Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

DRDO ने 1000 km तक मार करने में सक्षम क्रूज मिसाइल ‘निर्भय’ का किया सफल परीक्षण

Sub Sonic Cruise Missile Nirbhay : निर्भय क्रूज मिसाइल को देश में ही डिजाइन और तैयार किया गया है

Sub Sonic Cruise Missile Nirbhay : देश की रक्षा को और मजबूत बनाने हेतु सोमवार को हमने एक सब सोनिक क्रूज मिसाइल का सफलता पूर्वक परीक्षण किया है.

ये मिसाइल 1000 किलोमीटर की दूरी तक अपने निशाने को तहत नहस करने में सक्षम है, यही वजह है कि इसे निर्भय नाम दिया गया है.
बता दें कि इसकी सबसे बड़ी खास बात ये है कि इसे पूरी तरह देश में ही तैयार और डिजाइन किया गया है.
इसे बनाने का श्रेय डिफेंस रिसर्च एंड डेवल्पमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) के वैज्ञानिकों को जाता है.
पढ़ेंअंतरिक्ष में भारत की एक और छलांग, दुश्मनों पर नजर रखने वाले EMISAT की हुई सफल लांचिंग
गौरतलब है कि इससे पहले निर्भय सब सोनिक क्रूज मिसाइल का 5 बार परीक्षण किया जा चुका है
पहली बार इसका परीक्षण 12 मार्च 2013 को किया गया था लेकिन उस समय मिसाइल में खराबी आने के कारण उसने बीच रास्ते में ही काम करना बंद कर दिया था.
फिर दूसरा परीक्षण अक्तूबर 2014, तीसरा अक्तूबर 2016, चौथा दिसंबर 2016 और पांचवा नवंबर 2017 में किया गया था लेकिन हर बार किसी ना किसी खआमी की वजह से वैज्ञानिक इस परीक्षण को सफल बनाने में पूरी तरह कामयाब नहीं हा पा रहे थे.
मगर इस बार ओडिशा के परीक्षण रेंज से वैज्ञानिकों को इस मिसाइल को लांच करने में सफलता मिली है.
कितनी ताकवार है निर्भय मिसाइल
वैज्ञानिकों के मुताबिक ये मिसाइल 1000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है, महज कुछ सेकेंड में में ही ये दुष्मन के निशाने को नेस्‍तानाबूद कर देगी.
पढ़ें – A- SAT : भारत बना स्पेस जगत का सुपरपावर, क्या है इस कामयाबी के मायने
जानकारी के मुताबिक, यह मिसाइल 200 से 300 किलोग्राम तक की आयुध सामग्री आसानी से ले जा सकती है.
ऐसा माना जा रहा है कि इससे भारत की सैन्‍य ताकत को मजबूती मिलेगी क्योंकी पाकिस्तान चीन समेत कई पड़ोसी देश इस मिसाइल की पहुंच में है.

The post DRDO ने 1000 km तक मार करने में सक्षम क्रूज मिसाइल ‘निर्भय’ का किया सफल परीक्षण appeared first on HumanJunction.

Share the post

DRDO ने 1000 km तक मार करने में सक्षम क्रूज मिसाइल ‘निर्भय’ का किया सफल परीक्षण

×

Subscribe to Positive News India | Hindi Positive News | हिंदी समाचार | Humanjunction

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×