Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

ApnaKhata Rajasthan : घर बैठे जमाबंदी नक़ल व खसरा मैप देखे

PMO Yojana
ApnaKhata Rajasthan : घर बैठे जमाबंदी नक़ल व खसरा मैप देखे

आज हम आपको ApnaKhata से सम्बंधित जानकारी बता रहे है कई लोगो को जमीन से जुडी जानकारी प्राप्त करने के लिए बहुत सी समस्याओ का सामना करना पड़ता था पर अब rajasthan sarkar ने apna khata raj nic की शुरुरात की है इसकी मदद से आप ऑनलाइन अपने जमीन की जानकारी प्राप्त कर पाएंगे | 

इस सेवा को कुछ मुख्य उद्देश्यों के लिए शुरू किया गया था आप सभी जानते है की किसी भी व्यक्ति को पहले जमाबंदी की जानकारी प्राप्त करने के लिए पटवार मंडल, तहसील आदि के कई चक्कर लगाने होते थे व कई बार लोगो को इसकी जानकारी के लिए रिश्वत तक देनी पड़ जाती थी इसीलिए सरकार ने यह योजना शुरू की है ताकि ApnaKhata के द्वारा कोई भी ऑनलाइन जमीन की जानकारी प्राप्त कर सके | 

आप सभी जानते है की हाल में राजस्थान सरकार कई साड़ी बेहद उपयोगी योजनाओ की शुरुआत कर रही है उसमे से apna khata raj भी एक है जमीन से जुडी जानकारी प्राप्त करने के लिए यह एक बेहद उपयोगी व सराहनीय योजना है जिसका लाभ राजस्थान के हर निवासी को मिलेगा और हर कोई व्यक्ति अब जब भी चाहे तब किसी भी स्थान से अपनी जमीन से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकता है 

यह भी पढ़े – प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन कैसे करे

ApnaKhata पोर्टल क्या है 

यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है और इसको राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू किया गया है इसको शुरू करने के पीछे कई सारे मुख्य उद्देश्य थे इसके लिए सरकार ने apnakhata.raj.nic.in की शुरुआत की थी इसके द्वारा आप बहुत ही आसानी से अपंनी जमीन से जुडी जानकारी जैसे जमाबंदी, नक़ल खसरा मैप आदि की जानकारी को प्राप्त कर सकते है और इसके लिए आपको कोई पैसे खर्च करने की जरुरत भी नहीं होती | 

इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपनी जमीन की जानकारी घर बैठे बहुत आसानी से प्राप्त कर सकता है इसके कारण समय व धन की भी बचत होती है इसका इस्तमाल करना भी बहुत ही आसान होता है हम आपको जो तरीका बता रहे है उससे आप बहुत आसानी से इसके लिए आवेदन कर सकते है | 

ऑनलाइन अपनी जमाबंदी देखने के लिए आपको कुछ आसान सी प्रक्रिया को फॉलो करना होता है व इसमें आपको जिले तहसील व गांव को चुनने का विकल्प भी मिल जाता है जिससे आपको अपनी जमाबंदी देखने में बहुत सहायता मिल जाती है व इसमें आप खाता नंबर से, नाम से, खसरा नंबर से या समस्त खाते आदि विकल्पों के माध्यम से जमाबंदी से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है |

यह भी पढ़े – बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना क्या है और उसमे आवेदन कैसे करे

ApnaKhata के लाभ 

अपना खाता से राजस्थान के सभी लोगो को बहुत ज्यादा फायदा है कुछ फायदे के बारे में हम आपको बता रहे है 

  1. इसके द्वारा आप भूमि रिकॉर्ड (Land Records) की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है 
  2. भूमि से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको पटवार मंडल के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे 
  3. इससे भ्रष्टाचार में कमी आएगी 
  4. आप सिर्फ ‘अपना खाता’ के नंबर डालकर जमीन की पूरी जानकारी देख पाएंगे 
  5. इस योजना के शुरू होने के कारण सभी लोगो  को समय और धन की बचत होगी

इसके अलावा भी राजस्थान के लोगो को इस योजना से अन्य कई सारे लाभ होंगे | 

यह भी पढ़े – IAY List 2020 : इंदिरा गांधी आवास योजना की सूची कैसे देखे

अपना खाता जमाबंदी नक़ल कैसे देखे 

अगर आप अपना खाता जमाबंदी नक़ल देखना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ आसान सी प्रक्रिया को follow करना होता है इसके माध्यम से आप जमाबंदी नक़ल देख सकते है |

  • सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट apnakhata raj पर जाना होगा उसके बाद आपके सामने “अपना खाता राजस्थान सरकार”का page खुलेगा उसमे आपको “अपना खाता” पर क्लिक कर देना है |

  • अब आपको जमाबंदी नक़ल देखने के लिए अपने जिले का चयन करना होगा इसके लिए राजस्थान के map में आप अपने जिले पर क्लिक करे |

  • आप जिले का चयन कर लेते है तो उसके बाद आपको अपनी तहसील का चयन करने के लिए कहा जाता है उसने आप तहसील को चुन ले |

  • अब आपको कई सारे शब्द दिखाई देंगे आपके गांव के नाम का पहला शब्द कौनसा है उसके ऊपर आपको click कर देना ही |

  • अब आपको आपका गांव मिल जाने के बाद आपको 4 विकल्प ( खाता नंबर से, नाम से, खसरा नंबर से या समस्त खाते ) दिखाई देंगे उसमे से आपको कोई भी एक विकल्प चुन लेना है 
  • अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा उसमे आपको कुछ जरुरी जानकारी भरने के लिए कहा जाएगा उसको आप सही सही भर के submit कर दे उसके बाद आपके सामने आपकी जमीन की पूरी जानकारी आ जाती है 

आप जब अपनी जानकारी भरे तो उसके हर शब्द आदि को ध्यान से भरे क्युकी अगर आप फॉर्म में गलती करते है तो आपको वो जानकारी नहीं दिखाई देगी 

हम आपको सलाह देते है की आपको apnakhata से जमीन की जानकारी मिल जाने पर आप उसकी प्रिंट निकाल कर अपने पास रख ले या आप फोन का इस्तमाल कर रहे है तो इसका स्क्रीनशॉट ले लीजिये ताकि भविष्य में कभी भी आपको जमीन की जानकारी देखना चाहो तो आपको यह प्रक्रिया बार बार दोहरानी न पड़े व आप आसानी से अपनी जमीन की जानकारी देख सके |

यह भी पढ़े – मुख्यमंत्री बाल श्रमिक विधा योजना क्या है व इसमें आवेदन कैसे करे

राजस्थान अपना खाता ई-धरती क्या है 

यह राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू किया गया ऑनलाइन पोर्टल है जो की की आपको ऑनलाइन जमीन का ब्योरा देखने की सुविधा प्रदान करता है इसकी मदद से आप अपनी या अपने किसी भी परिचित की जमीन का  ब्यौरा बहुत ही आसानी से देख सकते है और यह बेहद आसान व निशुल्क सेवा है इसमें आपको जमीन ब्यौरा या जमाबंदी आदि देखने के लिए किसी प्रकार की राशि नहीं देनी होती |

The post ApnaKhata Rajasthan : घर बैठे जमाबंदी नक़ल व खसरा मैप देखे appeared first on PMO Yojana.



This post first appeared on Help Guru Group, please read the originial post: here

Share the post

ApnaKhata Rajasthan : घर बैठे जमाबंदी नक़ल व खसरा मैप देखे

×

Subscribe to Help Guru Group

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×