Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Asian Games : हेप्टाथलॉन में भारत को गोल्ड दिलाने वाली स्वप्ना बर्मन बनीं पहली भारतीय महिला

Asian Games 2018 Swapna Barman Won Gold : स्वप्ना ने कुल 7 इवेंट्स के बाद इस सोने के तमगे पर कब्जा किया है.

Asian Games 2018 Swapna Barman Won Gold : आज एशियन गेम्स का 11 वां दिन भारतीयों के लिए काफी अच्छा रहा ,आज भारत ने एक साथ 2 स्वर्ण पदक जीता.

अरपिंदर सिंह ने जहां ट्रिपल छलांग में देश का पहला गोल्ड दिलाया वहीं उसेक कुछ ही देर बाद स्वप्ना बर्मन ने हेप्टाथलान इवेंट में भारत की झोली में दूसरा गोल्ड डाल दिया.
बता दें कि बर्मन ने 6026 अंको के साथ कुल 7 इवेंट्स के बाद इस सोने के तमगे पर कब्जा किया है.

http://

ऐसा था स्वप्ना का 7 इवेंट का प्रदर्शन
अपने पहले इवेंट में स्वपन्ना ने 100 मीटर हीट-2 में 981 अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया था. दूसरे इवेंट में ऊंची कूद में 1003 अंकों के साथ पहले स्थान पर आई.
तीसरे इवेंट गोला फेंक में वो 707 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं.चौथे इवेंट में 200 मीटर की रेस में उन्होंने हीट-2 में 790 अंक लिए.
फिर पांचवे इवेंट में वो लंबी कूद में 865 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. वहीं छठें इवेंट में भालाफेंक में उन्होंने 872 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया. और आखिर में सातवें इवेंट में उन्होंने 800 मीटर रेस में 808 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहीं.
इसी तरह सभी 7 इवेंट में अपने प्रदशर्न के बाद उन्होंने देश को 11 वां गोल्ड मेडल दिलाया. बता दें कि एशियन गेम्स के इतिहास में हेप्टाथलॉन का स्वर्ण पदक जीतने वाली स्वप्ना पहली भारतीय महिला बन गई हैं.
दुती चंद ने जीता रजत
बता दें कि अपरिंदर के अलावा आज एशियन गेम्स के 11वें दिन भारतीय स्प्रिंट क्वीन दुती चंद ने अपना दूसरा पदक जीता. उन्होंने आज 200 मीटर की रेस में सिल्वर मेडल जीता, ज्ञात हो दुती 100 मीटर की रेस में भी रजत जीत चुकी हैं.
पढ़ें – Asian Games : ट्रिपल जंप में अरपिंदर सिंह ने जीता गोल्ड , टेबल टेनिस और दौड़ में भी मिला मेडल
टेबल टेनिस में भारत ने जीता कांस्य
भारत ने टेबल टेनिस में भी आज मेडल जीता है, मिक्स्ड डबल्स के हुए मुकाबले में मणिका बत्रा और शरत कमल ने कांस्य पदक अपने नाम किया.
बता दें कि दोनों जोड़ी सेमीफाइनल में चीनी जोड़ी से मैच हार बैठे और उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा.

The post Asian Games : हेप्टाथलॉन में भारत को गोल्ड दिलाने वाली स्वप्ना बर्मन बनीं पहली भारतीय महिला appeared first on HumanJunction.

Share the post

Asian Games : हेप्टाथलॉन में भारत को गोल्ड दिलाने वाली स्वप्ना बर्मन बनीं पहली भारतीय महिला

×

Subscribe to Positive News India | Hindi Positive News | हिंदी समाचार | Humanjunction

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×