Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

देश भर के छात्र आखिर ट्विटर पर क्यों कर रहे हैं आंदोलन

देश में कम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है | देश भर के छात्र सोशल मीडिया खास कर ट्विटर पर आंदोलन कर रहे हैं | सुबह से लेकर रात तक ट्विटर पर हैशटैग #modi_rojgar_do ट्रेंड करता रहा | इस हैशटैग के अलावा ”बहाना नहीं बहाली चाहिए” भी लाखों ट्वीट्स के साथ ट्रेंड करता रहा | युवाओं का यह गुस्सा 1 साल में दूसरी बार देखने को मिला है |
कुछ इसी तरह का आक्रोश प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर 17 सितंबर को देखा गया था | इस दिन को देश भर के युवाओं ने राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया था | राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस सोशल मीडिया पर छात्रों का अब तक सबसे बड़ा आंदोलन रहा है | हालांकि इस बार भी छात्र काफी नाराज दिख रहे हैं क्योंकि रविवार को ढाई मिलियन से ज्यादा ट्वीट के साथ #modi_rojgar_do दुनिया के टॉप 5 ट्रेंड में शामिल था और भारत में यह हैशटैग पूरा दिन नंबर 1 पर ट्रेंड करता दिखा |

आइये जानते हैं छात्रों की नाराजगी क्या है, आखिर रोजगार के मुद्दे पर मोदी सरकार का इतना विरोध क्यों हो रहा है?

कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी हर साल सीजीएल की परीक्षा का आयोजन करता है | इस परीक्षा के जरिए देश के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में भर्तियां की जाती हैं | SSC CGL 2019 की मेन परीक्षा 15, 16, और 18 नवंबर 2020 को आयोजित की गई थी | 19 फरवरी को इस परीक्षा का रिजल्ट जारी हुआ और इस दिन के बाद से ही छात्रों ने आंदोलन शुरू किया | आयोग के मुताबिक 18 नवंबर का पेपर आसान था और छात्रों ने 200 में 200 अंक हासिल कर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था |
राहुल गांधी का मिला समर्थन
छात्रों का यह आंदोलन देखते ही देखते इतना बड़ा हो गया कि राहुल गांधी ने इसका समर्थन किया है  | छात्रों के आंदोलन ने विपक्ष को सरकार को घेरने का एक अच्छा अवसर दे दिया है | इसके बाद राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर डाला | राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ”सुनो जन के मन की बात- #modi_rojgar_do.”
क्या है SSC की तैयारी कर रहे छात्रों की मांग

1) CGL 2019 टियर 2 के मार्क्स 3 दिन के अंदर जारी किए जाए |

2) क्यू 18 नवंबर वाले अभ्यर्थियों का मैथ्स का पेपर दोबारा करवाया गया |

3) SSC की सभी परीक्षाओं में वेटिंग लिस्ट का प्रावधान हो |

4) परीक्षा के हर चरण के बाद छात्रों को व्यक्तिगत रैंक बताई जाए ताकि छात्रों को अपनी स्तिथि पता चल सके |

5) समयबद्ध तरीके से परीक्षाएं करवायी जाए | नोटिफिकेशन में टियर 1 से लेकर फाइनल रिजल्ट की डेट दी जाए |

6) कोरोना की वजह से CGL 2020 के नोटिफिकेशन में देरी हुई और काफी छात्रों का आखिरी अटेंप्ट छूट गया | ऐसे छात्रों को 1 अतिरिक्त मौका दिया जाना चाहिए | जिस साल की परीक्षा हो, उम्र की गणना भी उसी साल से होनी चाहिए |

7) SSC तक बात पहुंचाने के लिए हमे बार बार ट्विटर कैंपेन करना पड़ता है | एक स्टूडेंट ग्रीवेंस सेल बनाई जाए ताकि छात्र अपने मुद्दे सीधे आयोग तक पहुंचा सके.

The post देश भर के छात्र आखिर ट्विटर पर क्यों कर रहे हैं आंदोलन first appeared on Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.



This post first appeared on Hyderabadrep Encounter, please read the originial post: here

Share the post

देश भर के छात्र आखिर ट्विटर पर क्यों कर रहे हैं आंदोलन

×

Subscribe to Hyderabadrep Encounter

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×