Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

इंश्योरेंस कंपनियों के निजीकरण का रास्ता हुआ साफ, ऐक्ट में संशोधन कर सरकारी हिस्सेदारी घटाई

नेशनल थॉट्स ब्यूरो : केंद्र सरकार सत्ता में आने के बाद से ही सरकारी संपत्तियों के निजीकरण पर खासा ध्यान दे रही है |  अब सरकार की नजर सार्वजनिक क्षेत्र की एक बीमा कंपनी के निजीकरण पर है | यूनियन कैबिनेट ने इसके लिए जरूरी GIBNA Act (जनरल इंश्योरेंस बिजनेस नेशनलाइजेशन एक्ट) में बदलाव को मंजूरी दे दी है | कैबिनेट ने इस संबंध में बुधवार को ही फैसला ले लिया था, लेकिन सरकार ने इसकी घोषणा नहीं की |

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, अब इस बिल को मानसून सत्र में सदन में पेश किया जाएगा | माना जा रहा है कि सरकार सदन से उस प्रस्ताव के लिए मंजूरी लेना चाहेगी, जिसके तहत सार्वजनिक क्षेत्र की इंश्योरेंस कंपनियों में सरकारी हिस्सेदारी 51 फीसदी से कम नहीं की जा सकती है | इस प्रोविजन के हट जाने के बाद सरकारी कंपनियों के निजीकरण का रास्ता साफ हो जाएगा |

 
बजट में की गई थी घोषणा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2021 को बजट भाषण में कहा था कि चालू वित्त वर्ष में दो सरकारी बैंकों और एक सरकारी इंश्योरेंस कंपनी का निजीकरण किया जाएगा | चालू वित्त वर्ष (2021-22) के लिए निजीकरण और विनिवेश का लक्ष्य 1.75 लाख करोड़ रुपए रखा गया है |

ये कंपनियां लिस्ट में टॉप पर
माना जा रहा है कि सदन से जब निजीकरण को लेकर मंजूरी मिल जाएगी, तब सरकार यह फैसला करेगी कि किस इंश्योरेंस कंपनी का निजीकरण किया जाए | सूत्रों के मुताबिक यूनाइटेड इंडिया, ओरिएंटल और नेशनल इंश्योरेंस में किसी एक का चयन निजीकरण के लिए किया जाएगा | सूत्र ने यह भी कहा कि कोरोना के कारण इस प्रक्रिया में देर होगी और चालू वित्त वर्ष में इंश्योरेंस कंपनी के निजीकरण की संभावना काफी कम ही है |

The post इंश्योरेंस कंपनियों के निजीकरण का रास्ता हुआ साफ, ऐक्ट में संशोधन कर सरकारी हिस्सेदारी घटाई first appeared on Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.



This post first appeared on Hyderabadrep Encounter, please read the originial post: here

Share the post

इंश्योरेंस कंपनियों के निजीकरण का रास्ता हुआ साफ, ऐक्ट में संशोधन कर सरकारी हिस्सेदारी घटाई

×

Subscribe to Hyderabadrep Encounter

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×