Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Join Indian Army : Army Join कैसे करे व आर्मी की तैयारी कैसे करे

PMO Yojana
Join Indian Army : Army Join कैसे करे व आर्मी की तैयारी कैसे करे

आज हम Join Indian Army से सम्ब्नधित जानकारी बता रहे है जिसमे आज हम आपको Army Join कैसे करते है और इसकी तयारी कैसे कैसे करते है इसके बारे में बताने वाले है अक्सर सभी लोग चाहते है की वो सेना में जाकर अपने देश की सेवा करे पर बहुत से लोगो को इसकी ज्यादा जानकारी नहीं होती  तो आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी बताने वाले है 

अगर आपका सपना Army में जाने का है तो इसके लिए आपको बहुत ही अच्छी तयारी करने की  जरुरत होती है क्युकी जब भी इनकी भर्ती आती है तो लाखो लोग Army Join करने के लिए आवेदन करते है जिसके कारण आपको बहुत ही अच्छी तयारी की जरुरत होगी तभी आप इसमें नौकरी प्राप्त कर पाएंगे

इसमें आपको सबसे ज्यादा खुद को फिजिकल रूप से फिट रखना जरुरी है क्युकी आर्मी में फिजिकल व मेडिकल स्वास्थ्य व फिट व्यक्ति को ज्यादा महत्त्व दिया जाता है क्युकी इसमें नौकरी करने के लिए आपका शारीरिक व मानसिक संतुलन ठीक होना बेहद अनिवार्य है इसके अलावा भी कुछ महत्वपूर्ण चीजे है जिसके बारे में हम जानेगे 

यह भी पढ़े – लेखपाल कैसे बने व पटवारी बनने‌ के लिए क्या करें।

Join Indian Army : शैक्षणिक योग्यता

आर्मी में भर्ती होने के लिए आपका किसी भी मान्यताप्राप्त विधालय से 10th या 12th पास होना अनिवार्य हैं तभी आप इसमें आवेदन कर सकते है

Army Join के लिए उम्र सीमा

भारतीय सेना मे आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्युनतम उम्र 17 ½ वर्ष व अधिकतम उम्र 21 वर्ष ( सैनिक पद के लिए ) अन्य पदो के लिए 23 वर्ष होना अनिवार्य हैं 

यह भी पढ़े – Actor कैसे बने व अभिनेता बनने के लिए क्या करें।

भारतीय सेना के लिए शारिरिक योग्यता

Army Join करने के लिए शारीरिक योग्यता उपयुक्त होनी बहुत जरुरी है क्युकी अगर कोई उम्मीदवार इसमें अनुतीर्ण होता है तो भर्ती प्रक्रिया से बाहर किया जा सकता है उसके बाद आप नयी भर्ती आने पर ही वापिस इसमें आवेदन कर पाएंगे

  • लम्बाई – 170 cm
  • वजन – 50 Kg
  • आखे – 6/6

इसलिए अलावा जो भी व्यक्ति आर्मी भर्ती के लिए  आवेदन कर रहे है उनके शरीर में किसी प्रकार का फेक्चर नही होना चाहिए

यह भी पढ़े – PCS Officer कैसे बने और PCS Officer Salary कितनी होती है

Join Indian Army Online Form Apply

भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए आपको उनकी ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से  आवेदन करना होता है व आर्मी भर्ती से सम्बंधित व वेतन एवं चयन प्रक्रिया आदि से सम्ब्नधित पूरी जानकारी आपको इनकी वेबसाइट पर मिल जाती है INDIAN ARMY पर आप भारतीय आर्मी से जुडी बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर पाएंगे 

यह भी पढ़े – सॉफ्टवेयर इंजिनियर कैसे बने 

Indian Army Selection Process

भारतीय सेना की चयन प्रक्रिया तीन अलग अलग चरणों में की जाती है

1. फिजिकल टेस्ट
2. मेडिकल टेस्ट
3. लिखित परीक्षा

आर्मी ज्वाइन करने के लिए आपको इन तीनो चरणों को उत्तीर्ण करना होता है उसके बाद आप आर्मी की नौकरी प्राप्त कर सकते है

