Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

CG Bhuiyan : भू अभिलेख, भू-नक्शा, खतौनी नकल की जानकारी

CG Bhuiyan छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बहुत ही अच्छी और उपयोगी योजना को शुरू कर दिया है जिसका नाम Bhuiyan CG है इसकी मदद से छत्तीसगढ़ के व्यक्ति बहुत ही आसानी से ऑनलाइन अपनी जमीन की पूरी जानकारी घर बैठे ही प्राप्त कर पाएंगे आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी बताने वाले है.

भू नक्शा, B1 खसरा, P11 खतौनी और नक़ल आदि से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए लोगो को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ता था और काफी ज्यादा समय भी लग जाता था ऐसे में सरकार ने इसको आसान करने के लिए ही CG Bhuiyan की शुरुआत की है इसमें आप जमीन से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी बहुत ही आसानी से घर बैठे भी प्राप्त कर सकते है.

इस योजना को या पोर्टल को शुरू करने से सभी लोगो को लाभ होगा क्युकी हर जाती वर्ग आदि के लोगो को जमीन से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने में परेशानी होती है तो सरकार ने इसको आसान बनाने के लिए bhuiyan nic की शुरुआत की है इसके  बारे में जानने के लिए आप यह पूरा आर्टिकल पढ़े.

ये भी पढ़े – प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन कैसे करे

CG Bhuiyan क्या होता है

अभी तक कई लोगो को इसके बारे में पता नहीं है की यह क्या है और इस पोर्टल का इस्तमाल कैसे करते है जमीन की जानकारी के लिए तो हम आपको बता दे की छत्तीसगढ़ की सरकार ने जमीन से जुडी जानकारी प्राप्त करने के लिए एक ऑनलाइन वेबसाइट का शुभारम्भ किया है उसकी मदद से आप जमीन से सम्बंधित जानकारी जैसे भू नक्शा, खसरा, खतौनी आदि की जानकारी बहुत ही आसानी से घर बैठे प्राप्त  पाएंगे.

CG Bhuiyan पूर्ण रूप से भू-अभिलेख कंप्यूटरीकरण परियोजना है इस योजना के दो अलग अलग अंग है पहला भुइयां अथवा दूसरा भू-नक्शा |

 भुइयां खसरा व खाता संबधित जानकारी का संकलन की गयी है वहीँ भू-नक्शा खसरा नक़्शे आदि से संबधित प्रबधन के लिए साधन है अगर आप किसी भी खसरा का नक़ल प्राप्त करना चाहते है तो वो आप भू नक़्शे के द्वारा प्राप्त कर सकते है व अगर आप खसरा (P-II) व खतौनी (B-I) से सम्बंधित जानकारी पाना चाहते है तो वो आप भुइयां के द्वारा प्राप्त कर पाएंगे .

ये भी पढ़े – बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना क्या है और उसमे आवेदन कैसे करे

Bhuiyan CG के लाभ

इस पोर्टल की शुरुआत करने के बाद से कई लोगो को इसके बहुत से  लाभ मिले है हम आपको इसके कुछ मुख्य लाभ के बारे में बता रहे है

  1. इस पोर्टल के शुरू होने से राज्य के व्यक्ति ऑनलाइन जमीन की जानकारी प्राप्त कर सकते है
  2. इससे समय और धन की बचत होती है
  3. पहले जमीन की जानकारी के लिए कई बार पटवार मंडल और तहसील के चक्कर लगाने होते थे पर अब आपको सभी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त हो जाती है
  4. ऑनलाइन तरीका बिलकुल सुरक्षित तरीका होता है
  5. इसके शुरू होने से भ्रस्टाचार में कमी आएगी
  6. इसके द्वारा आप बिलकुल फ्री में जमीन की जानकारी प्राप्त कर पाएंगे इसके लिए आपको कोई पैसे खर्च नहीं करने होंगे

इसके अलावा भी भुइयां के इस्तमाल करने के कई सारे अलग अलग फायदे होते है.

