Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

16 साल से कम उम्र के बच्चे अब नहीं चला सकेंगे व्हाट्सऐप, क्या भारत में भी लागू होंगे नियम ?

Whatsapp Privacy Updateइन बदलावों के साथ यूजर्स को डाटा डाउनलोड करने की भी मिली सुविधा

Whatsapp Privacy Update : अपने यूजर्स के डाटा लीक कराने का आरोप झेल रही फेसबुक ने अपने स्वामित्व वाली व्हाट्सऐप के प्राइवेसी नियमों में भी कई बड़े बदलाव करने का फैसला लिया है.

दरअसल व्हाट्सएप ने एक नोटीस जारी कर बताया है कि अब वो 16 साल से कम उम्र के यूजर्स के लिए ऐप का इस्तेमाल बैन करने जा रहा है.
बता दें कि कंपनी के ऐसा करने के पीछे की बड़ी वजह यूरोप मे अगले महीने जनरल डाटा प्रोटेक्शन रेग्यूलेशन (GDPR) होना माना जा रहा है.
य़ह भी पढ़ें – गूगल ने भारत में लॉन्च किया जॉब सर्च फीचर, नौकरी ढूंढने वालों को मिलेगी मदद
इन बदलावों के साथ दिखेगा बच्चों को व्हाट्सऐप
गौरतलब है कि जब आने वाले समय में यूरोप में व्हॉट्सऐप लॉग इन किया जाएगा तो नए नियम और शर्तों को मानने के लिए उन्हें उम्र कन्फर्म करनी होगी. ताकि 13 से 15 साल के बच्चे पर अपनी निजी जानकारी शेयर करने से पहले अपने पेरेंट्स की अनुमति लें.
और अगर किसी कारण वश उनके पैरेंटस इसकी अनुमति नहीं देते हैं तो उन्हें इसका अलग वर्जन दिखाई देगा जो उनके डाटा पर आधारित नहीं होगा.
वहीं अपने  भारतीय यूजर्स को बता दें कि इस तरह का कोई भी फैसला अभी नागू नहीं होने जा रहा, लेकिन डाटालीक मामाले में फेसबुक की कार्यवाही को देखते हुए इसके जल्द ही यहां भी किसी तरह के बदलाव किए जाने की आशंका हैं.
यह भी पढ़ें – स्मार्टफोन की मेमोरी को इन सेटिंग से खाली कर बढ़ाएं उसकी स्पीड
यूजर्स कर सकेंगे डाटा डाउनलोड
आपको बता दें कि GDPR लागू होने से पहले व्हाट्स ऐप अपने यूजर्स को डाटा डाउनलोड करने की सुविधा दे रहा है.
इसके लिए यूजर्स को सेटिंग्स के अकाउंट में जाकर ‘ रिकवेस्ट अकाउंट इन्फो’ पर टैप करना होगा जिसके बाद वो संबंधित रिपोर्ट डाउनलोड कर सकेगें.
वहीं फेसबुक और इंस्टाग्राम में डाटा डाउनलोड करने का फीचर पहले से ही लाइव हो चुका है. इस फीचर के आने के बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम के यूजर्स अब अपना वह डाटा डाउनलोड कर सकते हैं जो कंपनी स्टोर कर रही है.
इस बारे में कंपनी ने अपने नोटिस में बताया कि वो यूजर्स का वही डाटा लेती है जो सर्विस के लिए जरूरी हो.कंपनी मैसेज और शेयर किए गए फाइल को स्टोर नहीं करती है.

The post 16 साल से कम उम्र के बच्चे अब नहीं चला सकेंगे व्हाट्सऐप, क्या भारत में भी लागू होंगे नियम ? appeared first on HumanJunction.

Share the post

16 साल से कम उम्र के बच्चे अब नहीं चला सकेंगे व्हाट्सऐप, क्या भारत में भी लागू होंगे नियम ?

×

Subscribe to Positive News India | Hindi Positive News | हिंदी समाचार | Humanjunction

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×