Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

जानें, SBI में क्लर्क की 8756 पदों पर भर्ती से संबंधित सभी जानकारी

SBI Clerk Recruitment 2019 : आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 मई 2019

SBI Clerk Recruitment 2019 : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपनी विभिन्न सर्कल की शाखाओं के लिए 8653 जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) रेगुलर और 103 बैकलॉग के खाली पड़े पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की है.

उपर्युक्त उम्मीदवार 12 अप्रैल 2019 से लेकर 03 मई 2019 तक आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवारों द्वारा किए गए सभी आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत स्वीकार्य होंगे.
पढ़ें SBI की 2000 PO पदों पर आवेदन प्रकिया शुरू, जानें सभी महत्वपूर्ण जानकारी
वैकेंसी डिटेल्स
विज्ञप्ति संख्या – CRPD/CR/2019-20/03)
संगठन का नाम – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India)
पद का नाम – जूनियर एसोसिएट (Junior Associate)
अंतिम तिथि – 03 मई 2019
कुल पदों की संख्या – 8756
जिले अनुसार पदों की संख्या
  • अहमदाबाद – 425
  • अमरावती – 253
  • बैंगलोर – 500
  • भोपाल – 650
  • पश्चिम बंगाल – 600
  • भुवनेश्वर – 350
  • चंडीगढ़ – 545
  • चेन्नई – 425
  • दिल्ली – 621
  • चंडीगढ़/दिल्ली – 152
  • हैदराबाद – 425
  • जयपुर – 600
  • केरल – 250
  • लखनऊ/ दिल्ली – 1197
  • मुम्बई – 800
  • नार्थ ईस्टन – 450
  • पटना – 350
  • स्पेशल रिक्रूटमेंट ड्राइव (चंडीगढ़) – 60
आयु सीमा
  • GEN – न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष.
  • OBC – न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 31 वर्ष.
  • SC/ST/EX-SERVICEMEN/J&K CITIZEN – न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष.
  • PHYSICAL HANDICAPPED – फिजिकल हैंडीकैपेड (GEN) के लिए 10 वर्ष, (OBC) के लिए 13 वर्ष और (SC/ST) के लिए 15 वर्ष आयु में छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क – सामान्य(GEN) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ₹ 750 शुल्क देय होगा.
वहीं SC/ST/PH/EX-SERVICEMEN श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए केवल ₹ 125 शुल्क देय होगा.
फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड यानी इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड,मोबाइल वालेट/ यूपीआई के जरिए किया जा सकता है.
इसके साथ ही फीस का भुगतान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी शाखा में ई-चालान के माध्यम से भी किया जा सकता है.
शैक्षणिक योग्यता – उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान/विश्वविद्यालय से पास की हुई ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए एवं जिस राज्य के लिए वो अप्लाई कर रहा है वहां की भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है.
चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों का चयन IBPS द्वारा लिखित परीक्षा (प्रेलीमेरी/मुख्य) और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
इस भर्ती के लिये प्रीलिमिनरी लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी. जिसमें इंग्लिश लैंग्वेज से 30 अंक न्यूमेरिकल के 35 अंक और रीजनिंग एबिलिटी से 35 अंको के प्रश्न पूछे जाएंगे.
वहीं इन प्रश्नों को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 1 घंटे का समय दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें – ITBP में मेडिकल ऑफिसरों के पदों पर निकली भर्ती, पढ़ें पूरी डिटेल
आवेदन करने की प्रक्रिया
1. सबसे पहले उम्मीदवार को भारतीय स्टेट बैंक के क्लर्क पदों पर आवेदन करने के लिए वेबसाइट के इस लिंक https://bank.sbi/careers    या  https://www.sbi.co.in/careers    पर लॉग ऑन करना होगा.
2. होम पेज खुल जाने पर उम्मीदवार ऊपर राइट साइड की तरफ दिए गए Menu टैब पर क्लिक करके Current Openings के ऑप्शन का चयन करें.
3. इसके बाद खुले हुए नए पेज पर उम्मीदवार को स्क्रीन पर RECRUITMENT OF JUNIOR ASSOCIATES (CUSTOMER SUPPORT & SALES) (Apply Online from 12.04.2019 TO 03.05.2019) (Advertisement No. CRPD/CR/2019-20/03) दिखाई देगा.
4. यदि उम्मीदवार को भर्तीं संबंधित कोई संदेह है और पूरी जानकारी चाहिए तो वो नीचे दिए गए Download Advertisement पर क्लिक करे अन्यथा Apply Online पर क्लिक करके आवेदन प्रकिया शुरू करें.
5. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को नए पेज पर उपर की तरफ Click Here For New Registartion पर क्लिक करना होगा और दिए गए फार्म को भरकर खुद को रजिस्टर्ड करना होगा.
ध्यान दे जिन उम्मीदवार पहले से ही एसबीआई की वेसाइट पर रजिस्टर्ड हैं वो सीधे अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर सकते हैं
6. पहली बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद अंतिम पंजीकरण संख्या और पासवर्ड सिस्टम द्वारा तैयार होगा जो कि उम्मीदवार की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
7. उम्मीदवार को अंतिम पंजीकरण संख्या और पासवर्ड को नोट करना होगा जो कि ई मेल और एसएमएस पर भी भेजा जाएगा.
8. रजिस्टर होने के बाद उम्मीदवार सभी विवरणों के साथ आवेदन फार्म भरें और फोटो व हस्ताक्षर को स्कैनिंग करके उसे बताई गई जगह पर अपलोड करने के बाद Submit करें.
9. आवेदन पत्र Submit करने के बाद वापस होम पेज पर आकर आवेदन शुल्क जमा करने के लिए उम्मीदवार अपनी यूजर आई.डी और पासवर्ड डालकर ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करे या स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में जाकर ऑफलाइन आवेदन शुल्क जमा करे.
10. उम्मीदवार आवेदन पत्र और आवेदन शुल्क जमा करने के बाद,भविष्य के उपयोग के लिए उनका प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की शुरुआत – 12/04/2019
  • ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण का समापन – 03/05/2019
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 03/05/2019
  • प्रीलमिनारी परीक्षा – जून 2019
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि – जल्द घोषित होगी
  • मुख्य परीक्षा की तिथि – 10/08/2019
हेल्प डेस्क फॉर्म भरने,फीस के भुगतान या कॉल लेटर डाउनलोड करने में आ रही किसी भी समस्या से संबंधित प्रश्न/जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए इस नंबर पर सम्पर्क कर सकते है.
022-22820427 ( 11:00 A.M – 06:00 P.M)   या उम्मीदवार आवेदन करने में आ रही समस्या को http://cgrs.ibps.in की वेबसाइट पर जाकर दर्ज कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें – RRC Group D के 1,03,739 पदों के लिए आवेदन शुरू, यहां से भरे फार्म
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार State Bank Of India की ऑफिशियल वेबसाइट के इस लिंकhttps://bank.sbi/careers या https://www.sbi.co.in/careers पर लॉग ऑन करें.
भर्तीं संबंधित आधिकारिक विज्ञप्ति देखने के लिए उम्मीदवार इस लिंक  www.sbi.co.in पर क्लिक करें.

The post जानें, SBI में क्लर्क की 8756 पदों पर भर्ती से संबंधित सभी जानकारी appeared first on HumanJunction.

Share the post

जानें, SBI में क्लर्क की 8756 पदों पर भर्ती से संबंधित सभी जानकारी

×

Subscribe to Positive News India | Hindi Positive News | हिंदी समाचार | Humanjunction

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×