ये भी पढ़े – IAY List 2020 : इंदिरा गांधी आवास योजना की सूची कैसे देखे

B1 खसरा P II खतौनी नकल डाउनलोड कैसे करे

अगर आप B1 खसरा P II खतौनी नकल  देखना चाहते है या  डाउनलोड करना चाहते है तो आप बहुत ही आसानी से डाउनलोड सकते है इसके लिए आपको हमारी बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करना है

  • खसरा और खतौनी की नक़ल देखने के  लिए सबसे पहले आपको सबसे पहले bhuiyan  की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा उसके बाद आपको नागरिक सुविधा सेक्शन डिजिटल हस्ताक्षरित B-1/P-II आवेदन का ऑप्शन मिलेगा आप उसके ऊपर क्लिक कर दे.

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमे आपको खसरा खतौनी डाउनलोड करने के लिए दो विकल्प मिलेंगे ग्राम चुनें या फिर ग्राम कोड इनमे से आप अपनी इच्छानुसार विकल्प को चुन ले व गाम चुन लेने के  बाद आपको खसरा नंबर डालने के लिए कहा जाता है वो डाल दे.

  • अब आपको खतौनी रिपोर्ट डाउनलोड करने का एक ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.

  • अब आपको आपका नाम. मोबाइल नंबर और ईमेल डालना है उसके बाद आपको रिपोर्ट पर क्लिक कर देना है उसके  बाद आपको PDF डाउनलोड करने का एक ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक  कर देना है.

इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से  घर बैठे ऑनलाइन खतौनी रिपोर्ट की रिपोर्ट को डाउनलोड कर सकते है ये बेहद आसान व निशुल्क प्रक्रिया है इसमें आपको कोई पैसे  देने की भी जरुरत नहीं है.

ये भी पढ़े – प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है? PMFBY की पूरी जानकारी

CG Khasra Naksha कैसे देखे

अगर आप छत्तीसगढ़ खसरा नक्शा देखना चाहते है तो वो भी अब आप ऑनलाइन कर सकते है यह प्रक्रिया भी बहुत ही आसान है इसके लिए आप यह तरीका फॉलो करे

  • खसरा नक्शा देखने के लिए सबसे  पहले आपको www bhuiyan nic cg in की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है
  • अब आपको RI, तहसील और जिले को चुनने का विकल्प मिलेगा उसको आप सही सही भर ले
  • अब आपको दाईं तरफ एक नक्शा  दिखाई देगा उसमे आपको आपके खसरा नंबर दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है
  •  अब आपको प्लाट की जानकारी दिखाई देगी उसमे आप Map Report पर क्लिक कर के बहुत ही आसानी से पूरी रिपोर्ट को डाउनलोड कर सकते है

इस तरीके से आप बेहद आसानी से घर बैठे खसरा नक्शा देख सकते है और उसको डाउनलोड कर सकते है.

ये भी पढ़े – मुख्यमंत्री बाल श्रमिक विधा योजना क्या है व इसमें आवेदन कैसे करे

छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा शुरू की गयी ये एक बहुत ही अच्छी सुविधा है जो की हकीकत में सराहनीय व बेहद ही उपयोगी है इसकी मदद से लाखो लोग अब ऑनलाइन अपने खाता खतौनी की जानकारी प्राप्त कर सकते है जो की बेहद अच्छी सेवा है अगर अपने अभी तक इसका लाभ नहीं लिया है तो आप एक बार इसका इस्तमाल जरूर करे व अन्य योजनाओ की जानकारी पाने के लिए आप हमसे जुड़े रहे.

The post CG Bhuiyan : भू अभिलेख, भू-नक्शा, खतौनी नकल की जानकारी appeared first on PMO Yojana.



This post first appeared on Help Guru Group, please read the originial post: here

Share the post

CG Bhuiyan : भू अभिलेख, भू-नक्शा, खतौनी नकल की जानकारी

×

Subscribe to Help Guru Group

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×