Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

भारत में Mi के Redmi 7 और Redmi Y3 स्मार्टफोन लांच , जानें पूरी डिटेल

Xiaomi Redmi 7 & Y3 Launch : मध्यमवर्ग के लोगों तक है आसानी से पहुंच

Xiaomi Redmi 7 & Y3 Launch : भारत में मोबाइल की दुनिया में अपनी धाक जमा चुकी चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने आज दो और नए मोबाइल देश के अंदर लांच कर दिए.

Redmi Y3 और Redmi 7 नाम के इन दोनों स्मार्टफोन को दिल्ली में आयोजिक एक इवेंट में लांच किया.
बता दें कि Redmi 7 की पहली सेल 29 अप्रैल से और Redmi Y3 की 30 अप्रैल से शुरू हो जाएगी, जिसे ग्राहक Mi.com, Mi Homes स्टोर और Amazon से खरीद सकते हैं.

Redmi 7 के फीचर्स, वैरियंट और कीमत

इस स्मार्टफोन में डॉट नॉच डिजाइन के साथ 6.26 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया जा रहा है जिसका अस्पैक्ट रेशियो 19:9 है.
यह स्मार्टफोन Andriod 9 Pie पर बेस्ड MIUI 10 पर चलता है,इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर दिया गया है.
पढ़ें – रोटेटिंग कैमरे से लैस Samsung Galaxy A80 लांच , जानें स्पेसिफिकेशन
अब बात करते हैं कैमरे की तो बता दें की रेडमी 7 के रियर में दो कैमरा सेट अप दिया गया है. 12 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और इसके बगल में 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा भी दिया गया है.
वहीं सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो की AI ब्यूटीफिकेशन और AI पोट्रैट मोड से लैस है.
Redmi 7 स्मार्टफोन की 4,000 mAh की बैटरी है.
वहीं वैरियंट की बात करें तो यह स्मार्टफोन 2GB रैम+ 32GB स्टोरेज और 3GB रैम+ 32GB स्टोरेज में फिलहाल लांच किया गया है.
जहां 2GB रैम+ 32GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 7,999 रुपये है. वहीं, 3GB रैम+ 32GB स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये है.

Redmi Y3 के फीचर्स, वैरियंट और कीमत

रेडमी Y3 का डिस्प्ले 6.26 इंच एचडी प्लस (152X720)है जो की 2.5D कर्व्ड ग्लास से कवर है.
इसमें Qualcomm Snapdragon 632 ऑक्टाकोर 14nm FinFET का प्रोसेसर दिया गया है, जो की रेडमी 7 की ही तरह Android 9 Pie बेस्ड MIUI 10 पर चलता है.
इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका फ्रंट कैमरा है, कंपनी ने इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है.यह कैमरा एआई HDR रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है और कम रोशनी में भी बेहतरीन सेल्फी लेने में सक्षम है.
पढ़ें – सैमसंग ने अपना पहला फोल्डेबल फोन किया लांच, इसमें बहुत कुछ है खास
जबकी इसके रियर में भी दो कैमरा सेटअप दिया गया है 2 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो हाई रेजोल्यूशन फोटो कैप्चर करता है इसके साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा भी है.
Redmi Y3 स्मार्टफोन की 4,000 mAh की बैटरी है, जो दो दिन का स्टैंडबाय देता है.
इसे भी कंपनी ने दो वैरियट में लांच किया है पहला 3GB रैम के साथ 32GB मेलोरी स्पेस और दूसरा 4GB रैम के साथ 64GB मेमोरी स्पेस.
कीमत की बात करें को इसके 3GB+32GB वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपए है जबकि इसके 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है.

The post भारत में Mi के Redmi 7 और Redmi Y3 स्मार्टफोन लांच , जानें पूरी डिटेल appeared first on HumanJunction.

Share the post

भारत में Mi के Redmi 7 और Redmi Y3 स्मार्टफोन लांच , जानें पूरी डिटेल

×

Subscribe to Positive News India | Hindi Positive News | हिंदी समाचार | Humanjunction

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×