Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

OBC Full Form क्या होता है व OBC में कौन कौनसी जाति आती है

आज के आर्टिकल में हम आपको OBC Full Form के बारे में बताने वाले है अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आज का हमारा आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकता है क्युकी इसमें हम आपको OBC Caste के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है.

हम सभी लोग अक्सर OBC के बारे में सुनते है व कई लोगो को इस शब्द के बारे में जानकारी भी  है पर बहुत से लोगो को इसका  पूरा नाम पता नहीं होता पर सभी लोगो को इसके नाम के बारे में जानकारी होनी जरुरी है.

आज हम आपको बताने वाले है की OBC का पूरा नाम क्या है व इसका अर्थ क्या होता है और इस category में कौन कौनसी जाती आती है इन सब के बारे में आज के आर्टिकल में म विस्तार से जानेंगे.

यह भी पढ़े – MD Full Form in Hindi व MD Course क्या होता है और कैसे करें

OBC Full Form in Hindi

कई लोगो को पता नही होता की OBC Ka full form क्या है तो सबसे पहले तो हम आपको इसके full form के बारे मे बताने वाले है जिसके की आपको इसके बारे में पता चल सके.

OBC Ka FULL FORM – Other Backward Class.

हिंदी में इसको अन्य पिछड़ा वर्ग भी कहा जाता है इसके अलावा OBC एक बैंक का नाम भी होता है जिसका अर्थ Oriental Bank Of Commerce होता है.

यह भी पढ़े – ICT Full Form क्या है व ICT कैसे काम करता है व इसका उपयोग

OBC क्या है

OBC एक बहुत ही पॉपुलर टर्म है इसे other backword class भी कहा जाता है बहुत सी जातियाँ इसमें आती है.

OBC की जडे भारत के संविधान के अनुच्छेद 16 (4l और 340 में है जहां इसे पिछड़ा वर्ग के नाम से संकलित किया गया हैं OBC की Population 42% है जबकी Reservation 27% लोगो को ही दिया गया हैं 1980 मे मंडल आयोग की रिपोर्ट में OBC का देश की जनसंख्या में 52% हिस्सा पाया गया व राष्ट्रीय नमुना सर्वेक्षण में 2006 तक ये आंकडा घट कर 41% तक आ गया.

भारत के संविधान में OBC को सामाजिक व शैक्षिक क्षेत्र मे पिछडे वर्ग के‌ रुप में वर्णित किया गया है। OBC को सार्वजनिक क्षेत्र के रोजगार में शिक्षा में 27% आरक्षण दिया जाता है.

यह भी पढ़े – MC Full Form in Hindi व MC किसे कहा जाता है व इसके लक्षण

OBC Caste के बारे में 

इसको 1979 में बनाये गए मंडल आयोग की सिफारिस पर शामिल किया गया था इस वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में आने वाले समुदाय को शामिल किया गया था जिनको सरकार की तरफ से विशेष लाभ लेने के लिए की व्यवस्था कर दी गयी इस वर्ग में अधिकांश किसान, चारवाह, मजदुर, व गरीब परिवार के लोग आते है.

OBC वर्ग  नौकरी में आरक्षण का लाभ 1990 में VP Singh की सरकार की सिफारिशों  पर मंडल आयोग द्वारा दिया गया था हाल में इस वर्ग को देशभर में सरकारी नौकरी व शिक्षण संस्थानों एवं अन्य कई सरकार द्वारा निर्देशित उपक्रमों में 27% तक का आरक्षण प्रदान किया जाता है.

 जिस वर्ग के लोग आर्थिक, शैक्षणिक व सामाजिक रूप से कमजोर थे उन सभी लोगो को OBC में सम्मिलित किया गया था यह लोग पारम्परिक रूप से गरीब, किसान व अनपढ़ लोग थे जो की खेती व चारवाह आदि में व्यस्त रहते थे.

हालांकि इस वर्ग के लोग खुद को SC से ऊपर मानते है व इस कारण से इन दोनों वर्गों में कई बार कहासुनी भी होती रहती है.

यह भी पढ़े – FD Full Form in Hindi और Fixed Diposit क्या होता है

OBC में कौन कौनसी जाति आती है 

यह एक बहुत ही बड़ा वर्ग है इसमें कई प्रकार की अलग अलग जातिया आती है व सभी राज्यों में वहा के नियमानुसार अलग अलग  जातियों को इस वर्ग में जोड़ा गया है जिसके कारण इस वर्ग में सैकड़ो जातिया आती है.

इस वर्ग में आने वाली सभी जातियों के बारे में जानने के लिए आपको हम जो लिंक बता रहे है उसपर विजिट कर के आप इसकी अधिकारीक वेबसाइट पर जाकर जिस राज्य की obc जाति देखना चाहते है उस राज्य को चुनना है व बादमे उस राज्य में obc में आने वाली सभी जातियों की सूचि आपको दिखाई देगी.

ncbc

इसपर आप सभी obc में आने वाली जातियों की सूचि देख सकते है की इस वर्ग में कौन कौनसी जाती आती है.

यह भी पढ़े – SIR Full Form क्या होता है और सर शब्द से जुडी रोचक जानकारी

OBC वर्ग के लाभ 

इस वर्ग में आने वाले लोगो को सरकार द्वारा कई प्रकार का लाभ प्रदान किया जाता है जैसे की इस वर्ग के लोगो को सरकारी नौकरी में 27 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाता है इसके साथ ही इस वर्ग के लोगो को सरकारी नौकरी में उम्र में छूट देने का प्रावधान भी होता है. 

व जो लोग OBC वर्ग के है व विधालय या कॉलेज में पढ़ाई कर रहे है उनको नियमानुसार छात्रवृति का लाभ भी प्रदान किया जाता है जिससे की विधार्थी अपने पढ़ाई से सम्बंधित जरुरी सामग्री खरीद सके व पढ़ाई को लेकर परिवार पर ज्यादा बोझ न आये.

इनके अलावा भी इन वर्ग को सरकार द्वारा हर संभव लाभ दिए जाते है पर इसमें भी कुछ जातियों को विशेष लाभ दिया जाता है तो कुछ को इतनी मान्यता नहीं दी जाती जिसके कारण अक्सर यह विवादित मुद्दा भी बना रहता है OBC  वर्ग के लोगो के लिए सबसे बड़ा लाभ नौकरी में आरक्षण मिलना ही है व इससे इस वर्ग के लोगो को सरकारी नौकरी मिलने में बहुत मदद मिलती है. 



This post first appeared on Help Guru Group, please read the originial post: here

Share the post

OBC Full Form क्या होता है व OBC में कौन कौनसी जाति आती है

×

Subscribe to Help Guru Group

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×