Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

1 सिंतबर से देश में हुए ये 4 बड़े बदलाव,आपकी जेब पर पड़ रहा सीधा असर

1st September India Four Big Changes :  जानते हैं उन बदलावों के बारे में जिसे जानने के बाद इनसे जुड़ी परेशानी से बच सकें

1st September India Four Big Changes : 1 सितंबर की सुबह आपके लिए कई बदलाव लेकर आई है, जो आपकी जीवन पर कुछ हद तक असर डालने वाली है.

दरअसल आज से रेलवे से लेकर बैंक तक के क्षेत्र में आपको कई बदलावों के साथ रूबरू होना पड़ेगा.
ऐसे में अगर आपने इन बातों की जानकारी नहीं रखी तो हो सकता है आपको घर से बाहर परेशानी का सामना करना पड़े.
आइए जानते हैं उन बदलावों के बारे में जिसे जानने के बाद इनसे जुड़ी परेशानी से बच सकें.

पढ़ें वीजा से जुड़े नए नियम जारी, भारतीयों का विदेश जाना अब हुआ आसान
1 – IRCTC ने बंद करी मुफ्त ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा
रेलवे की तरफ से यात्रियों को टिकट पर दी जाने वाली मुफ्त ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा आज से बंद कर दी गई है.
यानि की अगर आज से आप अपने रेल सफर में इंश्योरेंस की सुविधा लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अतिरिक्त भुगतान करना होगा.
इस विकल्प में आपसे पूछा जाएगा कि क्या आपको ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा चाहिए. अगर आपको ये सुविधा चाहिए तो आप फार्म में टिक कर दें. बता दें कि रेलवे अपने यात्रियों को 10 लाख का बीमा कवर देता है.

2. – पोस्ट पेमेंट्स बैंक का उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी आज डाक विभाग के स्वामित्व वाले बैंकिंग सेवा भारतीय पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB)का उद्घाटन करने वाले हैं.
मीडिया को दिए इंटरव्यूह में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने बताया कि यह बैंक कई माएने में अन्य बैंकों से अलग है. उन्होंने बताया कि ये देश का पहला ऐसा बैंक है जिसकी सेवा आप घर बैठे ले सकते हैं.
वहीं अकाउंट में जमा पैसे पर दिए जाने ब्याज के मामले में भी यह अन्य बैंकों से काफी आगे है. अन्य बैंक जहां सेविंग अकाउंट पर 4 फीसदी के आसपास ब्याज देते हैं, वहीं डाक विभाग का पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट पर 5.5 फीसदी ब्याज देगा.
खास बात है कि इस बैंकिग सिस्टम में भारत सरकार की 100 फीसदी हिस्सेदारी है. यह सेवा आज से 650 शाखाओं और 3,250 ऐक्सेस पॉइंट्स पर शुरू कर दी जाएगी.
इससे देशभर में पोस्ट ऑफिस में कार्यरत 11000 पोस्टमैन जुड़ेंगे. साथ ही मौजूदा 17 करोड़ पोस्टल सेविंग अकाउंट को भी इस नई प्रणाली से लिंक कर दिया जाएगा.
पढ़ें – देश की अर्थव्यवस्था पर छाया मोदी सरकार का जलवा, पहली तिमाही में GDP हुई 8.2 %

कार बाइक लेने पर इंश्योरेंस पॉलिसी में हुआ बदलाव
अगर आप 1 सितंबर से नई कार और दोपहिया वाहन खरीदने जा रहे हैं तो अब आपको अपफ्रंट इंश्योरेंस कवर लेना होगा. ऐसा होने के बाद अब आपको गाड़ी खरीदना महंगा हो जाएगा.
बता दें कि 1 सितंबर से नई कार के लिए 3 साल और दोपहिया वाहन खरीदने के लिए 5 साल का अपफ्रंट इंश्योरेंस कवर खरीदना होगा.
इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा क्योंकी एक साथ इतने सालों का प्रीमियम पेमेंट करने से नई गाड़ी की शुरुआती कीमत बढ़ जाएगी.
हालांकी इसका एक फायेदा यह भी है कि आपको अब सालाना इंश्योरेंस रीन्यूअल कराने का झंजट खत्म हो जाएगा.

पढ़ें – UIDAI ने सुरक्षा के लिए बनाई तीसरी आंख, आधार में फेशियल रिकॉग्निशन को किया अनिवार्य
UIDAI का प्रेस रेकग्रिशन
1 सितंबर से ही UIDAI ने भी अपने फेस रेकग्निशन प्रणाली को अनिवार्य रूप से लागू कर दिया है. इसकी शुरूआत सबसे पहले टेलिकॉम सेक्टर से करी जाएगी.
इसके लिए सरकार ने टेलिकॉम प्रोवाइडर्स को अल्टिमेटम भी दिया गया है कि 15 सितंबर, 2018 तक वह कम से कम अपने कुल मासिक ट्रांजैक्शन का 10 फीसदी ऑथेंटिफिकेशन फेशियल रिकग्नीशन के जरिए करना शुरू करें.

The post 1 सिंतबर से देश में हुए ये 4 बड़े बदलाव,आपकी जेब पर पड़ रहा सीधा असर appeared first on HumanJunction.

Share the post

1 सिंतबर से देश में हुए ये 4 बड़े बदलाव,आपकी जेब पर पड़ रहा सीधा असर

×

Subscribe to Positive News India | Hindi Positive News | हिंदी समाचार | Humanjunction

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×