आप इसको return कर के अपने‌ पैसे वापिस प्राप्त कर सकते हैं पर इसकी refund policy केवल 10 दिन की होती हैं कुछ site मे ज्यादा समय भी दिया जा सकता है.

अगर 10 दिन के भीतर आपके phone में कोई कमी लगती हैं व आपके phone पर कोई scratch नही आया व अन्य कोई नुकसान नही पहुचा हैं तो आप उसको जिस company से खरीदा हैं वहाँ पर आप उसको बेहद आसानी से return कर के अपने पैसे प्राप्त कर सकते हैं जैसे मान लो की मैने amazon से कोई फोन 5,000 मे खरीदा हैं व मुझे उसके feature अच्छे नही लगे तो में उसको 10 दिन के भीतर कभी भी amazon customer care से बात कर के refund कर सकता हूँ व refund policy के कारण वो company आपका product refund भी करती है.

यह भी पढ़े – Mobile Number Tracker से Phone की Location Track कैसे करे

Refurbished Phone खरीदे या ना खरीदे

अगर आप Refurbished phone ले रहे हैं तो आपको हमारा सुझाव यहीं हैं की आप 500-1000 के चक्कर में ना पड कर आप कोई branded phone ही खरीदे ताकि आपको भविष्य में कोई समस्या ना हो व अगर आप कोई Refurbished mobile ले रहे हैं तो आपको कुछ बातो को ध्यान रखना बेहद आवश्यक ‌है.

  1. Refurbished Phone हमेशा Trusted Website से ही खरीदे
  2. आप जो फोन खरीद रहे हैं उसकी warranty कम से कम 6 माह की जरुर होनी चाहिए
  3. अगर आप कम पैसो के चक्कर में Refurbished Mobile खरीदना चाहते हैं तो कम पैसो के चक्कर में ऐसा कभी ना करें
  4. Refurbished Phone लेने से पहले ये जरुर देख ले की कही वो phone Lock तो नहीं है। 
  5. आप जो phone buy करना चाहते हैं वो ज्यादा से ज्यादा 1-2 साल पूराना हैं तो ही उसको खरीदे इससे ज्यादा पुराना होने पर उसको कभी ना खरीदे
  6. आप जो भी phone buy करे उसको reset किया हुआ ही buy करे क्योंकि कई  बार phone reset करने पर उसमे activation lock आ जाता हैं जिसके‌ कारण आप उसका इस्तेमाल नही कर पायेगे
  7. ऐसे फोन खरीदते वक्त return policy जरुर देखे कम से कम 10 day की return policy जरुर रखे ताकि आपको कोई परेशानी होने पर आप उसको वापिस लौटा सके

अगर आप Refurbished फोन लेना चाहते हैं तो आप उपर बताये गये points को ध्यान में जरुर रखे ताकि भविष्य में आपको ऐसे फोन का इस्तेमाल करने से कोई परेशानी ना हो व आप सही तरीके से उस फोन का इस्तेमाल कर सके.

यह भी पढ़े – MI Ka Sabse Sasta Phone कौनसा हैं और MI Full Form क्या है

Refurbished Phone कहा से खरीदे

अगर आप चाहो तो ये फोन market से भी खरीद सकते हैं पर अगर आप ये phone online खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी trusted Website का ही इस्तेमाल करना चाहिए जैसे की flip kart, amazon, snap deal आदि जैसी बडी व trusted company से ही आप ऐसा फोन खरीदे तो ये ज्यादा बेहतर रहता है. 

यह भी पढ़े – Jio Video Download : Jio Phone में Video Download कैसे करें

इसके लिए आप किसी जानकारी  की मदद ले तो ज्यादा बेहतर होगा क्युकी इसमें फायदे के जितना ही नुकसान होने की संभावना भी रहती है इसलिए अगर आप अनुभव वाले व्यक्ति की मदद लेते है तो आप Refurbished Phone खरीदते वक्त खुद को नुक्सान होने से बचा सकते हैं 

The post Refurbished क्या हैं व Refurbished Product कैसे खरीदते हैं appeared first on PMO योजना.



This post first appeared on Help Guru Group, please read the originial post: here

Share the post

Refurbished क्या हैं व Refurbished Product कैसे खरीदते हैं

×

Subscribe to Help Guru Group

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×