Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

इस राज्य की पुलिस विभाग में मांगे गए 2723 विभिन्न पदों पर आवेदन, जानें डिटेल्स और प्रक्रिया

Andhra Pradesh Police Recruitment 2018 : उम्मीदवार 07 दिसंबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.

Andhra Pradesh Police Recruitment 2018 : स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड आंध्र प्रदेश ने पुलिस,प्रिसन और फायर सर्विस विभागों में 2723 विभिन्न पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है.

उम्मीदवार मांगी गई योग्यता के अनुसार 12 नवंबर 2018 से लेकर 07 दिसंबर 2018 शाम 05 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवारों द्वारा किए गए सभी आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत स्वीकार्य होंगे.
वैकेंसी डिटेल्स
विज्ञप्ति संख्या – Rc.No.215/R&T/Rect.2/2018
संगठन का नाम – स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड, आंध्र प्रदेश
पढ़ें – रिजर्व बैंक ने नौकरी से सेवानिवृत्त लोगों के लिए विभिन्न राज्यों में निकाली भर्ती
कुल पदों की संख्या – 2723 पद
पदों के नाम एवं संख्या
* पोस्ट कोड 21 स्टिपेनडेरी कैडेट ट्रेनी (SCT) पुलिस कांस्टेबल (सिविल) (पुरुष/महिला) पुलिस डिपार्टमेंट – 1600
* पोस्ट कोड 22 स्टिपेनडेरी कैडेट ट्रेनी (SCT) पुलिस कांस्टेबल (AR) (पुरुष/महिला) पुलिस डिपार्टमेंट – 300
* पोस्ट कोड 23 स्टिपेनडेरी कैडेट ट्रेनी (SCT) पुलिस कांस्टेबल (APSC) (पुरुष) पुलिस डिपार्टमेंट – 300
* पोस्ट कोड 24 वार्डर (पुरुष) इन प्रिसन एंड करेक्शनल सर्विस डिपार्टमेंट – 100
* पोस्ट कोड 25 वार्डर (महिला) इन प्रिसन एंड करेक्शनल सर्विस डिपार्टमेंट – 23
* पोस्ट कोड 26 फायरमैन इन आंध्र प्रदेश फायर एंड इमरजेंसी सर्विस डिपार्टमेंट – 400
अंतिम तिथि – 07 दिसंबर 2018
आयु सीमा – पोस्ट कोड संख्या 21,22 व 23 के पदों पर आवेदन करने के लिए आंध्र प्रदेश राज्य के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए.
आंध्र प्रदेश के बाहर राज्य के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 22 वर्ष होनी चाहिए.
पोस्ट कोड संख्या 24,25 व 26 के पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए.
इसके साथ ही आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
पढ़ें – UPPCL ने विभिन्न ट्रेडों में निकाली असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर भर्ती, पढें पूरी डिटेल
आवेदन शुल्क – सामान्य श्रेणी व अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) वर्ग और आंध्र प्रदेश के बाहर राज्य के उम्मीदवारों के लिए ₹ 300 शुल्क देय होगा. वहीं आंध्र प्रदेश के अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति के लिए ₹ 150 शुल्क देय होगा.
फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड यानि मास्टर कार्ड/डेबिट कार्ड/वीसा/मेस्ट्रो कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है.
शैक्षणिक योग्यता – स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड आंध्र प्रदेश के पदों पर आवेदन के लिए मांगी गई शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए आवेदनकर्ता नोटिफिकेशन पढ़े.
चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों का चयन प्रीलिमिनरी लिखित परीक्षा,फिजिकल मेज़रमेंट टेस्ट,फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और फाइनल लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
फिजिकल मेज़रमेंट टेस्टऔर फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट से संबंधित जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखे

आवेदन करने की प्रक्रिया

स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता आंध्र प्रदेश पुलिस के ऑफिसियल वेबसाइट लिंक slprb.ap.gov.in   पर लॉग ऑन करे.
इसके बाद पेज पर दिख रहे Rc.No.215/R&T/Rect.2/2018 के सामने दिए गए Submit Application पर Click Here ऑप्शन पर क्लिक करें.
फिर बताए स्टेप्स को फॉलो करते हुए अपना फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी करें.
पढ़ें – UPSC कंबाइंड डिफेंस सर्विस(CDS) के पदों पर आवेदन शुरू, जानें प्रकिया
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की शुरुआत – 12/11/2018
ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण का समापन – 07/12/2018
परीक्षा की तिथि – 06/01/2019
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की शुरुआत – परीक्षा से 10 दिन पहले
भर्ती संबंधित आधिकारिक विज्ञप्ति देखने के लिए उम्मीदवार दिए गए इस http://slprb.ap.gov.in लिंक पर क्लिक करे.

The post इस राज्य की पुलिस विभाग में मांगे गए 2723 विभिन्न पदों पर आवेदन, जानें डिटेल्स और प्रक्रिया appeared first on HumanJunction.

Share the post

इस राज्य की पुलिस विभाग में मांगे गए 2723 विभिन्न पदों पर आवेदन, जानें डिटेल्स और प्रक्रिया

×

Subscribe to Positive News India | Hindi Positive News | हिंदी समाचार | Humanjunction

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×