Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

BSF में 12वीं पास के लिए 1072 हेड कांस्टेबल पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया

BSF Head Constable Online Recruitment Form : 12 जून 2019 तक आवेदन कर सकते हैं.

BSF Head Constable Online Recruitment Form : अगर आप भी देश को दुष्मनों से बचाने के लिए अपनी सेवा देना चाहते हैं तो आप के लिए सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है.

उपर्युक्त उम्मीदवार 14 मई 2019 से लेकर 12 जून 2019 तक आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवारों द्वारा किए गए सभी आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत स्वीकार्य होंगे.
पढ़ें पौधों एवं जानवरों की 10 लाख प्रजातियां विलुप्त होने की कगार पर – UN
वैकेंसी डिटेल्स
संगठन का नाम – सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force)
पद का नाम – हेड कांस्टेबल (Head Constable)
अंतिम तिथि – 12 जून 2019
कुल पदों की संख्या – 1072
  • हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) – 300 पद
  • हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक) – 772
वेतनमान – पे स्केल – 4(सांतवा वेतनमान) यानी की 25500 से 81100 रुपये तक होगा
आयु सीमा
  • GEN – न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष.
  • OBC – न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष.
  • SC/ST – न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष.
  • बता दें की यह उम्र 12 जून 2019 के आधार पर तय की जाएगी.
आवेदन शुल्क – सामान्य(GEN) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ₹ 100 शुल्क देय होगा.
वहीं SC/ST/PH/EX-SERVICEMEN श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क देय नहीं होगा.
वहीं फीस का भुगतान एसबीआई ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है.
शैक्षणिक योग्यता – बता दें की इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को रेडियो और टेलीविजन में आईटीआई की होनी चाहिए , साथ ही साथ 12वीं PCM विषय से 60%अकों के साथ पास होना अनिवार्य है.
फिजिकल
पुरूष
  • लंबाई – 168cm
  • सीना – 80cm
महिला
लंबाई – 157 cm
पढ़ें – दुनिया के टॉप 10 प्रदूषित शहरों में अकेले भारत के 7 शहर, गुरुग्राम है नंबर 1
चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, पीईटी टेस्ट और डेस्क्रिप्टिव टेस्ट के आधार पर किया जाएगा
आवेदन करने की प्रक्रिया
1.सबसे पहले उम्मीदवार BSF की आधिकारिक वेबसाइट के इस लिंक http://bsf.nic.in/ पर क्लिक करें.
2. इसके बाद होम पेज पर दिख रहे Online Recruitment HC RO/RM पर क्लिक करें.
3. नया पेज खुलने पर उम्मीदवार Apply For Examination पर क्लिक करें, जिसके बाद उम्मीदवार Registration No,Password और Captcha डालकर Login करें.
4. यदि आप के पास रिजस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो फिर आप Click Here for Registration आप्शन पर क्लिक करें और खुद को पंजीकृत करें.
5. पहली बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद अंतिम पंजीकरण संख्या और पासवर्ड सिस्टम द्वारा तैयार होगी जो कि उम्मीदवार की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
6. उम्मीदवार को अंतिम पंजीकरण संख्या और पासवर्ड को नोट करना होगा जो कि ईमेल और एसएमएस पर भी भेजा जाएगा.
7. उम्मीदवार आवेदन पत्र जमा करने के बाद, भविष्य के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें.
8. आवेदनकर्ता आवदेन फॉर्म भरते समय ध्यान रखें कि आवेदन पत्र में नज़र आ रहे {All Star (*)} के सभी पॉइंट्स भरने जरूरी है.
9. जानकारी के लिए बता दें की फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार को अपने शहर के अनुसार रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की ऑफिसियल वेबसाइट पर रजिस्टर्ड होना आवश्यक है.
महत्तवपूर्ण तिथियां
  • आवेदन की प्रक्रिया शुरू – 14 मई 2019
  • आवेदन करने की आखिरी तारीख – 12 जून है.
  • लिखित परीक्षा की तारीख – 28 जुलाई 2019
भर्ती संबंधित आधिकारिक विज्ञप्ति देखने के लिए उम्मीदवार इस लिंक http://bsf.nic.in पर क्लिक करें.

FacebookTwitterWhatsAppShare

The post BSF में 12वीं पास के लिए 1072 हेड कांस्टेबल पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया appeared first on HumanJunction.

Share the post

BSF में 12वीं पास के लिए 1072 हेड कांस्टेबल पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया

×

Subscribe to Positive News India | Hindi Positive News | हिंदी समाचार | Humanjunction

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×