1. फिजिकल टेस्ट 

भारतीय सेना मे‌ भर्ती होने के लिए आवेदन करने के बाद  सबसे पहले उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट लिया जाता है जिसमे उम्मीदवारों को लम्बी कुद, उंची कुद, दोड, थ्रो, आदि कई टेस्ट लिए जाते है व सभी टेस्ट के अलग अलग नम्बर दिए जाते है उम्मीदवार जिस टेस्ट मे जैसा प्रदर्शन करता है उसके उतने ही नम्बर जुडते जाते है

उम्मीदवारों को‌ 1.6 KM दोड 5 मिनिट 41 सेकेंड मे पूरी करनी होती है

यह भी पढ़े – District Collector जिला कलेक्टर कैसे बने

2. मेडिकल टेस्ट

फिजिकल टेस्ट मे उतीर्ण हुए उम्मीदवारों को अगले चरण मेडिकल टेस्ट के लिए चुना जाता है इसमे उम्मीदवारों की आखो‌ की जाच मुख्य होती है व साथ मे कान, आवाज, खुन का ग्रुप व‌ अन्य कई जाच की जाती है।

अगर उम्मीदवारों के शरीर मे‌ कभी भी कोई फेक्चर हुआ पाया जाता है‌ तो उस उम्मीदवार का भारतीय सेना मे भर्ती नही किया जाता

3. लिखित परीक्षा

यह भारतीय सेना भर्ती का अंतिम चरण होता है दोनो चरणो मे उतीर्ण उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा ली जाती है जो की 100 marks का होता है व 1 घंटे का समय दिया जाता हैं।

अंत मे‌ सभी परीक्षा मे सफल घोषित होने वाले उम्मीदवारों की उनके marks के हिसाब सेमेरिट बनाई‌ जाती है उसमे चयनित उम्मीदवारों को भारतीय सेना मे भर्ती किया जाता है।

यह भी पढ़े – Bank Clerk कैसे बने व Bank Clerk Salary कितनी होती है

भारतीय सेना भर्ती आम प्रक्रिया

आर्मी में नौकरी प्राप्त करने के लिए हम आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी बता रहे है उसके बारे में आपको पता होना बहुत ही जरुरी है

  1. सर्वप्रथम आपको joinindianarmy.nic.in पर जाकर आर्मी भर्ती के लिए आवेदन करना होता है
  2. अब आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के दस्तावेज आदि की जांच की जाती है
  3. अब सभी आवेदनकर्ताओ के लिए Physical Fitness Test आयोजित किया जाता है
  4. जो जो उम्मीदवार फिजिकल फिटनेस टेस्ट में उत्तीर्ण होते है उनका Physical Measurement Test लिया जाता है
  5. इसमें उत्तीर्ण होने वाले सभी उम्मीदवारों को अब मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाता है
  6. जो भी उम्मीदवार मेडिकल टेस्ट में उत्तीर्ण होते है उनके लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है
  7. अब मेरिट जारी की जाती है उसके द्वारा उम्मीदवारों का चयन किया जाता है
  8. उसके बाद सभी सफल उम्मीदवारों को अपने अपने केन्द्रो में रिपोर्ट करने के लिए भेजा जाता है

यह भी पढ़े – BANK MANAGER कैसे बने व बैंक मैनेजर बनने लिए क्या करे

भारतीय सेना के जवान का‌ मासिक वेतमान

भारतीय सेना के जवान का मासिक वेतमान 5,200/- रुपये से लेकर 20,200/- रुपये तक का होता है व सभी पदो के लिए अलग अलग वेतमान निर्धारित किया गया है इसके साथ ही indian army को अन्य कई प्रकार की सुविधाएं भी प्रदान की जाती है 

The post Join Indian Army : Army Join कैसे करे व आर्मी की तैयारी कैसे करे appeared first on PMO Yojana.



This post first appeared on Help Guru Group, please read the originial post: here

Share the post

Join Indian Army : Army Join कैसे करे व आर्मी की तैयारी कैसे करे

×

Subscribe to Help Guru Group

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×