Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10th व 12th के नतीजे घोषित, ये हैं टॉपर और ऐसा रहा रिजल्ट

CGBSE 10th 12th Result 2019 : 10वीं का रिजल्ट 68.20% जबकि 12वीं का 78.43% रहा

CGBSE 10th 12th Result 2019 : अन्य राज्यों की तरह आज 10 मई को छत्तीसगढ़ शिक्षा बोर्ड ने भी अपने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं.

बता दें की इस बार छत्तीसगढ़ में 10वीं का रिजल्ट 68.20% जबकि 12वीं का 78.43% रहा, यानी की इतने प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए.
आइए विस्तार से जानते हैं दोनों कक्षाओं के 2019 के रिजल्ट के बारे में…
पढ़ें पौधों एवं जानवरों की 10 लाख प्रजातियां विलुप्त होने की कगार पर – UN
कैसा रहा 12वीं का रिजल्ट
जैसा की हमने पहले ही बता है कि इस साल राज्य का 12वीं का रिजल्ट 78.43% रहा है.
गौरतलब है कि इस साल राज्य में 2.60 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी जिसमें से 2,51,555 रेगुलर और 9627 प्राइवेट छात्र थे.
टॉपर की बात करें तो इस बार योगेन्द्र वर्मा ने 97.40 % हासिल कर सभी विद्यार्थियों में टॉप किया है
CGBSE 10th Result
इस बार छत्तीसगढ़ 10वीं (हाईस्कूल) की परीक्षा में 3,88,120 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 2,61,177 ही पास हुए हैं.
हालांकी खुशी की बात यह है कि यहां पर भी 10वीं में लड़कियों ने ही बाजी मारी है, राज्य में लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 70.77 फीसदी है जबकी लड़कों का रिजल्ट 65 फीसदी रहा है.
वहीं टॉपर भी एक लड़की ही है जिसका नाम निशा पटेल है और इसने 99.33 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया है.

पढ़ें – दुनिया के टॉप 10 प्रदूषित शहरों में अकेले भारत के 7 शहर, गुरुग्राम है नंबर 1

कैसे करें चेक रिजल्ट
टेकनोलॉजी के बढ़ते दौर में अभ्यार्थियों के पास रिजल्ट चेक करने के कई साधन मौजूद है.
वैसे बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट http://cgbse.nic.in/ पर रिजल्ट जारी किया है.
इसके अलावा स्टूडेंटस थर्ड पार्टी वेबसाइट्स examresults.net और indiaresults.com पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
यही नहीं परीक्षार्थियों के पास अपना रिजल्ट देखने के लिए SMS का भी आप्शन मौजूद है

The post छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10th व 12th के नतीजे घोषित, ये हैं टॉपर और ऐसा रहा रिजल्ट appeared first on HumanJunction.

Share the post

छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10th व 12th के नतीजे घोषित, ये हैं टॉपर और ऐसा रहा रिजल्ट

×

Subscribe to Positive News India | Hindi Positive News | हिंदी समाचार | Humanjunction

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×