Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

CBSE स्कूलों में रोजाना एक पीरियड खेल के लिए होगा अनिवार्य

CBSE Sports Period Mandatory : खेल गतिविधि के अनुसार मिलेगा छात्रों को ग्रेड

CBSE Sports Period Mandatory : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) ने छात्रों के अंदर बैठे रहने की आदत को दूर करने के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए है.

दरअसल सीबीएसई ने सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों को निर्देश दिया है कि वो अनिवार्य रूप से रोजाना एक पीरियड बच्चों के खेल के लिए रखे.
इसके पीछे का मुख्य मकसद बच्चों के बैठे रहने की आदत में बदलाव लाना और शारीरिक सक्रियता बनाए रखना है.
बता दें कि बोर्ड ने करीब 150 पन्नों की एक नियमवाली तैयारी करी है जिसमें 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए खेल संबंधी दिशानिर्देश और उनके क्रियान्वयन का विवरण दिया है.
यह भी पढ़ें – Good Earning Crash Course : इन 6 शॉर्ट टर्म क्रैश कोर्स से बनाएं मोटी कमाई वाला करियर
खेल गतिविधि के अनुसार मिलेगा ग्रेड
इस नए निएम के अनुसार स्कूलों में अब हर दिन एक पीरियड खेल के लिए रखना अनिवार्य हो गया है.
इस पीरियड में बच्चों को खेल के मैदान में जाना होगा और वहां जाकर उन्हें शारीरिक गतिविधियां करनी होगी जिसके आधार पर उन्हें ग्रेड दिए जाएंगे.
इस बारे में सीबीएसई के एक अधिकार ने पीटीआई को दिए इंटरव्यूह में बताया कि स्वास्थ्य अक्सर शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक, सामाजिक और आध्यात्मिक तंदुरुस्ती की अवस्था का प्रतीक होता है.
उन्होंने बताया कि इसी बारे में गंभीरता से विचार करते हुए बोर्ड ने नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं में स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा को मुख्यधारा में लाने का निर्णय लिया है, जिससे छात्रों की बैठे रहने की जीवन शैली में बदलाव आए और उनकी शारीरिक सक्रियता बनी रहे.

The post CBSE स्कूलों में रोजाना एक पीरियड खेल के लिए होगा अनिवार्य appeared first on HumanJunction.

Share the post

CBSE स्कूलों में रोजाना एक पीरियड खेल के लिए होगा अनिवार्य

×

Subscribe to Positive News India | Hindi Positive News | हिंदी समाचार | Humanjunction

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×