Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

पटरी पर दौड़ी रामायण एक्सप्रेस, दिल्ली से श्रीलंका तक राम से जुड़े सभी तीर्थ स्थलों के करें दर्शन

Tourist Special Train Ramayana Express : दिल्ली से चलकर अयोध्या और फिर श्रीलंका तक दर्शन कराएगा IRCTC

Tourist Special Train Ramayana Express : राम भक्तों के लिए मोदी सरकार भले ही अयोध्या में मंदिर निर्माण करने में देरी कर रही हो मगर धार्मिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए उसका प्रयास हमेशा रहता है.

दरअसल सरकार के रेलवे विभाग ने रामायण सर्किट के महत्वपूर्ण स्थलों के दर्शन यात्रियों को कराने के लिए अपनी स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है.
बुधवार को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से इस विशेष ट्रेन जिसका नाम श्री रामायण एक्सप्रेस रखा गया है उसे झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
पढ़ें – अब यूपी बोर्ड में पढाई जाएगी ‘वैदिक गणित’, समझें क्या है ये
बता दें कि इस ट्रेन के चलने की घोषणा पहले ही कर दी गई थी जिसे कल से निममित रूप से संचालन में ला दिया गया है. पहली खेप में ही इसमें 800 यात्रियों ने अपनी यात्रा आरंभ करी.
गौरतलब है कि यह ट्रेन तमिलनाडु के रामेश्वरम तक की यात्रा 16 जिन में पूरी करेगी, और इस दौरान भगवान राम के जीवन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर जाएगी.
जानें इस ट्रेन की महत्वपूर्ण बातें..
1. अपने निर्धारित समय से खुलने के बाद ट्रेन का पहला पड़ाव अयोध्या होगा जहां तीर्थयात्री रामजन्मभूमि, हनुमानगढ़ी,रामकोट, कनक भवन आदी अन्यय तीर्थ स्थलों के दर्शन कर सकेंगे.
2. इसके बाद यहां से रवाना होने के बाद ट्रेन नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयाग, श्रिंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हंपी के रास्ते रामेश्वरम पहुंचेगी.
 पढ़ें  राम मंदिर को लेकर एक बार फिर हलचल, जानिये इस बार किसने क्या कहा ?
3. बता दें कि यहां के बाद जिन यात्रियों को श्रीलंका के भगवान राम से जुड़े तीर्थस्थलों के दर्शन करने होंगे उन्हें चेन्नई से फ्लाइट पकड़नी होगी.
4. ट्रेन में 800 यात्रियों को जगह मिलेगी जिसके लिए आईआरसीटीसी 15,120 रुपए चार्ज करेगा जिसमें खाना-पीना, घूमना सब शामिल रहेगा.
5. वहीं जो श्रीलंका जाना चाहेंगे उन्हें प्रति व्यक्ति 47,600 रुपए अलग से चुकाना होगा.गौरतलब है कि श्रीलंका में यात्रियों को कैंडी, नुवारा एलिया, कोलंबो, नेगोंबो आदि स्थलों की यात्रा करवाई जाएगी.

The post पटरी पर दौड़ी रामायण एक्सप्रेस, दिल्ली से श्रीलंका तक राम से जुड़े सभी तीर्थ स्थलों के करें दर्शन appeared first on HumanJunction.

Share the post

पटरी पर दौड़ी रामायण एक्सप्रेस, दिल्ली से श्रीलंका तक राम से जुड़े सभी तीर्थ स्थलों के करें दर्शन

×

Subscribe to Positive News India | Hindi Positive News | हिंदी समाचार | Humanjunction

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×