Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

ट्विटर में गड़बड़ी, कंपनी ने 33 करोड़ यूजर्स से पासवर्ड बदलने की करी अपील

Twitter Password Change : हैशिंग टेक्निक में मिला बग

Twitter Password Change : अगर आप भी माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं तो जल्दी ही अपने पासवर्ड को बदल लें

ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि खुद ट्विटर ने अपने सभी 33 करोड़ यूजर्स से पासवर्ड बदलने का आग्रह किया है.
गुरूवार को कंपनी के ऑफिशियल आधिकरिक अकाउंट से ट्वीट कर बताया कि उसके इंटरनल लॉग में एक बग पाया गया है.
हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि इसे ठीक कर दिया गया है और इस दौरान किसी के डाटा में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है.लेकिन फिर भी कंपनी ऐहतियातन अपने सभी यूजर्स से पासवर्ड बदलने का अनुरोध करती है.
ट्विटर ने बताया कि हैशिंग टेक्निक का इस्तेमाल करते समय उसके सर्वर में इस तरह की खराबी देखी जा रही थी.

http://

बता दें कि इसी टेक्निक का इस्तेमाल के लिए ट्विटर अपने यूजर्स से पासवर्ड मांगती है, यही वजह है कि उसने सभी यूजर्स से पासवर्ड बदलने का आग्रह किया है.
ट्विटर के ब्लॉग के अनुसार बग होने की वजह से हैशिंग प्रोसेस शुरू होने से पहले इंटरनल कंप्यूटर में पासवर्ड लिखा जा रहा था जो एक बड़ी गड़बड़ी थी और इसे ठीक कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें – Facebook Data Leak : जानें कैसे, फेसबुक हमारे निजी डाटा में सेंध लगाकर सियासी दलों को पहुंचा रहा फायदा
गौरतलब है कि फेसबुक डाटा लीक मामले के बाद सभी सोशल नेटवर्किंग साइट यूजर्स के डाटा को लेकर काफी सतर्क हो गई हैं.
हर दिन नए नए अपडेट कर ये कंपनियां यूजर्स को उनके डाटा की पूरी सुरक्षा के बारे में सुनिश्चित कराना चाहती है.
बता दें कि फेसबुक डाटा चोरी के लिए आरोपी ब्रिटिश कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका ने ट्वीटर से भी यूजर्स के ट्वीट,प्रयोगकर्ता के नाम, फोटा प्रोफाइल तस्वीर औऱ गंतव्य संबंधी डाटा खरीदे थे.
हालांकि अब कैब्रिंज एनालिटिका ने अपना सारा कामकाज बंद करने का फैसला किया है. कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि अब व्यवसाय में बने रहने की कोई संभावना नहीं है.
इस बारे में खुद इसकी पैरेंट कंपनी एससीएल ग्रुप के संस्थापक नाइजेल ओक्स ने पुष्टी कर बताया कि वो अब अपना सारा कामकाज बंद कर रहे हैं.

The post ट्विटर में गड़बड़ी, कंपनी ने 33 करोड़ यूजर्स से पासवर्ड बदलने की करी अपील appeared first on HumanJunction.

Share the post

ट्विटर में गड़बड़ी, कंपनी ने 33 करोड़ यूजर्स से पासवर्ड बदलने की करी अपील

×

Subscribe to Positive News India | Hindi Positive News | हिंदी समाचार | Humanjunction

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×