Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

जानिए अपने आज के मन की बात में पीएम मोदी ने देशवासियों से क्या कुछ कहा

PM Modi 47th Mann Ki Baat  Edition : केरल बाढ़ से लेकर तीन तलाक,फिट इंडिया और अटल जी के विषय पर बोले पीएम 

PM Modi 47th Mann Ki Baat  Edition : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑल इंडिया रेडियो पर प्रसारित होने वाले अपने मन की बात कार्यक्रम में एक बार फिर देश को संबोधित किया.

बता दें कि हमेशा की तरह महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम का आज 47वां संस्करण था.
प्रधानमंत्री ने अपने आज के कार्यक्रम की शुरूआत रक्षाबंधन के पर्व पर देशवासियों को बधाई देने के साथ करी.
पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरा देश रक्षाबंधन का त्योहार मना रहा है. सभी देशवासियों को इस पावन पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. यह पर्व बहन और भाई के आपसी प्रेम और विश्वास का प्रतीक माना जाता है.’
इसके बाद कई मुद्दों पर अपनी बात रखते हुए पीएम ने अपने कार्यक्रम को आगे बढ़ाया, आइए जानते हैं आज के उनकी मन की बात के कुछ विशेष बिंदू.
पढ़ें – नेता ऐप से चुन पाऐंगे अच्छे रिपोर्ट कार्ड और रेटिंग वाला राजनैतिक दल

केरल बाढ़ का किया जिक्र

प्रधानमंत्री ने केरल में आई बाढ़ का जिक्र करते हुए कहा कि  इस राज्य में भीषण बाढ़ ने जन जीवन को बूरी तरह प्रभावित किया है.
लेकिन आज इन कठिन परिस्थितियों में पूरा देश केरल के साथ खड़ा है और हमारी संवेदनाएँ उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपनों को गँवाया है.
उन्होंने कहा कि इसकी आपदा में किसी के भी जीवन की जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई तो नहीं हो सकती लेकिन मैं शोक-संतप्त परिवारों को विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि सवा-सौ करोड़ भारतीय दुःख की इस घड़ी में आपके साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़े हैं.
इसके अलावा पीएम ने राहत बचाव कार्य में जुटे Air force,Navy, Army, BSF, CISF और RAF के कामों की भी प्रशंसा करी.
वहीं NDRF के जवानों का खास तौर पर उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि संकट के इस क्षण में उन्होंने बहुत उत्तम काम किया.

तीन तलाक और महिला सुरक्षा पर भी बोले पीएम

प्रधानमंत्री ने महिला सुरक्षा पर बात करते हुए कहा कि कोई भी सभ्य समाज इनके खिलाफ किसी भी प्रकार के अन्याय को बर्दाश्त नहीं कर सकता.
इसलिए भारत सरकार ने संसद में आपराधिक कानून संशोधन विधेयक को पास कर कठोरतम सज़ा का प्रावधान किया है.
इस बारे में उन्होंने मध्यप्रदेश और राजस्थान में नाबालिग से होने वाले दुष्कर्म के आरोपी को कम दिनों में ही फांसी की सजा सुनाए जाने को अच्छा प्रयास बताते हुए उसका उदाहरण पेश किया.
वहीं मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से बचाने वाले बिल पर भी उन्होंने अपने संबोधन में जिक्र किया. उन्होंने कहा कि यह बिल लोकसभा में पास हो गया है जबकि राज्यसभा में इसे सत्र में पास नहीं कराया जा सका.
पीएम ने कहा कि लेकिन मैं मुस्लिम महिलाओं को यह विश्वास दिलाता हूं कि पूरा देश उन्हें न्याय दिलाने के लिए खड़ा है.’
पढ़ें – इस राज्य में MSP से कम दाम पर अनाज खरीदने वाले व्यापारी को होगी 1 साल की जेल

SC/ST,OBC कमीशन पर थपथपाई पीठ 

पीएम मोदी ने इस बार की संसद सत्र में SC/ST और OBC Commission पास कराने पर अपनी सरकार को पीठ थप थपाई है.
उन्होंने कहा कि इस कमीशन से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अधिकारों को सुरक्षित किया जा सकेगा.साथ ही यह अपराधियों को अत्याचार करने से रोकेगा और दलित समुदायों में विश्वास भरेगा

अटल जी को किया याद

मन की बात में पीएम मोदी ने बताया कि इस बार कार्यक्रम में बोलने वाले विषय के लिए उनके पास सबसे ज्यादा सुझाव आया ‘हम सब के प्रिय श्रीमान् अटल बिहारी वाजपेयी पर.
इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि 16 अगस्त को जैसे ही देश और दुनिया ने अटल जी के निधन का समाचार सुना, हर कोई शोक में डूब गया था. उन्होंने कहा कि अटल जी के कार्यकाल में होने वाले महत्वपर्ण फैसले को ये देश कभी भुला नहीं सकता .

फिट इंडिया को भारत निर्माण से जोड़ा

प्रधानमंत्री ने इंडोनेशिया में चल रहे एशियन गेम्स में खिलाड़ियों द्वारा मेडल जीतने पर उन्हें बधाई दी. साथ ही देश के सभी नागरिकों से अपील करी कि वो जरूर खेलें और अपनी फिटनेस का ध्यान रखें क्योंकी स्वस्थ भारत ही संपन्न और समृद्ध भारत का निर्माण करेगा.
इसके अलावा उन्होंने 29 अगस्त को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस पर सभी खेल प्रेमियों को शुभकामनाएँ भी दी और महान खिलाड़ी श्री ध्यानचंद को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करी.
पढ़ें – वेनेज़ुएला में गहराया आर्थिक संकट, 35 लाख में भी नहीं खरीद सकते ब्रेड और चावल

संस्कृत दिवस की भी दी बधाई

मन की बात में पीएण मोदी ने संस्कृत को ऐसी भाषा बताया जिसमें तमाम शब्दों की रचना संभव है.पीएम मोदी ने कहा कि जीवन के हर क्षेत्र से जुड़ा ज्ञान का भण्डार संस्कृत भाषा और उसके साहित्य में है चाहे वह विज्ञान हो या तंत्रज्ञान हो, कृषि हो या स्वास्थ्य हो.
बता दें के आज के दिन यानि की श्रावण की पूर्णिमा के दिन देश में संस्कृत दिवस मनाया जाता है.

The post जानिए अपने आज के मन की बात में पीएम मोदी ने देशवासियों से क्या कुछ कहा appeared first on HumanJunction.

Share the post

जानिए अपने आज के मन की बात में पीएम मोदी ने देशवासियों से क्या कुछ कहा

×

Subscribe to Positive News India | Hindi Positive News | हिंदी समाचार | Humanjunction

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×